Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज सरकार का बड़ा तोहफा! तीन गुना बढ़ाया मानदेय, मिलेंगे 1 लाख रुपए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1776203

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज सरकार का बड़ा तोहफा! तीन गुना बढ़ाया मानदेय, मिलेंगे 1 लाख रुपए

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्षों, उप सरपंच और पंच को बड़ा तोहफा दिया है. इसके अलावा आज की कैबिनेट मीटिंग में  8 नए कॉलेज को स्वकृति समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है.

 

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज सरकार का बड़ा तोहफा! तीन गुना बढ़ाया मानदेय, मिलेंगे 1 लाख रुपए

CM Shivraj Cabinet Meeting Decisions: CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट मीटिंग हुई. इस मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. बैठक में जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उप सरपंच और पंच के मानदेय को तीन गुना बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है. इसके अलावा उनके वाहन भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा मध्यप्रदेश क्षमता निर्माण नीति 2023 का अनुमोदन किया गया. साथ ही प्रदेश में 8 नए कॉलेज के प्रस्ताव को स्वकृती दे दी गई है. 

1 लाख रुपए तक मिलेंगे 
राज्य सरकार की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उप सरपंच और पंच के मानदेय में करीब 3 गुना वृद्धि के बाद  जिला पंचायत अध्यक्ष को 54 हजार 100 रुपए प्रति महीने की जगह एक लाख मानदेय वाहन भत्ता के साथ हर महीने मिलेगा. इसके अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष को अब 18 हजार 500 रुपए की जगह 42 हजार रुपए, जनपद पंचायत अध्यक्ष को 19 हजार 500 रुपए, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष को  13 हजार 500 रुपए, सरपंच को 4 हजार 250 रुपए और उप सरपंच और पंच को 1800 रुपए हर महीने मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें- भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, जानिए क्या है ESMA जो स्वास्थ्य कर्मचारियों पर किया गया लागू

कैबिनेट के अन्य फैसले
- मध्य प्रदेश में 8 नए कॉलेज खुलेंगे, इनमें 2 कॉलेज में नई फैकल्टी, 3 कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स शुरू किए जाएंगे. इसके लिए 489 नए पद स्वीकृत किए गए. 
- दो करोड़ रुपए से कम कलेक्शन वाले टोल प्लाजा पर महिला स्व सहायता समूह टैक्स वसूलेंगी.
- जिला पंचायत अध्यक्ष , जनपद पंचायत अध्यक्ष और सरपंच के मानदेय और वाहन भत्ता बढ़ाने को भी कैबिनेट ने स्वीकृति दी.
- मध्य प्रदेश क्षमता निर्माण नीति 2023 का अनुमोदन किया गया. 
- ग्राम रोजगार सहायक के मानदेय में वृद्धि पर अतिरिक्त व्यय राशि 274.95 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई. 

Trending news