CM शिवराज ने सुनाई संघर्ष की दास्तान, बोले-छोटा था तो साइकिल से पार्टी के पोस्टर बांटता था
Advertisement

CM शिवराज ने सुनाई संघर्ष की दास्तान, बोले-छोटा था तो साइकिल से पार्टी के पोस्टर बांटता था

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि तुम्हीं में से कोई मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनेगा. 

CM शिवराज ने सुनाई संघर्ष की दास्तान, बोले-छोटा था तो साइकिल से पार्टी के पोस्टर बांटता था

आकाश द्विवेदी/भोपालः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज भाजपा कार्यालय में उनके जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी शिरकत की. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में भाजपा और अन्य पार्टियों के बीच का अंतर बता दिया. 

क्या बोले सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ये बीजेपी ही है, जहां मजदूरी करने वाला और चाय बेचने वाला मुख्यमंत्री बनता है. अटल जी शिक्षक के बेटे थे और मोदी जी ने चाय बेची है. मैंने गली-गली साइकिल चलाकर पोस्टर बांटे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी, इसके बाद इनके बेटों का नाम आएगा लेकिन बीजेपी में कोई भी कुछ भी बन सकता है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि तुम्हीं में से कोई मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनेगा. 

इससे पहले एक अन्य कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सरकारें भले ही दूसरी रही हो लेकिन देश पर जब भी संकट आया, तब तत्कालीन सत्ता ने अटल जी पर विश्वास किया. अटल जी के बिना संसद सूनी लगती है. मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला. जब अटल जी संसद में खड़े होते थे तो पिन ड्रॉप साइलेंस होता था. भाजपा के विपक्षी भी उनकी सराहना करते थे. 

Trending news