कर्नाटक रिजल्ट के बाद एक ही मंच पर नजर आएंगे CM शिवराज-कमलनाथ! जानें किसने किया ये कमाल?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1695013

कर्नाटक रिजल्ट के बाद एक ही मंच पर नजर आएंगे CM शिवराज-कमलनाथ! जानें किसने किया ये कमाल?

Jat Mahakumbh: भोपाल के दशहरा मैदान में आज से जाट महाकुंभ का आयोजन शुरू हो रहा है. इस महाकुंभ में बड़े नेता, कई खिलाड़ी और लाखों की संख्या में समाज से जुड़े लोग शामिल होंगे. वहीं, CM शिवराज और कमलनाथ  के इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं.

कर्नाटक रिजल्ट के बाद एक ही मंच पर नजर आएंगे CM शिवराज-कमलनाथ! जानें किसने किया ये कमाल?

प्रिया पांडे/भोपाल: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से जाट महाकुंभ (Jat Mahakumbh) का आयोजन शुरू हो रहा है. इस आयोजन में एक ही मंच पर CM शिवराज, MP PCC चीफ कमलनाथ समेत कई वरिष्ठ नेता साथ में नजर आ सकते हैं. 

दरअसल, इस कार्यक्रम में शामिल होन के लिए देश भर से जाट समाज के बडे़ नेताओं को बुलाया गया है.जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह जाट समेत कई खिलाड़ी और बड़ी संख्या में समाज के लोग इसमें शामिल होंगे.

CM शिवराज-कमलानाथ साथ आएंगे नजर?
जाट समाज ने इस आयोजन में शामिल होने के लिए CM शिवराज सिंह, MP PCC चीफ और राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल को भी आमंत्रण भेजा है. समाज अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर इस  महाकुंभ का आयोजन कर रहा है. अब माना जा रहा है कि एक ही मंच पर CM शिवराज और कमलनाथ साथ में नजर आएंगे. इसके कई अर्थ भी निकल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Mother's Day: मदर्स डे पर गूगल ने बदला डूडल, आप भी इन संदेशों से दें मां को शुभकामनाएं

जाट समाज की मांगे- 

-मध्य प्रदेश राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए
- तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस तेजादशमी पर शासकीय अवकाश घोषित करें
- केंद्र की भर्ती परीक्षाओं में जाट समाज को OBC में शामिल किया जाए
- OBC की बहाली की जाए, 27% आरक्षण लागू हो
- जाट समाज के शैक्षणिक भवन के लिए भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में भूमि आवंटित की जाए
- चुनाव के समय टिकट वितरण में जाट समाज के उम्मीदवारों को BJP से 10 टिकट दिए जाएं
- ग्वालियर स्थित महाराजा भीमसिंह राणा की छतरी एवं भीमताल को यथा स्थान पर संरक्षित किया जाए और ओंकारेश्वर में स्थित जाट धर्मशाला को भी यथास्थान पर रखा जाए
-  जाट समाज के महापुरुषों के इतिहास के साथ जो छेड़छाड़ की जा रही है उसे बंद किया जाए और इतिहासकारों की टीम बनाकर उसे सुधारा जाए
- हूण विजेता जाट सम्राट यशोधर्मन विर्क की मूर्ति भोपाल में स्थापित की जाए और मंदसौर स्थित मूर्ति के नीचे शिलालेख पर जाट सम्राट यशोधर्मन विर्क अंकित किया जाए
- जोगा जाट किले की मरम्मत कराकर उसे जाट राजा जोगा सिंह द्वारा निर्मित स्मारक ऐसा शिलालेख लिखकर वहां लगाया जाए
- जाट महापुरुषों के इतिहास को मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया जावे (चंदेरी के जाट राजा पूरणमल जिन्होंने पावर को हराया था, यशोधर्मन विर्क जिन्होंने विश्व विजेता हूणों को हराया था , गोहद नरेश महाराजा भीम सिंह राणा जिनके किले को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया गया जिनके राज्य में 360 किले और गढ़ थे

Trending news