सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, इस जिले में खोला जाएगा कृषि महाविद्यालय, जानिए किसे बताया 'ट्विटर मास्टर'?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh993292

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, इस जिले में खोला जाएगा कृषि महाविद्यालय, जानिए किसे बताया 'ट्विटर मास्टर'?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये भी कहा कि पोषण आहार बनाने का काम महिला स्वसहायता समूहों को दिया जाएगा. 

(इमेज सोर्स- ट्विटर/ शिवराज सिंह चौहान)

पीयूष शुक्ला/पन्नाः जिले में आज सीएम शिवराज ने कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान आयोजित हुए कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए पन्ना जिले को कृषि महाविद्यालय की सौगात दी. इसके साथ ही सीएम ने जिले में पेयजल व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए. 

बता दें कि पन्ना में लंबे समय से कृषि महाविद्यालय की मांग की जा रही थी. अब सीएम शिवराज ने पन्ना जिले के लोगों की इस इच्छा को पूरी करने का ऐलान किया है. सीएम ने ये भी कहा कि पन्ना में बहुत पहले एग्रीकल्चर कॉलेज (कृषि महाविद्यालय) बन जाता लेकिन यहां के एग्रीकल्चर कॉलेज को कमलनाथ ने चुरा लिया. बता दें कि कमलनाथ सरकार में छिंदवाड़ा में एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने का ऐलान हुआ था. सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्हें ट्विटर मास्टर बता दिया. 

सीएम ने गरीबों के आवासीय जमीन का पट्टा देने के निर्देश भी प्रशासनिक अधिकारियों को दिए. पन्ना में कार्यक्रम के दौरान सीएम पूरे रंग में दिखाई दिए और उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत स्थानीय भाषा में की. इसके बाद मंच से ही कामकाज में लापरवाही के लिए अधिकारियों को फटकार भी लगाई. सीएम ने साथ ही ये भी कहा कि पन्ना जिला मुख्यालय के मंदिरों को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा. मंदिरों के मार्ग में उनसे संबंधित कलाकृति और जानकारी लिखी जाएगी. बता दें कि पन्ना की पहचान एक धार्मिक नगरी के तौर पर है, जहां कई प्रसिद्ध मंदिर हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये भी कहा कि पोषण आहार बनाने का काम महिला स्वसहायता समूहों को दिया जाएगा. पन्ना में किलकिला फीडर का अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिससे पन्ना के तालाब भर सकें. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रभुराम चौधरी और ब्रजेंद्र सिंह भी मंच पर मौजूद रहे.

Trending news