MP Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद शनिवार को कांग्रेस ने बची हुई 3 सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. ग्वालियर, मुरैना और खंडवा सीट पर उम्मीदवार उतारे गए हैं. अब मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है.
Trending Photos
Lok Sabha Election: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की बची हुई 3 लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को टिकट दिया गया है. ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को मैदान में उतारा गया है, जबकि खंडवा से नरेंद्र पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है. खण्डवा से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को टिकट नहीं दिया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट। pic.twitter.com/KqrOXcjadU
— Congress (@INCIndia) April 6, 2024
कांग्रेस ने अब मध्य प्रदेश की सभी 28 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, बाकी एक सीट पर इंडिया गठबंधन के खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया, लेकिन एक दिन पहले उनका नामांकन फॉर्म रिजेक्ट हो गया. फिलहाल मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है. इधर, भाजपा पहले ही राज्य की 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है.
ग्वालियर में दिलचस्प हुआ मुकाबला
ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को टिकट दिया है. पाठक पहली बार 2018 ग्वालियर दक्षिण सीट से चुनाव में पहलीबार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को हराया था. हालांकि, 2023 में हुए विधानसभा चुनाव प्रवीण पाठक को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें पूर्व प्रतिद्वंदी नारायण सिंह कुशवाह ने हराया था. इधर, भाजपा ने ग्वालियर से पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को टिकट दिया है. इस हिसाब से दोनों ही प्रत्याशी पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. लिहाजा यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
कौन हैं नरेंद्र पटेल?
नरेंद्र पटेल को राजनीति विरासत में मिली हैं, लेकिन वे युवा अवस्था से ही कांग्रेस के लिए सक्रिय राजनीति करते आ रहे हैं. वे जिला युवक कांग्रेस में महामंत्री रहे, जिला कांग्रेस के महामंत्री का पद भी (2006-2012) उन्होंने हासिल किया, इसके अलावा वे 9 साल (2013-2021) तक सनावद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे. बता दें कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि शुरू से कांग्रेस संगठन में काफी मजबूत रही है. इधर, भाजपा ने खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल को मैदान में उतारा है.
मुरैना में मुकाबला हुआ तगड़ा
मुरैना में कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह सिकरवार को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. सत्यपाल यानी नीटू सिकरवार पहले मुरैना की सुमावली विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं. बाद में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इधर, भाजपा ने मुरैना लोकसभा सीट से पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर टिकट दिया है. मुरैना में राजपूत और सामान्य वर्ग के वोटरों की अच्छी खासी संख्या है. ऐसे में इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है.
सभी सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी