Nursing Scam: कैबिनेट मंत्री पर FIR कराने कांग्रेस का मार्च, पैदल चलकर थाने पहुंचे कई दिग्गज नेता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2341600

Nursing Scam: कैबिनेट मंत्री पर FIR कराने कांग्रेस का मार्च, पैदल चलकर थाने पहुंचे कई दिग्गज नेता

Nursing Scam News: मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले को लेकर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. आज लगातार दूसरी दिन कांग्रेस ने मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए मार्च निकाला. इस दौरान जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह जैसे कई बड़े नेता मौजूद रहे.

Nursing Scam: कैबिनेट मंत्री पर FIR कराने कांग्रेस का मार्च, पैदल चलकर थाने पहुंचे कई दिग्गज नेता

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. गुरुवार को कांग्रेस ने हल्ला बोले दिया है. कांग्रेस नेता मार्च निकालकर अशोका गार्डन चौराहा से अशोका गार्डन थाने पहुंचे. कांग्रेस नेता कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ  FIR दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के मार्च में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं.

जीतू पटवारी ने शिकायती आवेदन अशोका गार्डन थाने में देने के बाद कहा कि नर्सिंग घोटाले से 4 लाख बच्चे पीड़ित हैं. दुखी हैं. परेशान हैं. कांग्रेस नहीं लड़े तो कौन लड़ेगा. मंत्री उस वक़्त विश्वास सारंग थे. विश्वास सारंग पर FIR क्यों नहीं हुई. बच्चों के भविष्य का गला घोंटने वालो पर. दूसरी और भाजपा की भीड़ देख बोले ये भीड़ संदेश है कि हम डरेंगे नहीं और चुनौती देने आ गए. नगर वासियों सोचो विचार करो ये आपके बच्चों के भविष्य का गला घोंट रहे हैं. इनके विरुद्ध सड़क पर आओ. 

ये भी पढ़ें- सोफिया बनी भूमिका और शाजिया बनी सपना... इंदौर में 18 मुस्लिमों ने अपनाया हिंदू धर्म

नेता प्रतिपक्ष ने सारंग पर लगाए आरोप
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले- 4 दिन बाद मंत्री विश्वास सारंग का एक और नए घोटाले का खुलासा करूंगा. मंत्री विश्वास सारंग को बताया नामर्द. बोले थाने के सामने महिलाओं को आगे कर रहा थे. मंत्री विश्वास सारंग लगता है मोहन यादव पर भारी है या मोहन यादव विश्वास सारंग से डरे हुए है. ये भ्रष्टाचारी सरकार है. सभी नियुक्ति सरकार करती है. ये नर्सिंग की विश्वास सारंग ने मंत्री रहते की थी. इन्हें हटाया जाए FIR दर्ज हो इनके विरुद्ध.

ये भी पढ़ें- पटवारियों की मनमर्जी रोकने MP सरकार लेगी बड़ा फैसला, कैबिनेट मीटिंग के बीच CM मोहन ने किया बड़ा खुलासा

क्या बोले दिग्विजय सिंह
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं प्रदेश के युवा नेतृत्व को बधाई देता हूं. जिन्होंने विधानसभा में बड़े प्रभाव शाली ढंग से उठाया. ऐसे प्रश्न पूछे सरकार से जिसका वो जवाब तक नहीं दे पाए. अपने आप को युवाओं का प्रतीक कहने वाले छात्र छात्राओं के साथ अन्याय कर रहे. CBI को जांच हाईकोर्ट ने सौंपी थी. CBI में भ्रष्टचारी निकले, EOW, SIT किसी पर भरोसा नहीं कर सकते हम. 2006 से बाद कई घोटाले हुए. ये सब दिमांग आज केंद्र में मंत्री बन कर बैठे उसका है जो यहां मुख्यमंत्री था. ये सब उसी के है फण्ड देने वाले.

भोपाल से प्रमोद शर्मा और राहुल राठौर की रिपोर्ट

Trending news