कांग्रेस विधायक ने की सावरकर की तारीफ! नरोत्तम मिश्रा बोले- सभी को यहीं आना पड़ेगा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1039009

कांग्रेस विधायक ने की सावरकर की तारीफ! नरोत्तम मिश्रा बोले- सभी को यहीं आना पड़ेगा

सतीश सिकरवार का कहना है कि सावरकर महापुरुष और लोगों की आस्था के प्रतीक हैं. हमारे महापुरुषों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, उन्हें कैद रखना अच्छी बात नहीं है.

फाइल फोटो

शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ ग्वालियरः वीर सावरकर के मुद्दे पर भाजपा और इसके नेता खासे मुखर रहते हैं लेकिन ग्वालियर पूर्व सीट से कांग्रेस विधायक ने पार्टी लाइन से हटकर वीर सावरकर की जमकर तारीफ की है. इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक ने वीर सावरकर को महापुरुष बताते हुए बीते कई सालों से बंद सावरकर सरोवर का ताला भी खुलवा दिया है. जिस पर हिंदू महासभा ने कांग्रेस विधायक की खूब तारीफ की है. 

क्या है मामला
ग्वालियर के प्रमुख पर्यटन केंद्र वीर सावरकर सरोवर यानी कटोरा ताल के जीर्णोद्धार का काम कराया गया था. जीर्णोद्धार के काम के चलते इस सरोवर के गेट पर बीते 3 सालों से ताला जड़ा है. हिंदू महासभा लंबे समय से सरोवर को ताले को खुलवाने की मांग कर रही थी. अब हिंदू महासभा की मांग पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने सरोवर का ताला खुलवाया है.सतीश सिकरवार ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से विधायक हैं. 

सतीश सिकरवार का कहना है कि सावरकर महापुरुष और लोगों की आस्था के प्रतीक हैं. हमारे महापुरुषों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, उन्हें कैद रखना अच्छी बात नहीं है. सतीश सिकरवार ने प्रदेश सरकार को भी घेरा और कहा कि हिंदुत्व की दुहाई देने वाली प्रदेश सरकार का कृत्य निंदनीय है. सावरकर जी की प्रतिमा को कैद करने के हम सब खिलाफ हैं. वहीं सावरकर सरोवर का ताला खुलवाने पर हिंदू महासभा ने कांग्रेस विधायक का स्वागत कर उनकी सराहना की है. 

नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
वहीं कांग्रेस विधायक द्वारा वीडी सावरकर की तारीफ किए जाने पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज नहीं कल, पूरी कांग्रेस को यहीं आना पड़ेगा. जिन्होंने देश के लिए बलिदान किया हो, देश के लिए त्याग किया हो, तपस्या की हो, आज नहीं कल सभी को वहीं आना पड़ेगा. बाकी कांग्रेसियों को भी सबक लेना चाहिए और सुधार करना चाहिए. कल ममता बनर्जी गणेश जी के दर्शन करने चली गईं, प्रियंका गांधी गंगा में डुबकी लगा रही हैं. राहुल गांधी अपने आप को कश्मीरी पंडित कह रहे हैं. देश के अंदर बदलाव आया है, अब सबको राष्ट्रवाद को आना पड़ेगा. देश कांग्रेस का दोहरा चरित्र समझ गया है. 

Trending news