खंडवा की महिला निगमकर्मी का हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़की से एक तरफा मोहब्बत करता था. उसकी कहीं और शादी तय होने के कारण उसने ऐसा किया.
Trending Photos
खंडवा: शनिवार को हुई महिला निगम कर्मी की हत्या का राज पुलिस ने खोल दिया है. हत्या का आरोपी लड़की से एक तरफा मोहब्बत करता था. पुलिस उसे ढूंढने के लिए पुणे तक भी गई, लेकिन वह खंडवा में ही मिल गया. आरोपी कपिल शाह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. आरोपी के हाथ पर चोंट के निशान हैं. उसने वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने के प्रयास भी किए हैं.
शादी के लिए नहीं मानी को मार डाला
पूछताछ में उसने बताया 2018 में रजनी से दोस्ती हुई थी. रजनी का परिवार उसे भाई मानता था, लेकिन वह रजनी को चाहता था. उससे एकतरफा प्यार था. रिश्ते की बात पता चली तो दिल को ठेस पहुंची, चाकू लेकर खंडवा आया, शादी का कहा तो वह नहीं मानी इसलिए मार डाला.
यहां पढ़ें पूरा मामला: घर की टंकी में मिली युवती की लाश, दो दिन बाद होनी थी सगाई
तीन साल पहले हुई थी पहचान
पुलिस ने बताया कि आरोपी कपिल बुरहानपुर का रहने वाला है. उसकी और लड़की की पहचान तीन साल पहले हुई थी. उन दिनों लड़की की जॉब नहीं लगी थी और वो बुरहानपुर में कंप्यूटर पढ़ाती थी. तब कपिल उसका स्टूडेंट हुआ करता था. तब हमउम्र होने के नाते लड़की उसे एक अच्छा दोस्त मानती थी.
घर आता रहता था आरोपी
आरोपी का लड़की के घर आना जाना लगा रहता था. घटना वाले दिन वह ट्रेन से उतरकर ऑटो से रामनगर पहुंचा था. यहां से पैदल रजनी के घर गया. यहां खरगोन में रिश्ते की बात पर वह उसे धमकाने लगा कि शादी तो मुझसे ही करना पड़ेगी. इतने में विवाद बढ़ा और पूर्व से प्लान के मुताबिक रजनी को मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें: इस जिले में बड़ा राशन घोटाला, 4 साल से इस तरह चल रहा था पूरा खेल
मंगलवार को थे फेरे
रजनी मासरे खंडवा नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग में तृतीय श्रेणी कर्मचारी थी. पिता जयराम और परिवार पंधाना तहसील के गांव हेमगिर का रहने वाले हैं. रजनी का अगस्त 2021 में नगर पालिका सीधी से खंडवा ट्रांसफर हुआ था. खंडवा में रामनगर स्थित साईं मंदिर के पास किराए के माकान में रहती थी. मंगलवार को उसकी शादी खरगोन में होने वाली थी.
हत्या के बाद परिवार से मिलने पहुंचा
पुलिस के अनुसार, आरोपी कपिल शाह एमबीए कर चुका है. वह पुणे में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वो बुरहानपुर में अपने परिवार से मिलने भी नहीं आता था, लेकिन खंडवा में मर्डर के बाद डेढ़ साल में पहली बार पिता से मिलने गया. वहां से पुणे के लिए रवाना हुआ था, लेकिन खंडवा में उसे धर लिया गया.
WATCH LIVE TV