कौवे को आए गुस्से से परेशान हुए राहगीर, 70 से ज्यादा लोगों को चोंच मारकर किया घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1270100

कौवे को आए गुस्से से परेशान हुए राहगीर, 70 से ज्यादा लोगों को चोंच मारकर किया घायल

पिपरिया के झूमर कांप्लेक्स के सामने शुक्रवार को एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. यहां कई राहगीरों को कौवे के गुस्से का सामना झेलना पड़ा. जिस वजह से दुकानदारों को एक कौवे के कारण सिर पर स्टूल, कुर्सी, कपड़े की पोटली रखकर काम करने को मजबूर होना पड़ा. 

कौवे को आए गुस्से से परेशान हुए राहगीर, 70 से ज्यादा लोगों को चोंच मारकर किया घायल

पीताम्बर जोशी/नर्मदापुरम: पिपरिया के झूमर कांप्लेक्स के सामने शुक्रवार को एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. यहां कई राहगीरों को कौवे के गुस्से का सामना झेलना पड़ा. जिस वजह से दुकानदारों को एक कौवे के कारण सिर पर स्टूल, कुर्सी, कपड़े की पोटली रखकर काम करने को मजबूर होना पड़ा. क्योंकि यहां लगे पीपल के पेड़ पर रहने वाले एक कौवे को गुस्सा आ गया था. वहीं कौवे से एक चिड़िया गुस्सा थी. कौवा वहां से निकलने वाले राहगीरों को टोंच मारता तो चिड़िया कौवे को चोंच मारकर भगा देती. इस नजारे को लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया.

Monsoon Update 2022: एमपी-छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

बता दें कि यहां के दुकानदारों ने बताया कि पीपल के पेड़ के नजदीक की दुकानों और वहां से निकलने वाले राहगीरों को कौवा एकदम से चोंच से टोंच मारने लगा. तीन घंटे के दौरान कौवे ने करीब 70 से अधिक राहगीरों को टोंच मारी. कुछ लोग कौवे की टोंच सिर में लगने से घायल भी हो गए. 

कौवे का बच्चा गिर गया था
दुकानदारों ने बताया कि पीपल के पेड़ पर कौवा अपने परिवार के साथ रहता है. कौवा का एक बच्चा पेड़ से नीचे गिर गया. जिसे वहां खड़े कुछ लोगों ने एक टेबल पर बैठा दिया. लेकिन यह नजारा ऊपर बैठा कौवा देख रहा था और वह नाराज हो गया. इसके बाद कौवा लगातार पेड़ के आसपास बिल्डिंगों में बैठकर वहां से निकलने वालों को चोंच मारकर घायल करता रहा.

Gold Price Today: आज नहीं बढ़े सोने के दाम, जानिए किस भाव बिक रहा 10 ग्राम सोना

जाम की स्थिति भी हुई
राहगीर कौवे से बचने के लिए सर पर जो भी वस्तु मिलती है उससे ढक कर निकलने लगे. लोगों ने बताया कौवा काफी देर तक लोगों को निशाना बनाता रहा. इस दौरान एक चिड़िया कौवे को चोंच मारकर लोगों से दूर भगाती रही. इस दौरान कई लोग वीडियो बनाते हुए भी देखे गए. नजारा देखने के लिए सड़क के आसपास लोग खड़े थे. जिससे कई बार जाम की स्थिति भी निर्मित हुई.

Trending news