Dangerous Snake came out from school bag: दतिया में एक छात्रा के बैग से नागिन निकलने से स्कूल में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बच्ची ने बैग किताब निकालने के लिए खोला तो उसे सांप जैसा कुछ नजर आया, जिसके बाद उसने शिक्षक को जानकारी दी.
Trending Photos
Dangerous Snake: दतिया। बारिश के मौसम में कीट-पतंगों का खतरा बढ़ गया है. रोजाना कहीं न कहीं से सर्पदंश के खबरे आम हो गई हैं. मध्य प्रदेश के दतिया शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल बड़ौनी एक ऐसा मामला देखने को मिला, जहां स्कूल बैग में ही सांप नजर आ गया. हालांकि शिक्षकों ने जानकारी लगते ही सांप को बाहर फेंक दिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
शिक्षक ने चौराहे के पास ले जाकर बैग किया खाली
बताआ जा रहा है कि कक्षा 10वीं की छात्रा उमा रजक बड़ोनी हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंची थी. कक्षा शुरू हुई तो क्लास में बैठने के दौरान उसने महसूस किया कि उसके बैग में किताबों के साथ कुछ और भी है. उसने अपने शिक्षक को इस बात की जानकारी दी. शिक्षक ने भी समझदारी दिखाते हुए बैग लेकर स्कूल से दूर चौराहे के पास पहुंच गए.
King Cobra: बच्ची के स्कूल बैग से निकला किंग कोबरा, फिर बच्चों ने किया कुछ ऐसा...
नाग ने फैला लिया फन
खुले इलाके में शिक्षक ने बैग की चैन खोलकर उसे नीचे रखा और झाड़ने लगे, लेकिन उसमें से कुछ नहीं निकला. उसके बाद उन्होंने किताबें बाहर की और बैग को जोर से झटकारा. इतने में ही उसमें से एक खतरनाक सांप नीचे गिर गया और फन फैला दिया. हालांकी सांप ज्यादादेर तक वहां नहीं टिका और जल्द ही भाग गया.
ये भी पढ़ें: स्वच्छता का गंदा संदेश! शिक्षक ने उतरवाई छात्रा की मैली यूनिफॉर्म, दो घंटे अर्धनग्न बैठी रही बच्ची
शिक्षकों ने बच्चों और परिजनों से सतर्क रहने को कहा
सांप की बात सुनकर बच्चों के बीच में हड़कंप मच गया. छात्रा की किस्मत अच्छी रही कि उसने हाथ बैग के अंदर नहीं डाला था, वरना नाग उसे डस सकता था. इससे उसकी जान पर भी खतरा आ सकता था. घटना के बाद स्कूल शिक्षकों ने बच्चों और उनके परिजनों को सतर्क रहने को कहा. उन्होंने बताया कि इस सीजन में कीच कहीं भी घुस जाते हैं, इस कारण कपड़े, जीते आदी पहनने में सावधानी बरते और कोई भी समान झटकार कर उपयोग करें.