MP News: देवास सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, उत्तर प्रदेश से आया फोन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2343698

MP News: देवास सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, उत्तर प्रदेश से आया फोन

Dewas News: सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को जान से मारने की धमकी मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें उत्तर प्रदेश के कानपुर से फोन आया है. सांसद ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

MP News: देवास सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, उत्तर प्रदेश से आया फोन

Madhya Pradesh News In Hindi: देवास लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. सांसद को धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग भी सक्रिय हो गया. बताया जा रहा है कि सांसद महेंद्र सोलंकी को उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक नंबर से कॉल आया था. हालांकि, पुलिस इस पर कुछ साफ तौर पर नहीं कह रही है. अब सांसद ने कहा है कि वह एसपी संपत उपाध्याय से मामले की शिकायत करेंगे.

धमकी मिलने के बाद पुलिस विभाग एक्टिव
सांसद को धमकी मिलने की सूचना के बाद अब पुलिस विभाग भी सक्रिय हो गया है. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि कॉल उत्तर प्रदेश के कानपुर से आई है. फिलहाल पुलिस नंबर को ट्रेस करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें: Indore News: पानी फेंकने से बात हुई शुरू, चाकू घोंपकर खत्म, हत्या से फैली सनसनी, जानिए क्या है मामला?

 

सांसद को उत्तर प्रदेश से आया फोन
सांसद महेंद्र सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब मैं तिलक नगर स्थित अपने घर पर पढ़ाई कर रहा था, तभी मेरे पास एक फोन आया. उस व्यक्ति ने मुझसे मेरा नाम पूछा और कहा कि तुम बहुत राष्ट्रवादी और हिंदुत्ववादी वीडियो बना रहे हो. जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने कहा कि मैं अपने 3 लोगों को तुम्हें मारने के लिए भेजूंगा. मैं खुद तुम्हें मार दूंगा. मैंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. जब मैंने पुलिस अधीक्षक से बात की तो यह नंबर कानपुर का बताया गया, जो अब बंद हो चुका है.

यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का मन है? MP में आइए! हेरिटेज ट्रेन में मिलेगा वही मजा, यहां से बुक करें टिकट

 

कौन हैं सांसद महेंद्र सोलंकी
बता दें कि सांसद महेंद्र सोलंकी दूसरी बार देवास-शाजापुर के सांसद बने हैं. वे अपनी सनातनी और हिंदू छवि के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने जज की नौकरी छोड़कर दूसरी बार भाजपा के टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. ​​फिलहाल पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

रिपोर्ट-अमित श्रीवास्तव

Trending news