MP CM Dr. Mohan yadav: डॉ. मोहन यादव होंगे MP के नए मुख्यमंत्री, 2 डिप्टी CM के नाम का ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2005439

MP CM Dr. Mohan yadav: डॉ. मोहन यादव होंगे MP के नए मुख्यमंत्री, 2 डिप्टी CM के नाम का ऐलान

MP CM Mohan Yadav: BJP ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी है. विधानसभा चुनाव 2023 में उज्जैन दक्षिण से चुनाव जीते डॉ. मोहन यादव को MP के CM पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया गया है.
 

MP CM Dr. Mohan yadav: डॉ. मोहन यादव होंगे MP के नए मुख्यमंत्री, 2 डिप्टी CM के नाम का ऐलान

MP New CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. BJP ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए डॉ. मोहन यादव के नाम को फाइनल किया है. MP में यादव समाज से दूसरी बार कोई मुख्यमंत्री बना है.  मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के साथ-साथ प्रदेश के दो उपमुख्यमंत्री के नामों का भी ऐलान किया गया है.  जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी CM बनाया गया है, जबकि नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मोहन यादव होंगे MP के नए CM
डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. MP विधानसभा चुनाव 2023 में उन्होंने उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस के चेतन प्रेमनारायण यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत हासिल की है. वे 2013 में पहली बार विधायक बने थे. जबकि 2018 में दूसरी बार विधायक चुने गए थे. इस बार वो तीसरी बार चुनाव जीते. इससे पहले वो शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे. उन्होंने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत की थी.

MP में यादव समाज से दूसरे CM
मोहन यादव OBC वर्ग से आते हैं और यादव समाज का बड़ा चेहरा हैं. मध्य प्रदेश में दूसरी बार यादव समाज से कोई मुख्यमंत्री बना है. डॉ. मोहन यादव से पहले बाबू लाल गौर भी यादव समाज से आने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.  

MP में दो डिप्टी CM
मध्य प्रदेश में CM का नाम सस्पेंस खत्म होने के साथ-साथ दो डिप्टी CM के नाम का भी ऐलान किया गया है. SC समुदाय से आने वाले जगदीश देवड़ा और ब्राह्मण वर्ग के राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी CM बनाया गया है. जगदीश देवड़ा इस विधानसभा चुनाव में मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे. वहीं, ब्राह्मण वर्ग के राजेंद्र शुक्ला इस बार रीवा विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने हैं.

MP में BJP की प्रचंड जीत
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में BJP ने भारी जीत हासिल की है. राज्य की 230 में से 163 सीट पर BJP ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस को 66 और भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट मिली है. इस बार BJP का वोट प्रतिशत बढ़ा है. 

MP मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम थे शामिल
2023 विधानसभा चुनाव में BJP की प्रचंड जीत के बाद कई बड़े चेहरों के नाम मुख्यमंत्री की रेस में शामिल थे. CM शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव, वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम इस रेस में थे.

 

Trending news