बिजली कंपनियां, बिजली दर बढ़ाने की मांग कर रही हैं. इसको लेकर बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर की है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश की जनता को महंगी बिजली का करंट लग सकता है. दरअसल बिजली कंपनियां, बिजली दर बढ़ाने की मांग कर रही हैं. इसको लेकर बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर की है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि खर्चे के आधार पर बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग में बिजली दर बढ़ाने की मांग की है. खर्चो के आधार पर विद्युत नियामक बोर्ड जो फैसला लेगा सरकार उसको लागू करेगी.
बता दें कि बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग से 8.7 फीसदी बिजली दर बढ़ाने की मांग की है. हालांकि कंपनी के इस प्रस्ताव पर आम लोगों ने आपत्ति दर्ज की है.
ये भी पढ़ेंः इंदौर में रजिस्ट्री कराना होगा महंगा! 575 लोकेशन पर इतने फीसदी होगी बढ़ोत्तरी
महंगे दामों पर हो रही बिजली की खरीद
महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता का कहना है कि मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ की तुलना में 35 फीसदी महंगे दामों पर बिजली खरीद रहा है. जिसकी वजह से बिजली कंपनियों को 39 सौ करोड़ रूपए का घाटा हुआ है, जिसके लिए विद्युत कंपनियां खुद जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ेंः 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को करना होगी इंटर्नशिप, नामी कंपनियों और बिजनेसमेन से जुड़ने का सुनहरा मौका
WATCH LIVE TV