Bhojshala में पांचवें दिन का सर्वे खत्म, मंगलवार को हिंदू पक्ष ने की पूजा, जानें फुल अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2175223

Bhojshala में पांचवें दिन का सर्वे खत्म, मंगलवार को हिंदू पक्ष ने की पूजा, जानें फुल अपडेट

Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में मंगलवार को ASI की टीम ने पांचवे दिन सर्वे किया. इस दौरान टीम ने भोजशाला के पांचवे दिन बाहरी क्षेत्र में खुदाई की. साथ ही हिंदू पक्ष ने यहां पूजा-अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. 

Bhojshala में पांचवें दिन का सर्वे खत्म, मंगलवार को हिंदू पक्ष ने की पूजा, जानें फुल अपडेट

Dhar Bhojshala Survey: धार भोजशाला में मंगलवार को ASI सर्वे का पांचवा दिन रहा. 5वें दिन टीम ने करीब 10 घंटे तक सर्वे किया. आज भी भोजशाला में खुदाई,  फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी हुई. ASI सर्वे के दौरान भोजशाला में हिंदू पक्ष के लोगों ने पूजा-अर्चना भी की. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया. 

करीब 10 घंटे चला सर्वे
मंगलवार को भोजशाला में करीब 10 घंटे तक ASI का सर्वे चला. टीम सुबह 7 बजे पहुंची और शाम करीब 5 बजे तक सर्वे किया. पांचवें दिन ASI ने भोजशाला के बाहरी क्षेत्र में सर्वे किया. इस दौरान  भोजशाला में खुदाई,  फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी हुए.  

सर्वे के बाद होगी भोजशाला की मुक्ति
पांचवें दिन का सर्वे खत्म होने के बाद हिंदू समुदाय की ओर से पक्षकार गोपाल शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से देश के विभिन्न मंदिर कोर्ट के आदेश पर सर्वे के बाद मुक्त हुए हैं. वैसे ही धार की भोजशाला भी इस सर्वे के बाद मुक्त होगी. 

भोजशाला में हुई पूजा-अर्चना
भोजशाला मे हर मंगलवार को हिंदू पक्ष के लोग पूजा-अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. MP हाईकोर्ट  की इंदौर बेंच की अनुमित के अनुसार आज ASI सर्वे के दौरान भोजशाला पूजा-अर्चना के लिए खुला रहा. ऐसे में हिंदू पक्ष के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे.  भोज उत्सव समिति के पदाधिकारियों के साथ लोगों ने गर्भगृह में मां वाग्देवी का चित्र रखकर चावल और फूल चढ़ाते हुए पूजा-अर्चना की. इसके अलावा सुबह भोजशाला में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया. 

अब तक सर्वे में क्या-क्या हुआ
- भोजशाला को अंदर और बाहर से नापा गया यानी उसकी लंबाई और चौड़ाई का मेजरमेंट मिलाया गया 
- भोजशाला के अंदर बाहर से मिट्टी के सैंपल लिए गए
- खुदाई करके निकाले गए पत्थरों के सैंपल लिए गए, जिससे भोजशाला की उम्र पता की जा सके 
- भोजशाला के अंदर मौजूद पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों को रिकॉर्ड किया और उनके सबूत लिए 
- भोजशाला के बाहरी हिस्से में अबतक 3 पांच से 6 फीट तक के गड्डे खोदे गए हैं, जिससे मिट्टी और पत्थर निकाले गए
- सोमवार को चौथे दिन के सर्वे के दौरान भोजशाला के बाहर कमाल मौला मज्जिद तक मार्किंग की गई 
- मंगलवार को टीम ने बाहरी क्षेत्र में सर्वे किया. इस दौरान भोजशाला में हिंदू पक्ष के लोगों ने पूजा-अर्चना भी की

ये भी पढ़ें- धार भोजशाला में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित, जानें क्या है विवाद?

6 सप्ताह में रिपोर्ट करनी है पेश
भोजशाला में हाईकोर्ट के आदेश के बाद ASI का सर्वे शुरू हुआ है, जिसकी रिपोर्ट 6 सप्ताह में कोर्ट को देनी है. सर्वे दोनों पक्षों की मौजूदगी में हो रहा है. बता दें कि भोजशाला में सरस्वती मंदिया या मस्जिद को लेकर ASI का सर्वे हो रहा है.

इनपुट- धार से कमल सोलंकी की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

ये भी पढ़ें- MP News: महाकौशल में कांग्रेस को फिर लगने वाला है बड़ा झटका ? BJP MLA की पोस्ट से मिले संकेत

Trending news