MP News: विधानसभा का पहला सत्र आज से, कमलनाथ ने ली छुट्टी, कांग्रेस पर टिकी रहेंगी नजरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2015782

MP News: विधानसभा का पहला सत्र आज से, कमलनाथ ने ली छुट्टी, कांग्रेस पर टिकी रहेंगी नजरें

मध्यपदेश की 16वीं विधानसभा सत्र 18 से 21 दिसंबर तक होगा. विधानसभा में 18 से 19 दिसंबर को पहले दिन विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा.

MP News: विधानसभा का पहला सत्र आज से, कमलनाथ ने ली छुट्टी, कांग्रेस पर टिकी रहेंगी नजरें

MP Assembly Session 2023: मध्यपदेश की 16वीं विधानसभा सत्र 18 से 21 दिसंबर तक होगा. विधानसभा में 18 से 19 दिसंबर को पहले दिन विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा. वहीं बड़ी खबर ये है कि 16वें विधानसभा के पहले सत्र में  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अनुपस्थित रहेंगे. उन्होंने इस सत्र में अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है.

प्रोटेम स्पीकर ने स्वीकार किया आवेदन
विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव कमलनाथ के अनुपस्थित रहने के आवेदन को स्वीकार कर लिया है. विदेश प्रवास पर होने के चलते वे विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाएंगे. उन्हें इसके लिए अनुमति प्रदान की गई है. यानी अब कमलनाथ को बाद में अलग से शपथ दिलवाई जाएगी. 

एक साथ जाएंगे सारे विधायक
वहीं आज सुबह 10:00 बजे पीसीसी से एक साथ विधानसभा के लिए कांग्रेस विधायक निकलेंगे. नए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ कांग्रेस विधायक एक साथ विधानसभा के लिए रवाना होंगे. नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष दोनो विधानसभा में विधायको के साथ जाएंगे.

सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1000 जवान
लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक का असर मध्यप्रदेश विधानसभा पर भी साफ देखा जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि 16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र है. त्रिस्तरीय सुरक्षा में करीब 1000 जवान तैनात किए गए हैं. कई नए विधायक पहुंचेंगे. आने वाले सभी लोगों की किस प्रकार से जांच करनी है?  ये सारी चीजें सुरक्षाबलों को बताई गई हैं.  दर्शक दीर्घा में जाने वाले पास धारकों की विशेष जांच भी की जाएगी. STF और एमपी पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

कांग्रेस उठाएगी कई मुद्दे
अब ये तो सभी जानते हैं कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह हार मिली है. बीजेपी के 166 विधायकों के सामने विधानसभा में कांग्रेस के सिर्फ 63 विधायक ही हैं. ऐसे में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के सामने मजबूती से अपनी बात रखना एक बड़ी चुनौती होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसान, युवा, रोजगार, व्यापमं और परीक्षा में गड़बड़ी के मामलों को उठाएगी.

Trending news