गिरिराज सिंह ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 से भी ज्यादा सीटों से जीत हासिल करेगी.
Trending Photos
नई दिल्लीः भाजपा के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले गिरिराज सिंह रविवार को जबलपुर के दौरे पर आए. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिन्ना-औरंगजेब की राह पर चलने वालों की खैर नहीं है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि प्रियंका गांधी भले ही घर-घर घूमें या दर-दर, कोई फायदा नहीं होगा.
क्या बोले गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 से भी ज्यादा सीटों से जीत हासिल करेगी. गिरिराज सिंह बोले कि 2007 में मायावती आईं और उन्होंने कहा कि वह 100 सीटें मुसलमानों को देंगी. 2012 में नए चेहरे के रूप में सपा ने अखिलेश यादव को उतारा लेकिन वही तुष्टिकरण, वहीं गुंडागर्दी, डकैती का राज चला. योगी के 5 सालों में आज ना जिन्ना की राह पर चलने वालों की खैर है, ना औरंगजेब की राह पर चलने वालों की खैर है. ना गुंडागर्दी और ना आतंकवाद मचाने वालों की खैर है. यूपी की जनता को शांति और अमन-चैन चाहिए, वो योगी ने स्थापित कर दी है.
BJP नेता का बघेल सरकार पर बड़ा आरोप, पाकिस्तान की संस्था को छ्त्तीसगढ़ में जमीन दे रही सरकार
प्रियंका गांधी पर कही ये बात
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और यूपी में प्रियंका गांधी के प्रचार पर बोले कि अमेठी में जो खानदानी सीट थी, वहां जिला कलेक्टर का ऑफिस तक नहीं खुल पाया. ये स्मृति ईरानी ने कराया है. अब ये (प्रियंका गांधी) घर-घर घूमें या दर-दर घूमें, जनता का विश्वास योगी और मोदी पर है.
MP पंचायत चुनाव: ओबीसी आरक्षण को लेकर SC में सुनवाई आज, केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने लगाई याचिका
केंद्रीय एजेंसियों के छापे को लेकर हो रही राजनीति पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इसका चुनाव से क्या लेना-देना. जो अपराध करेगा, वो पकड़ा जाएगा. गिरिराज सिंह ने जबलपुर में ग्रीन बैंबू नर्सरी का भी दौरा किया और किसानों के इस प्रयास की सराहना की. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी मौजूद रहे.