Fake Candidate In DELED Exam: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक होने के बाद अब डीएलएड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी का मामला सामने आया है. सबसे खास बात ये की ये पूरा खेल महज 500 रुपये में चल रहा था.
Trending Photos
Fake Candidate In DELED Exam: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अभी MPBSE के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में हुए पेपर लीक का मामला शांत हुआ ही नहीं की इससे पहले एक और कांड सामने आया है. ग्वालियर में डीएलएड (DELED) की परीक्षा में फर्जी कंडीडेट पकड़ा गया है. वो किसी और के स्थान पर पेपर देने पहुंचा था. मामले में सबसे खास बात ये है कि वो महज 500 रुपये के लिए ऐसा कर रहा था. फिलहाल वो पुलिस की हिरासत में है.
क्या है मामला?
ग्वालियर शहर के ह्रदय स्थल महाराज बाड़े के नजदीक शासकीय गोरखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Gorkhi Higher Secondary School) में डीएलएड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है. आरोपी फर्जी परीक्षार्थी विशंभर जाटव मूल परीक्षार्थी भानु प्रताप के स्थान पर यह परीक्षा दे रहा था. खास बात यह है कि विशंभर जाटव ने इसके लिए सिर्फ 500 रुपए लेने की बात स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें: UPI से ऐसे करें फ्री ट्रांजेक्शन! NPCI ने कंफ्यूजन किया दूर; नहीं लगेगी कोई फीस
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
परीक्षा के दौरान हॉल में तैनात पर्यवेक्षक जब फोटो से परीक्षार्थी का मिलान कर रहे थे तब उन्हें दोनों में अंतर दिखा. पूछताछ करने पर विशंभर ने सच-सच बता दिया.
मुकदमा किया गया दर्ज
विशंभर ने बताया कि वह भानु प्रताप के स्थान पर डीएलएड की परीक्षा में शामिल होने आया है. इसके बाद केंद्राध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस को सूचना भेजी. कोतवाली पुलिस ने विशंभर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ परीक्षा अधिनियम एवं धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
बोर्ड परीक्षा के हुए थे पेपर लीक (MP Board Exam Paper Leak)
हाल ही में संपन्न हुई बोर्ड परीक्षाओं में भी पेपर लीक का मामला सामने आया था. इसे लेकर प्रदेश में काफी राजनीति भी हुई था. मामला गर्माने के बाद FIR के साथ ही कई कर्मचारियों और शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है और MPEB ने जांच के आदेश भी दिए हैं.