Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सोमवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने कार से बकरा चुराने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. चोर इतने शातिर थे कि चोरी के लिए कार का इस्तेमाल करते थे. कार भी खुद की नहीं होती थी.
Trending Photos
MP News: शहडोल जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां आनलाइन पेमेंट एप फोन-पे ने लग्जरी कार से बकरा चोरी करने वाले गिरोह को पकड़वाने में मदद की है. शहडोल जिले की बुढ़ार पुलिस ने लग्जरी कार से बकरा चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 3 बकरा चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बकरा चोरों के पास से चोरी का बकरा सहित कार को जब्त किया है.
बकरा चोरों ने लग्जरी कार में सवार होकर एक दुकानदार से पहले चिप्स खरीदे थे. फिर उस दुकानदार को उस खरीदे हुए चिप्स का फोन पे के माध्यम से पेमेंट किया था. दुकानदार की दुकान के बाहर बकरा बंधा था, जिसे चिप्स खिलाकर उसे कार में ले कर भाग गए. इसकी पुलिस से शिकायत की गई. पहले तो पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आसपास पूछताछ की तो कोई सुराग नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद के शीत सत्र में हंगामे पर कांग्रेस पर साधा निशाना
शुरुआत में नहीं मिला कोई सुराग
जिस दुकानदार की बकरी चोरी हुई थी वह रूंगटा तिराहे के पास रहने वाले अनिल केवट है. उसकी दुकान भी घर के पास ही है. उसकी दुकान पर कार से अनीश अख्तर उर्फ मिंटू, इमरान और वारिश आए थे. उन्होंने पहले दुकानदार से चिप्स खरीदा और चिप्स का पेमेंट फोन-पे से किया. चोर इसके बाद दुकान के बाहर बंधे बकरे को चिप्स खिलाने लगे. इसके बाद अनिल को बातों में फंसाकर बकरे को कार से लेकर फरार हो गए.
फिर ऐसे पकड़े गए चोर
अनिल ने इसकी शिकायत पुलिस में कराई. पुलिस ने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए इस बार फोन के माध्यम से किए गए पेमेंट की डिजीटल निकलवाई. इस तरह पुलिस को चोरों तक पहुंचने में आसानी हुई. पुलिस ने लग्जरी कार में बकरा चोरी करने वाले अनीश अख्तर उर्फ मिंटू, इमरान बकरा चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ कर उनके पास से चोरी का बकरा और लग्जरी कार जब्त कर लिया है. पकड़े गए बकरा चोर गिरोह ब्याज पर गिरवी रखी कार का इस्तेमाल किया था.
शहडोल से पुष्पेंद्र चतुर्वेदी की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!