11 से 17 अगस्त तक मध्य प्रदेश में चलेगा ये विशेष अभियान, सरकार ने जारी किए आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1241188

11 से 17 अगस्त तक मध्य प्रदेश में चलेगा ये विशेष अभियान, सरकार ने जारी किए आदेश

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में मनाया जा रहा है. इसी के तहत अब मध्य प्रदेश में 11 से 17 अगस्त के हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा.

11 से 17 अगस्त तक मध्य प्रदेश में चलेगा ये विशेष अभियान, सरकार ने जारी किए आदेश

भोपाल: भारतीय स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव वर्षगांठ 15 अगस्त को समाप्त हो रही है. इस पृष्ठभूमि में 11 से 17 अगस्त यानी 7 दिन पूरे मध्य प्रदेश में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं. यहां कार्यक्रम हर भारतीय के मन में स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति रखने, देश के लिए बलिदान देने वालों को याद करने और देशभक्ति के साथ कृतज्ञता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.

11 से 17 अगस्त तक चलेगा अभियान
इस संबंध में मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जरी किया गया है. इसमें कहा गया है कि 11 से 17 अगस्त तक पूरे प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाए. आदेश में सभी संभागायुक्त और कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि अभियान गांव-गांव कर मनाया जाए. साथ ही अधिकारियों को सभी नियम कायदों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: MP निकाय चुनाव: तीसरे दल की एंट्री पर बीजेपी -कांग्रेस एक साथ ! जानिए

केंद्र सरकार ने लिया है
बदा दें भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न के लिए केंद्र सरकार ने  'हर घर झंडा' अभियान शुरू करने का फैसला किया है. इस बारे में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने 15 जून को कहा था कि अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों से भाग लेने के लिए अपील की जा रही है. केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार देशभक्ति को बढ़ावा देने और देश से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अहम अभियान शुरू किया जा रहा है.

LIVE TV

Trending news