Shivraj Singh Chouhan Big Announcement: उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जोर पकड़ रहा है. जिन शहरों के नाम मुगल या अंग्रेजों के समय की याद दिलाते हैं, उन्हें बदला जाएगा.
Trending Photos
CM Shivraj Singh Chouhan Announces: उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जोर पकड़ रहा है. जिन शहरों के नाम मुगल या अंग्रेजों के समय की याद दिलाते हैं, उन्हें बदला जाएगा. सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम (Hoshangabad name changed) करने की घोषणा कर दी है. होशंगाबाद अब नर्मदापुरम (Narmadapuram) और शिवपुरी को कुंडेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा. गुरुवार को केंद्र सरकार से नाम बदलने की मंजूरी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान कर दिया.
सीएम शिवराज का ट्वीट
सीएम शिवराज ने देर रात ट्वीट कर कहा, पवित्र नर्मदातट पर बसे होशंगाबाद शहर को अब मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मैया नर्मदा की जयंती के शुभ दिन से 'नर्मदापुरम' कहा जाएगा. इसके अलावा भोपाल को भू-पाल, ग्वालियर को गोपांचल और जबलपुर को जबालिपुरम नाम देने की तैयारी में है सरकार. प्रख्यात कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम भी बदला जाएगा. इसे माखन नगर कर दिया गया है.
सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, नर्मदा जयंती से बदल जाएंगे इन दो शहरों के नाम
एक दर्जन शहरों के बदलेंगे नाम
मिली जानकारी के अनुसार मप्र की भाजपा सरकार 2,3 नहीं करीब एक दर्जन शहरों के नाम बदलने जा रही है. इनमें राजधानी भोपाल के अलावा महेश्वर और ग्वालियर भी हैं. इन शहरों के नाम बदलने की मांग वहां के लोगों ने ही की है. यह प्रक्रिया स्थानीय निकायों द्वारा प्रस्ताव पारित करने से शुरू होती है और राज्य शासन, केंद्र शासन की अंतिम मुहर के बाद पूरी होती है.
भू-पाल से भोपाल तक की कहानी
राजधानी भोपाल का नाम राजा भोज के नाम पर भोजपाल रखा जाएगा. भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा शहर के ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी करने की मांग कर रहे हैं. कहा जाता है कि सिखों के पहले गुरु नानक देवजी यहां रुके थे और यहां उनके पैरों के निशान हैं. इतिहासकारों के अनुसार भोपाल को 11वीं सदी में राजा भोज ने बसाया था. तब इसका नामकरण भू-पाल रखा गया था. उस वक्त की किताबों में इसका जिक्र भी है. मुगलकाल में 1720 में इसे नए सिरे से बसाया और इसका नाम बदकर भोपाल रख दिया.
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उठाई मांग
भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और विधायक रामेश्वर शर्मा ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने की मांग की थी. नेताओं का कहना है कि 'कब तक लुटेरे हुशंगशाह के नाम से होशंगाबाद को पहचाना जाए? जिस लुटेरे ने हमारे मठ-मंदिर तोड़े, भगवान भोले के मंदिर भोजपुर का शिखर तोड़ा उसके नाम से नगर का नाम मंजूर नहीं? शिवराज सरकार ने पहले ही संभाग का नाम नर्मदापुरम संभाग रखा है. अब नगर का नाम भी नर्मदापुरम रखा जाए.'
खुशखबरी! पेंशनर के लिए सरकार ने लागू की नई व्यवस्था, घर बैठे मिलेगी सुविधा
इन जगहों के भी नाम बदलने की मांग
जनता के साथ बीजेपी के कुछ नेता भी ऐतिहासिक जगहों और शहरों के नाम बदलने की मांग कर रहे हैं. भोपाल का ईदगाह हिल्स, इकबाल मैदान, हबीबगंज स्टेशन और होशंगाबाद के नाम बदलने की मांग सबसे ज्यादा उठ रही थी. हाल ही में हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया था. इसके साथ इन शहरों के नए नाम ये हो सकते हैं, देखिए लिस्ट....
वर्तमान नाम- नया नाम
भोपाल- भोजपाल
जबलपुर- त्रिपुरी या जबालिपुरम
ग्वालियर- गोपांचल
ओंकारेश्वर- मांधाता
महेश्वर- महिष्मति
विदिशा- भेलसा या विदावती
सीहोर- सीधापुर
दतिया- दिलीप नगर
Watch Live Tv