Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana MP: बेरोजगार युवा खुद का बिजनेस कर सकेंगे शुरू, शिवराज सरकार 8वीं पास को दे रही है 50 लाख तक लोन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1295711

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana MP: बेरोजगार युवा खुद का बिजनेस कर सकेंगे शुरू, शिवराज सरकार 8वीं पास को दे रही है 50 लाख तक लोन

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana of Madhya Pradesh: अगर आप बेरोजगार हैं और खुद का बिजनेस सेटअप करना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को 50 लाख तक का लोन खुद का बिजनेस सेटअप करने के लिए मिल रहा है.

Chief Minister Udyam Kranti Yojana mp

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana: हाल ही में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना में आयु सीमा बढ़ा दी है और शिक्षा योग्यता को भी कम कर दिया है. बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने राज्य में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की थी. अब 45 वर्ष के व्यक्ति को भी योजना का लाभ मिलेगा. पहले स्कीम में ऐज लिमिट 40 वर्ष थी तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको इस योजना से लोन कैसे मिलेगा? 

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी कम करना और रोजगार को बढ़ाना है.जिसके तहत राज्य के युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करना है.उद्यम क्रांति योजना से बेरोजगार युवाओं को बिना गारंटी के लोन मिलता है. जिससे वे अपना खुद का बिजनेस सेट अप कर सकेंगे. बता दें कि लोन पर राज्य सरकार की ओर से ब्याज पर सब्सिडी दी जाती है. इस योजना के माध्यम से राज्य के युवा अपना खुद का बिज़नेस सेट अप कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत सरकार द्वारा 3% की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है.

मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और इंटरप्राइजेज सेट अप करने वाले युवाओं को ₹1 लाख से लेकर ₹5 लाख एवं सर्विस सेक्टर के लिए ₹1 लाख से ₹25 लाख तक का लोन मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत प्रोवाइड किया जाएगा. इस योजना का लाभ केवल न्यू इंटरप्राइजेज सेट अप करने वाले लोगों को ही मिलेगा. 

इस स्कीम के प्रोविशंस सभी वर्गों के एप्लिकेंट के लिए सेम होंगे. केवल वही लोग इस योजना का फायदा पा सकते हैं जो किसी बैंक के किसी फाइनेंसियल इंस्टीटूशन में डिफाल्टर ना हो.
इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की किसी दूसरी सेल्फ एम्प्लॉयमेंट स्कीम का बेनिफिट लेने वाले लोगों को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा. जब तक बेनेफिशरीस का अकाउंट एनपीए में रहेगा तब तक उसे कोई इंटरेस्ट सब्सिडी प्रदान नहीं की जायगी.   

इसके अलावा इंटरेस्ट सब्सिडी की प्रतिपूर्ति एनुअल बेसिस पर की जाएगी. गारंटी फीस प्रेवेलिंग रेट से अधिकतम 7 वर्षों तक मोरटोरियम पीरियड सहित दी जाएगी. इस योजना का कार्यान्वयन माइक्रो, स्माल और मीडियम इंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट द्वारा किया जाएगा.

कितने का मिलेगा लोन 
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 1 लाख से 50 लाख तक का लोन दिया जाएगा. लोन में राज्य सरकार द्वारा 3% की सब्सिडी (Chief Minister Udyam Kranti Yojana Subsidy) दी जाएगी. इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरू कर दी गई है.

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए डाक्यूमेंट्स 
आधार कार्ड
बैंक पासबुक की कॉपी
आवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
पहचान-पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटोज

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

-मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा.
-होम पेज पर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें.
-आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें क्रिएट ए प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-फिर यूजर नेम, जन्म तिथि, लिंग और आदि जैसी जानकारी भरें.
-जब ये पूरा हो जाए तो क्रिएट ए प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
-इसके बाद एक लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा.
-फॉर्म में अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें.
-इसके बाद साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इस तरह आप लॉगइन हो जाएंगे.

मप्र मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की एलिजिबिलिटी (Eligibility of MP Chief Minister Udyam Kranti Yojana)
-आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
-इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष है.
-आवेदक की मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 8वीं कक्षा तक पास होनी चाहिए.
-यदि आवेदक एक टैक्स पेयर है तो एप्लिकेंट द्वारा एप्लीकेशन के साथ पिछले 3 वर्षों की इनकम टैक्स डिटेल्स देना ज़रूरी है. 
-इस स्कीम का बेनिफिट केवल न्यू वेंचर्स सेट अप करने वाले एंट्रेप्रेन्योर्स को ही प्रदान किया जाएगा.
-इस योजना का बेनिफिट लेने के लिए एप्लिकेंट की फ़ैमिली की एनुअल इनकम ₹1200000 या उससे कम होनी चाहिए.
-इस योजना का लाभ केवल वही सिटीजन प्राप्त कर सकते हैं जो किसी बैंक या किसी फाइनेंसियल इंस्टीटूशन में डिफॉल्टर नहीं है.
-केंद्र या राज्य सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ एप्लिकेंट द्वारा नहीं लिया जा रहा है.

 

एमपी उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक
बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
केनरा बैंक
ऐक्सिस बैंक
आईडीबीआई बैंक
करूर बिजी बैंक
एचडीएफसी बैंक
बंधन बैंक
भारतीय स्टेट बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक
यूनियन बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
इंडियन बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
संघीय बैंक
धनलक्ष्मी बैंक
यूको बैंक
साउथ इंडियन बैंक
यस बैंक

Trending news