Trending Photos
India-afganistan T20 Match: ग्वालियर चंबल के क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है. बुरी खबर ये है कि भारत औऱ अफगानिस्तान के बीच ग्वालियर के शंकरपुर स्टेडियम में होने वाला टी-20 मैच अब नहीं होगा. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई की टीम ने मैदान को अभी अधूरा बताया है. इसके साथ ही पिच में भी कई खामियां मिली है. अब 14 जनवरी को ग्वालियर की जगह ये मैच इंदौर में खेला जाएगा.
बता दें कि ग्वालियर में 60 बीघा में अत्याधुनिक सुविधायुक्त क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसे लेकर ये बताया गया है कि 14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के टी-20 मैच इसी स्टेडियम में होने वाला है. लेकिन अब बुरी खबर है कि स्टेडियम में कई तरह की कमियां है. इसी कारण मैच इंदौर में शिफ्ट कर दिया गया है.
जल्द होगा पूरा काम
मीडिया से बात करते हुए MP क्रिकेट एसोसिएशन की सेक्रेटरी संजय आहूजा ने बताया कि ग्वालियर शंकरपुर स्टेडियम में तेजी से काम चल रहा है. स्टेडियम में कुछ छोटी-मोटी कमियां होने के कारण बीसीसीआई की टीम ने भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को इंदौर ट्रांसफर कर दिया है. नए साल में इस स्टेडियम में मैच जरूर होगा.
14 साल पहले खेला गया था मैच
गौरतलब है कि ग्वालियर की जमीन पर 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेला गया था. और 2010 से 2023 तक कोई मैच ही नहीं खेला गया. अब एक बार फिर मैच खेलने की तैयारी की जा रही है. जहां 14 जनवरी को भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी-20 मैच खेलना लगभग तय है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों जबरजस्त उत्साह माहौल है..
30 हजार दर्शकों की क्षमता
वहीं इंदौर में होलकर स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम में नाइट मैच भी खेला जा सकता है. गौरतलब है कि इसी मैदान पर वीरेंद्र सहवाग ने वनडे इंटरनेशनल का अपना पहला वनडे दोहरा शतक लगाया था.
ये है शेड्यूल
पहला टी20 आई मुकाबला- 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20 आई मुकाबला- 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20 आई मुकाबला- 17 जनवरी, बेंगलुरु