जेपी नड्डा ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया एकजुटता का फार्मूला, घर से टिफिन लाने की दी सलाह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1205787

जेपी नड्डा ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया एकजुटता का फार्मूला, घर से टिफिन लाने की दी सलाह

नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर राजनीति में आपको खुद का काम करने में खुशी मिलती है तो यही आप का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट है. 

जेपी नड्डा ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया एकजुटता का फार्मूला, घर से टिफिन लाने की दी सलाह

दुर्गेश साहू/जबलपुरः मध्य प्रदेश दौरे पर जेपी नड्डा आज जबलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बूथ समिति की बैठक से अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की. इस दौरान वह कैंट विधानसभा क्षेत्र के 106 बूथ क्रमांक पर आयोजित बैठक में पहुंचे. इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जबलपुर सांसद राकेश सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे. 

एकजुटता का दिया फार्मूला
बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं में एकजुटता बढ़ानी है तो घर से टिफिन लेकर आएं और एक साथ खाना खाएं. इसके अलावा जेपी नड्डा ने 70 और 18 साल का फार्मूला भी कार्यकर्ताओं को बताया. जेपी नड्डा ने कहा कि 70 साल के कार्यकर्ताओं और 18 साल के कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार की जाए. 

नड्डा ने कहा कि 18 साल के कार्यकर्ताओं का स्वागत करें और 70 साल के कार्यकर्ताओं से संवाद करें. नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर राजनीति में आपको खुद का काम करने में खुशी मिलती है तो यही आप का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट है. बूथ समिति की बैठक खत्म होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बूथ मजबूती पर पार्टी का ध्यान है क्योंकि बूथ मजबूत तो सब मजबूत. वहीं कैंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मूल मंत्र दिया गया है. 

Trending news