उज्जैन के बामोरा के सिंदल परिवार की बेटी की शादी भोपाल लालघाटी निवासी इंजीनियर अजय उर्फ बंटी के साथ तय हुई थी. लड़की के घर में बारात का इंतजार हो ही रहा था. इस बीच खबर आई की भोपाल से आने वाली बारात नहीं आएगी.
Trending Photos
उज्जैन: शहर में एक शादी से ऐन मौके पर दूल्हा ही भाग गया. दुल्हन मंडप और लड़की वाले द्वार में इंतजार ही करते रहे, लेकिन बारात आई ही नहीं. पता चला दूल्हा किसी दूसरी लड़की के साथ भाग गया. मामला उज्जैन के बामोरा गांव का है. मामले में लड़की वालों ने चिंतामन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
अचानक बारात का आना हो गया कैंसल
बामोरा के सिंदल परिवार की बेटी की शादी भोपाल लालघाटी निवासी इंजीनियर अजय उर्फ बंटी के साथ तय हुई थी. 29 जनवरी को दोनों के फेर होने वाली थे. लड़की के घर में बारात का इंतजार हो ही रहा था. इस बीच खबर आई की भोपाल से आने वाली बारात नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें: धक्कामार स्वास्थ्य व्यवस्था, अर्थी से पहले शव वाहन को लगाना पड़ा धक्का
लड़के की खोज में लगे घरवाले
भोपाल में भी अफरा-तफरी के माहौल के बीच दूल्हे की खोज शुरू हुई. थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई. पता चला की लड़का तो किसी अन्य लड़की के साथ भागा है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि वो किसके साथ गया है और अभी कहां है.
लड़की वालों ने लगाया दहेज का आरोप
दुल्हन के पिता ने आरोप लगाया कि दूल्हे ने शादी के पहले 25 लाख रुपए नगद और कार की डिमांड की थी. नहीं देने पर बारात नहीं लाने की धमकी दी थी. इस बात की शिकायत उन्होंने थाने में भी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: MP में OBC आरक्षण पर श्रेय लेने की मची होड़, शिवराज के फैसले पर कांग्रेस का दावा
मजाक-मजाक में की थी पैसे की बात
लड़के के पिता ने कहा कि सगाई के बाद शादी के लिए कपड़े खरीदने सभी साथ गए थे. वहां अजय ने हंसते हुए कहा था कि 25 लाख और कार तैयार रखना नहीं तो बारात नहीं आएगी. उन्होंने दहेज की कोई मांग नहीं की थी.
पुलिस जांच में जुटी
लड़की के पिता ने दूल्हे अजय पलासिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसमें 25 लाख रुपए और कार के डिमांड की बात कही गई है. हालांकि भोपाल जानकारी मिली है कि लड़का किसी और लड़की के साथ भागकर शादी कर चुका है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.
WATCH LIVE TV