Trending Photos
इंदौर: जेल से बेल मिलने के बाद कालीचरण महराज रायपुर से सीधा इंदौर पहुंचे. यहां देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उनके समर्थकों के भव्य स्वागत किया. इस दौरान काली चरण ने कहा कि बयान दिया था उस पर आज भी मैं कायम हूं. आज मैं देवी अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में पहुंचा हूं और यहां पर लोगों का उत्साह देखकर बड़ा प्रसन्न में हूं.
बयान पर कोई पछतावा नहीं
समर्थकों के बीच मीडिया से चर्चा करते हुए काली चरण ने कहा कि जो बयान दिया था उस पर आज भी मैं कायम हूं. आज मैं देवी अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में पहुंचा हूं और यहां पर लोगों का उत्साह देखकर बड़ा प्रसन्न में हूं. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को लेकर मैं लगातार काम करते रहा हूं और करता रहूंगा. मां देवी अहिल्या की पावन नगरी 2 तीर्थ स्थलों के बीच में है और मुझे यहां आकर बड़ा सुकून और आनंद मिल रहा है.
कहा- सच बोलने की मिली सजा
समर्थकों के स्वागत पर कालीचरण महराज ने कहा कि जिस तरह से यहां लोग पहुंचे हैं और मेरा स्वागत किया है. इससे मेरा उत्साह और मनोबल बढ़ रहा है. वही रायपुर में महात्मा गांधी को लेकर दिए बयान पर कालीचरण महाराज ने कहा कि मुझे अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है. वहीं सजा मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि सच बोलने की मुझे सजा मिली है.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार को भाया MP, पर भोपाल ने बिगाड़ा पूरा प्लान! जानिए नरोत्तम मिश्रा से 'खिलाड़ी' ने क्या कहा
बता दें कि छत्तीसगढ़ के धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी व राजद्रोह के आरोपी कालीचरण महाराज को जेल से रिहा कर दिया गया. 94 दिनों बाद कालीचरण सोमवार की देर शाम जेल से बाहर आए और वहां से सीधे इंदौर पहुंचे.
WATCH LIVE TV