कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के इस सीजन में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के साहिल आदित्य अहिरवार ने राज्य का नाम रौशन कर दिया. वो शो के दूसरे करोड़पति बन गए. साहिल एक करोड़ की धनराशि जीतने के बाद 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए. इस समय वो बेहतरीन खेल के साथ एक और कारण से भी चर्चा में हैं.
Trending Photos
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के इस सीजन में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के साहिल आदित्य अहिरवार ने राज्य का नाम रौशन कर दिया. वो शो के दूसरे करोड़पति बन गए. साहिल एक करोड़ की धनराशि जीतने के बाद 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए. इस समय वो बेहतरीन खेल के साथ एक और कारण से भी चर्चा में हैं. वजह है बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) , जिन्होंने साहिल के लिए ट्वीट किया.
तापसी पन्नू ने किया ट्वीट
टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में साहिल आदित्य अहिरवार 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए. खेल के बीच में अमिताभ बच्चन से बातों के दौरान उन्होंने तापसी पन्नू का जिक्र किया. साथ ही बताया कि उन्हें छोले भटूरे बेहद पसंद हैं. इसके बाद खुद तापसी ने साहिल के लिए ट्वीट किया और लिखा मुझे भी छोले भटूरे पसंद हैं, कभी मिलोगे तो साथ खाएंगे. फिलहाल 7 करोड़े तक पहुंचने के लिए मुबारकबाद.
Sahil mujhe chole bhature sabse zyada pasand hai, kabhi miloge toh zaroor saath khayenge! Filhaal 7 crore tak pohochne ke liye bohot mubarakbaad https://t.co/NDLcZxSalz
— taapsee pannu (@taapsee) October 20, 2021
'वो मेरी क्रश, प्यार और सब कुछ'
दरअसल साहिल ने अमिताभ बच्चन को बताया कि तापसी पन्नू मेरी फेवरिट ऐक्ट्रेस हैं. वो मेरी क्रश, प्यार और सब कुछ हैं. इसके बाद वो मस्ती भरे लहजे में पूछ बैठे कि अमिताभ सर वो इतना ज्यादा फिट रहती हैं तो ऐसा क्या है? आपको तो पता होगा. आप दोनों की कैमेस्ट्री कैसी है.
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं साहिल
हॉट सीट पर पहुंचे मध्यप्रदेश के साहिल ने 15वें सवाल का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं. इसके बाद अब वो 16वें सवाल के लिए खेलेंगे. यानी 7 करोड़ रुपए के प्रश्न के लिए. 19 साल के साहिल आदित्य अहिरवार आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं. वो मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं. वहीं से स्कूलिंग के बाद वो सागर से कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं. वो डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में बीए के छात्र हैं. साहिल ने इससे पहले भी केबीसी के लिए कोशिश की थी, लेकिन तब किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया था.
Watch Live TV