Kisan Kalyan Mahakumbh: बल्ले-बल्ले! आज इन किसानों के खाते में आएंगे पैसे, जानें किसे कितना मिलेगा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1735613

Kisan Kalyan Mahakumbh: बल्ले-बल्ले! आज इन किसानों के खाते में आएंगे पैसे, जानें किसे कितना मिलेगा

MP News: CM शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के किसानों को आज बड़ी सौगात देने वाले हैं. कुछ ही घंटे में किसानों के अकाउंट में तीन-तीन योजनाओं की राशि ट्रांसफर होने वाली है.

farmers

भोपाल/आकाश द्विवेदी: मध्य प्रदेश के किसानों का लंबे समय का इंतजार आज खत्म हो रहा है. मंगलवार को राजगढ़ में किसान कल्याण महाकुंभ का आयोजन होना है, जिसमें CM शिवराज किसानों के खातों में तीन-तीन योजनाओं की राशि ट्रांसफर करेंगे और उन्हें बड़ी सौगात देंगे. इस किसान महाकुंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. राज्य के किसानों को आज साढ़े 6 हजार करोड़ रुपए मिलने वाले हैं. 

सिंगल क्लिक में आएंगे साढ़े 6 हजार करोड़
CM शिवराज आज सिंगल क्लिक के जरिए किसानों के खातों में साढ़े 6 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. इनमें- 
- मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शामिल हैं

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत 11 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 2123 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. ये सभी डिफॉल्टर किसान हैं, जिन्हें आज ब्याज मुक्त कर दिया जाएगा. 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ प्रदेश के  44 लाख 49 हजार किसानों को मिलेगा, जिन्हें 2900 करोड़ रुपए की सौगात मिलेगी. उनके अकाउंट में सिंगल क्लिक के जरिए राशि पहुंचेगी. 

ये भी पढ़ें- तंबाकू से हर पल घट रही है जिंदगी, इन आसान तरीकों से छोड़ें ये गंदी लत

मुख्यमंत्री किसान कल्याण
मुख्यमंत्री किसान कल्याण के तहत  70 लाख 61 हजार किसानों के खाते में 1400 करोड़ की राशि ट्रांसफर की जाएगी. इस कार्यक्रम में राजगढ़ सहित गुना, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा के किसान भी शामिल होंगे.

1689 हितग्राहियों को मिलेंगे मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार-पत्र
इस कार्यक्र में CM शिवराज कई और सौगातें भी देंगे. वे 1689 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार-पत्र देंगे. इसके अलावा 1 हजार 378 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे. मोहनपुरा-कुंडालिया पाइप सिंचाई प्रणाली एवं गोरखपुरा समूह नल-जल योजना का लोकार्पण होगा. 11 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से तैयार साढ़े 24 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण होगा. नेवज नदी के तट पर 16 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बाढ़ सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य का भूमि-पूजन होगा, साथ ही यहां मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन भी होगा. 

Trending news