आज आईपीएल में दो मुकाबले होने हैं. पहला मुकाबला कोलकाता और गुजरात के बीज इंडन गार्डन मैदान पर होगा. ये मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. कोलकाता की टीम इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी और अंक तालिका में खुद को मजबूत करना चाहेगी.
Trending Photos
KKR vs GT: आज आईपीएल में दो मुकाबले होने हैं. पहला मुकाबला कोलकाता और गुजरात के बीज इंडन गार्डन मैदान पर होगा. ये मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. कोलकाता की टीम इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी और अंक तालिका में खुद को मजबूत करना चाहेगी. वहीं गुजरात की बात करें तो वो इस जीत के साथ टॉप 2 में एंट्री करना चाहेगी. अब आपको हम आज के मैच की ड्रीम 11 टीम क्या हो सकती है, वो बताएंगे...
संभावित प्लेइंग 11
विकेटकीर - साहा
बल्लेबाज - वे अय्यर, नितिश राणा, रिंकु, मिलर, राय
ऑलराउंडर - पांड्य, रसल
गेंदबाज - राशिद खान, चक्रवर्ती, शमी
कप्तान - जेसन रॉय
उपकप्तान- हार्दिक पांड्या
संभावित ड्रीम 11
विकेटकीर - जगदीशन
बल्लेबाज - रॉय, गिल, रिंकु, राणा, वैभव
ऑलराउंडर - रसल
गेंदबाज - राशिद खान, चक्रवर्ती, मोहित शर्मा
कप्तान - शुभमन गिल
उपकप्तान- वरुण चक्रवर्ती
These player meet-ups are always a sweet sight! @imShard | @hardikpandya7 | #KKRvGT | #AmiKKR | #TATAIPL pic.twitter.com/WpFfoNVw9L
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 28, 2023
पिच रिपोर्ट
मैच कोलकाता में होना है तो कोलकाता में बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेट देखने को मिल रहे हैं और हाई स्कोरिंग मुकाबले भी यहां हुए है. हालांकि यहां दिन में मुकाबला होने वाला है तो पहले गेंदबाजी करना बेहतर होगा. मैच में स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी.
पिछली बार जीती थी केकेआर
गुजरात भले ही इस वक्त पॉइट टेबल में केकेआर से आगे हो लेकिन इस सीजन में जब आमने-सामने हुए थे तो कोलकाता ने जीत हासिल की थी. उस मुकाबले को कोई नहीं भूल सकता. उस मैच में आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 6 गेंदों पर 29 रन की जरूरत थी और रिंकू ने यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिला दी थी.