mp news-राजस्थान में क्राइम करने के बाद आरोपी पांच साल से गायब था. आरोपी के पीछे चार राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी, वो चारों राज्यों की पुलिस को चकमा दे रहा था. लेकिन भोपाल में आरोपी कुछ अलग ही काम कर रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
madhya pradesh news-अक्सर कहा जाता है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं, ऐसा इसलिए कहा जाता है कि भले ही देर क्यों न हो जाए लेकिन आरोपी पकड़ा ही जाता है. राजस्थान का एक ऐसा ही आरोपी पांच सालों से पुलिस को चकमा दे रहे थे. लेकिन पुलिस ने आरोपी को आखिर में गिरफ्तार कर ही लिया.
राजस्थान पुलिस ने इस शातिर आरोपी को भोपाल से पकड़ा है. आरोपी के पीछे राजस्थान, महाराष्ट्र, एमपी और गुजरात पुलिस लगी हुई थी.
हलवाई बनकर रह रहा था
हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी पांच साल से भोपाल में हलवाई बनकर रह रहा था. सुबह-शाम जलेबी तल रहे आरोपी पर किसी को शक नहीं हुआ. आरोपी को पकड़ने जब जोधपुर पुलिस भोपाल पहुंची तब वह सोनागिरी सड़क पर स्थित हरियाणा जलेबी की शॉप पर जलेबी बना रहा था.
तस्कर से बना हलवाई
आरोपी कालूराम उर्फ केडी 5 साल से फरार चल रहा था. वह ड्रग तस्करी, आर्म्स एक्ट और राजकार्य में बाधा डालने के साथ ही जानलेवा हमला करने का भी आरोपी है. उसके खिलाफ 2 स्टैंडिंग वारंट थे, बता दें, स्टैंडिंग वारंट, अपराध करने के बाद गिरफ्तार होकर जमानत मिलने के बाद भी कोर्ट में पेशी नहीं करने वाले आरोपी के खिलाफ जारी किया जाता है.
शातिर है आरोपी
आरोपी बड़ा शातिर है उसे मालूम था कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इसलिए वह किसी के संपर्क में नहीं था. पुलिस के डर से वो फोन भी नहीं रखता था और न ही वो घरवालों के संपर्क में था. पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी भोपाल में हलवाई बनकर काम कर रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया.