आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli laxmi yojna) के अंतर्गत 6वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं क्लास की करीब 3 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मियों को छात्रवृत्ति बांटेंगे. ये कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित होगा.
Trending Photos
भोपाल: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli laxmi yojna) के अंतर्गत 6वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं क्लास की करीब 3 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मियों को छात्रवृत्ति बांटेंगे. ये कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान भोपाल व अन्य जिलों की करीब 500 बेटियों से संवाद भी करेंगे, और फिर उनके खाते में छात्रवृत्ति पहुंचाएंगे.
बता दें कि लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के बाद शिवराज सरकार लाड़ली बहना योजना भी शुरू कर रही है. इसमें प्रदेश की हर वर्ग की बहनों 1 हजार रुपए महीना दिया जाएगा. हर पात्र बहन के खाते में हर माह 1000 रुपऐ डालें जाएंगे.
बेटियों का करेंगे सम्मान
इस खास मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान शिक्षा, स्वास्थ्य, कला खेलकूद आदि अन्य क्षेत्र व राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त कर चुकी बेटिययों का सम्मान भी करेंगे.
CM Shivraj बेटियों को देंगे छात्रवृत्ति की सौगात, 3 लाख से ज्यादा बेटियों को छात्रवृत्ति की सौगात आज #ShivrajSinghChouhan #MPNews pic.twitter.com/FsYayK8KC5
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) February 7, 2023
कितनी मिलती है छात्रवृत्ति
बता दें कि सरकार 6वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी को 2 हजार, 9वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटियों को 4 हजार रुपये, 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी को 6-6 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है. गौरतलब है कि प्रदेश में फिलहाल 44 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी है.
बेटियों के लिए एमपी में चल रही इतनी योजनाएं
सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में लगभग 44 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मियां दर्ज हैं. जिसने कन्या भ्रूण हत्या जैसे पाप में रोक और लैंगिक अनुपात को भी समानता प्रदान की है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में कन्या विवाह/ निकाह योजना, लाड़ो अभियान, स्वागतम लक्ष्मी योजना, शौर्या दल, उदिता योजना, लालिमा योजना, ऊषा किरण योजना, वन स्टॉप सेंटर, अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम है.