बीजेपी के बूथ विस्तारक योजना के तहत मुख्यमंत्री सीहोर पहुंचे थे, जहां वो लोहे की रॉड लगने से वो चोटिल हो गए थे. अब कांग्रेस ने सीएम की सुरक्षा में चूक पर जांच की मांग की है.
Trending Photos
भोपाल: रविवार को सीहोर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह लोहे की रॉड लगने से वो चोटिल हो गए थे. यह देख लोग घबरा गए. घटना के तत्काल बाद ही साथ चल रही एंबुलेंस के डॉक्टर ने उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाया और मरहम पट्टी की. सीएम की सुरक्षा में इस प्रकार की गंभीर चूक पर अब कांग्रेस ने जांच की मांग की है.
कांग्रेस ने की जांच की मांग
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सालूज ने मामले की जांच की मांग की है. इन्होंने ट्वीट किया 'मुख्यमंत्री जी के पैर में सरिये से चोट लगने की जानकारी मिली. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे, दीर्घायु करे. यह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चुक है, सुरक्षा कर्मियों ने क्या सरिये को देखा नहीं, उन्हें गंभीर चोट भी लग सकती थी. इसकी जांच हो और जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो.'
2023 के विधानसभा चुनाव (MP Vidhan sabha election 2023) को देखते हुए बीजेपी बूथ विस्तारक योजना में जुटी है. इसी के चलते सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) कल सीहोर में थे. यहां वो नारायणपुर गांव में एक कार्यकर्ता के निधन के बाद पुष्पांजलि अर्पित पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: शिव'राज' में युवाओं की बल्ले-बल्ले, सीधी भर्ती में अब जिले के बेरोजगारों को ही नौकरी
कैसे लगी चोट
रविवार शाम सीएम महेश पटेल के पुत्र के निधन पर नारायणपुर गांव पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. घर पर पहली मंजिल पर सीएम सीढ़ी चढ़कर ऊपर पहुंचे ही थे कि किनारे उनका पैर मकान के छज्जे में लगे सरिए में फंस गया. पैर फंसते ही सीएम अनबैलेंस होकर फिसल गए.
WATCH LIVE TV