Bhopal Municipal Election 2022 Live: राजधानी में भाजपा का राज, कांग्रेस प्रत्याशी को जनता ने नकारा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1261528

Bhopal Municipal Election 2022 Live: राजधानी में भाजपा का राज, कांग्रेस प्रत्याशी को जनता ने नकारा

Bhopal Nagar Nigam Chunav 2022 का रिजल्ट लगभग साफ हो गया है. EVM  में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ चुका है. राजधानी में भाजपा का राज, कांग्रेस प्रत्याशी को जनता ने नकारा

Bhopal Municipal Election 2022 Live: राजधानी में भाजपा का राज, कांग्रेस प्रत्याशी को जनता ने नकारा
LIVE Blog

Bhopal Nagar Nigam Chunav 2022 का रिजल्ट लगभग साफ हो गया है. EVM  में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ चुका है. राजधानी में भाजपा का राज, कांग्रेस प्रत्याशी को जनता ने नकारा

18 July 2022
01:39 AM

bhopal Nikay Chunav Result : भोपाल का ताज भाजपा प्रत्याशी मालती राय के सिर में सज गया है. उन्होंने बड़े अंतर से कांग्रेस की विभा पटेल को पराजित कर दिया है.  भोपाल में 17वें राउंड के बाद भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय करीब 94,183 के बडे़ अंतर से आगे थी. 17 वें राउंड तक मालती राय को 4,26,364 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल को 3,32,181 वोट मिले हैं. आखिरी दौर के आंकड़े देर रात तक जारी नहीं किए गए. हालांकि अनुमान है कि बाजपा को जीत करीब 1 लाख वोटों से मिली है.

18:11 PM

भोपाल बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी और मिठाइयों के साथ मनाया गया जोरदार जश्न. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवनिर्वाचित महापौर मालती राय और अलग-अलग मंत्रियों को मिठाई खिलाकर मनाया जीत का जश्न.

18:07 PM

भोपाल नगर निगम 14 राउंड के नजीते
भाजपा महापौर प्रत्याशी मालती राय 60 हजार मतो से आगे

बीजेपी– 33 वार्डों में आगे
कांग्रेस– 13 वार्डों में आगे
2 निर्दलीय आगे

वार्ड जीते
बीजेपी–23
कांग्रेस–11
अन्य–3

15:36 PM

भोपाल में 55 वार्ड में भाजपा पार्षदों को बढ़त. 30 पर कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों को बढत.

15:13 PM

भोपाल में भाजपा की बढ़त बढ़ी. मालती राय लगभग 38 हजार वोटों से आगे हो गई हैं

15:01 PM

भोपाल: वार्ड 10 से bjp की सरोज हरिओम आसेरी 2050 मतो से जीतीं

15:00 PM

भोपाल बीजेपी महापौर प्रत्याशी मालती राय की बड़ी लीड को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह. कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह.

14:05 PM

तीसरे राउंड के बाद कुल 155507 वोटों की गिनती पूरी. बीजेपी की मालती राय को 86032 वोट. कांग्रेस की विभा पटेल को 64808 वोट. 22724 वोटों से बीजेपी आगे

14:04 PM

भाजपा की भोपाल से महापौर प्रत्याशी मालती राय 22 हजार मतो से आगे. 11वें राउंड की काउंटिंग तक के नतीजे सामने. टोटल 24 राउंड की काउंटिंग होनी है.

13:48 PM

भोपाल: बीजेपी महापौर उम्मीदवार की बढ़त बरकरार. 

23953 वोटों से मालती राय आगे

मालती राय को 98185 वोट मिले

विभा पटेल को 74232 वोट मिले

Trending news