Ganesh Chaturthi 2023 LIVE: बप्पा को घर लाते समय रखें इन बातों के ख्याल, शुभ मुहूर्त में करें स्थापना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1877586

Ganesh Chaturthi 2023 LIVE: बप्पा को घर लाते समय रखें इन बातों के ख्याल, शुभ मुहूर्त में करें स्थापना

Ganesh Chaturthi 2023 Shubh Muhurat: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को स्थापित करने के लिए शुभ समय, मंत्र और विधियां सब के बारे में बताते हैं...

Ganesh Chaturthi
LIVE Blog

Ganesh Chaturthi 2023 LIVE Update: 19 सितंबर, 2023 को, गणेश चतुर्थी पर हर घर में गौरी पुत्र, भगवान गणेश पधारे जाएंगे.यह त्योहार गणेश चतुर्थी से चतुर्दशी तिथि तक दस दिनों तक चलता है, तो चलिए आपको भगवान को स्थापित करने के लिए शुभ समय, मंत्र और विधियां सब के बारे में बताते हैं...

 

19 September 2023
11:36 AM

ऐसे करें गणेश स्थापना की पूजा
- गणेश जी की प्रतिमा को की स्थापना घर के उत्तर भाग, पूर्व भाग या पूर्वोत्तर भाग में करें
- अब प्रतिमा की पूर्व दिशा में कलश रखें
- दक्षिण पूर्व में दीपक जलाएं
- अब भगवान को पंचामृत से स्नान कराएं
- फिर साफ पानी से स्नान कराएं
- अब उन्हें वस्त्र पहनाएं
- इसके बाद जनेऊ, चंदन, अक्षत, धूप, दीप, नैवेद्य और फल चढ़ाएं. 
- अब गणेश जी की आरती करें और मनोकामना पूर्ति के लिए आशीर्वाद मांगे 

11:34 AM

गणेश मूर्ति स्थापना विधि
भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के दौरान इन बातों का ख्याल रखें- 
- स्नान करने के बाद साफ वस्त्र पहनें 
- अपने माथे पर तिलक लगाएं और पूर्व दिशा की ओर मुंह कर बैठ जाएं
- अब एक लकड़ी का पटरे या गेहूं, मूंग, ज्वार के ऊपर लाल वस्त्र बिछाकर गणेश मूर्ति की स्थापना करें
- गणपति जी की प्रतिमा के दाएं-बाएं रिद्धि-सिद्धि को भी स्थापित करें 
- साथ में एक-एक सुपारी भी रखें

11:33 AM

गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त
- इस साल गणेश प्रतिमा की स्थापना के लिए शुभ मुहुर्त 19 सितंबर की सुबह 11.07 बजे से शुरू हो चुका है
-  11 बजकर 7 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक गणेश मूर्ति स्थापित कर सकते हैं
- इस साल चतुर्थी तिथि की शुरुआत 18 सितंबर 2023 की दोपहर 2.09 मिनट से हो गई और जिसका समापन 19 सितंबर की दोपहर 3.13 बजे होगा. 

19:42 PM

Ganesh Chaturthi 2023: इस साल हिंदू कैलेंडर के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर को मनाया जाएगा.

Trending news