MP News Live Update: MP सरकार ने बदला मूंग खरीदी का फैसला, नारायणपुर में ACB ने रिश्वतखोर क्लर्क को पकड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2330685

MP News Live Update: MP सरकार ने बदला मूंग खरीदी का फैसला, नारायणपुर में ACB ने रिश्वतखोर क्लर्क को पकड़ा

MP News Live Update 11 July 2024: आज 11 जुलाई 2024 को मध्य प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश-दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: MP सरकार ने बदला मूंग खरीदी का फैसला, नारायणपुर में ACB ने रिश्वतखोर क्लर्क को पकड़ा
LIVE Blog

MP News Live Update 11 July 2024: आज की तारीख 11 जुलाई 2024 और दिन गुरुवार है. आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कोरबा के लोगों को बारिश से राहत मिली. किसानों के विरोध के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने मूंग खरीद सीमा में संशोधन किया. बुरहानपुर में महिला से हथियारबंद डकैती में चार गिरफ्तार. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

11 July 2024
21:00 PM

MP News: भोपाल जोधपुर ट्रेन में लगी आग.
पैसेंजरों की सावधानी और सुरक्षा कर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा.

 

20:33 PM

Harda News: आखिरकार मप्र सरकार को फैसला बदलना पड़ा. मूंग खरीदी की लिमिट 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर, 25 क्विंटल प्रति दिन खरीदी करने के निर्णय से प्रदेशभर के किसान आक्रोशित थे. किसान संगठन ज्ञापन और धरना प्रदर्शन कर मांग कर रहे थे. मंत्री उदय प्रताप सिंह ने हरदा किसानों से चर्चा की 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मूंग खरीदने, एक दिन में एक खाते पर 40 क्विंटल मूंग करने और बड़े प्लेट कांटे से मुंग तुलाई करने का आश्वसन दिया.

20:00 PM

burhanpur news: बुरहानपुर की शाहपुर पुलिया ने पिस्टल की नोक पर महिला से लूट करने वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के करौली घाट की है. जहां मुह पर काला कपड़ा बांधकर आए आरोपियो ने कार को रोक ड्राइवर पर कट्टा रख कार में सवार महिला से लाखों रुपये के सोने के आभूषण की लूट की थी.

 

19:23 PM

narayanpur news: नारायणपुर जिले के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित SDM कार्यालय में एंटी करप्शन ब्योरा की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक रिश्वतखोर बाबू रंगे हाथों धर दबोचा है. ACB की कार्रवाई से सारे महकमे में हड़कंप मच गया है.

 

19:02 PM

Korba News: आज कोरबा में हुई बारिश
मानसून ब्रेक की वजह से 6-7 दिन के बाद आज कोरबा में हुई बारिश
दिन भर की गर्मी के बाद शाम को तेज आंधी तूफान के बाद बरसी बारिश
शहरवासियों को गर्मी और उमस से मिली थोड़ी निजात

 

18:26 PM

Jhabua News: युवक का वीडियो वायरल
जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ में पैसे लहराते हुए पुलिस वालों पर आरोप लगाते हुए दिख रहा है. युवक का आरोप है की उसका भाई पहले से ही पुलिस हिरासत में है. पुलिस वाले उसे घरवालो से मिलवाने लाए थे. इस दरमियान पुलिस वालों ने उसके भाई के यहां जबरन पैसे रखे. यह करते इस वीडियो बनाने वाले युवक ने देख लिया. जिसके बाद पुलिस वाले उल्टे पैर चले गए.

 

17:55 PM

Panna News: बारातियों और दहेज से भरी ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी
बारातियों और दहेज से भरी ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी
ट्रैक्टर चालक की दबकर हुई दर्दनाक मौत , 4 बाराती बच्चे गंभीर घायल,जिला अस्पताल पन्ना रेफर
सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया मोड़ की घटना

 

17:43 PM

Panna News: आकाशीय बिजली गिरने से मौत
आम के पेड़ के नीचे बैठे तीन बहन-भाइयो पर गिरी आकाशीय बिजली
बहन की हुई दर्दनाक मौत
दोनों भाई गंभीर घायल
गुन्नौर थाना अंतर्गत मुड़वारी गांव की घटना

 

16:44 PM

Narayanpur News: रिश्वत लेते बाबू पकड़ाया
एसडीएम ऑफिस में रिश्वत लेते बाबू पकड़ाया
पीड़ित की शिकायत पर एसीबी की कार्रवाई 
8 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा 
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का मामला

 

15:55 PM

Indore News: दो महीने पहले हुए अंधे कत्ल का हुआ पर्दाफाश
दो महीने पहले हुए अंधे कत्ल का हुआ पर्दाफाश
लव ट्राइएंगल में युवक और उसकी दूसरी गर्ल फ्रेंड ने मिलकर पहली गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट
क्योंकि पहली गर्लफ्रेंड किसी दूसरे लड़के से भी करती थी बात
टीवी शो में देखकर बनाया था मारने का पूरा प्लान 

 

15:25 PM

Dhar News: वाटरफाल के पास बने कुंड में डूबने से इंदौर के एक पर्यटक की मौत
धार जिले बगड़ी मानपुर मार्ग के बीच ग्राम गूलर झिरी के समीप वाटर फाल के पास बने कुंड में डूबने से इंदौर के एक पर्यटक की मौत हो गई
बताया जा रहा है कि इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र से चार दोस्त यूट्यूब पर गूलर झिरी के झरने को देख यहां घूमने आए थे
इसी दौरान नहाते वक्त एक युवक की गहरे पानी में चले जाने के बाद मौत हो गई 

 

14:30 PM

Delhi News: 
 

14:00 PM

Morena News: चले लाठी डंडे
मुरैना में सरकारी जमीन जोतने को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने.
 दोनों पक्षों में जमकर हुआ खूनी संघर्ष.
विवाद के दौरान जमकर चले लाठी डंडे और गोलियां.
दोनों पक्षों में चली ताबड़तोड़ गोलियां.
गोली लगने से दो लोगों की हुई मौके पर मौत.
दोनों मृतक रिश्ते में है चाचा भतीजे.

 

13:43 PM

BHOPAL NEWS: 
इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी फैजान मामले के बड़ा खुलासा
आतंकी फैजान देश में जहां भी आतंकी अटैक होते हैं, वहां जाने की फिराक में रहता था
पुलवामा पहुंचा था फैजान, फिलहाल जेल में बंद
रकीब की गिरफ्तारी के बाद हुआ था फैजान एक्टिव
पश्चिम बंगाल जेल में बंद रकीब से मिलने भी पहुंचा था
आतंकी फैजान का मोबाइल और डिजिटल डिवाइस उगलेगा सच्चाई
ATS को फोरेंसिक रिपोर्ट का है इंतजार

13:34 PM

Gwalior News: ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत
ग्वालियर में दर्दनाक हादसा

13:14 PM

Kawardha News: सोनवाही गांव में डायरिया का कहर
उल्टी-दस्त से 1 महिला और 1 पुरुष की मौत
पांच दिनों में 5 बैगा आदिवासियों की हो चुकी है मौत,दर्जनों लोग चपेट में
4 दिनों बाद आज गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
डायरिया फैलने का कारण अज्ञात
CMHO मौके पर,ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया 
बोड़ला ब्लॉक के सुदूर वनांचल क्षेत्र सोनवाही का मामला

13:12 PM

Balodabazar News:
बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को फिर से नोटिस जारी
आज बलौदाबाजार आ सकते हैं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव
सिटी कोतवाली पुलिस ने नोटिस जारी कर बुलाया था आज 11 जुलाई को सुबह 10 बजे

13:11 PM

Gwalior News: नगर निगम के वाट्सऐप ग्रुप पर साइबर अटैक
उपायुक्त सहित चार कर्मचारियों के खाते से पैसा हुआ चोरी
नगर निगम कर्मचारियों के वाट्सऐप ग्रुप में साइबर ठगों ने एपीके फाइल से लगाई सेंध
कुछ अश्लील वीडियो भी भेजे
फ्रॉडस्टर्स ने निगम के वाट्सऐप ग्रुप में भेजी थी कुछ वीडियो फाइल
जिसने उन फाइल को खोला उसका फोन हुआ हैक और खाते से पैसा हुआ चोरी
ठगी के शिकार हुए निगम कर्मचारियों ने साइबर सेल में की शिकायत
पुलिस की नजर में सामूहिक तौर पर साइबर ठगी का यह पहला मामला सामने आया

12:43 PM

मनेंद्रगढ़ न्यूज: दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत
महिला सहित तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
सभी घायलों को जनकपुर हॉस्पिटल लाया गया
जनकपुर थाना क्षेत्र स्थित चांटी की घटना

12:28 PM

Raipur News:
छत्तीसगढ़ में कमजोर मानसून ने बढ़ाई चिंता
राज्य के बड़े बांधों में जल भंडारण में कमी
बांधों में पानी की कमी की वजह से गंगरेल बांध से भिलाई स्टील प्लांट को जाने वाला पानी हुआ बंद
जल संसाधन विभाग ने गंगरेल से पानी देना किया बंद
भिलाई स्टील प्लांट को वर्तमान में तांदुला बांध से जा रहा पानी

12:05 PM

Jhabua News: एक पोधा अपनी मां के नाम अभियान 
झाबुआ एसपी के नेतृत्व में लगाए गए एक हजार पौधे
झाबुआ एसपी पद्मविलोचन शुक्ल के नेतृत्व में जिले के हर थाने में करीब एक हजार पौधे लगाए जा रहे
झाबुआ एसपी ने भी एक पोधा अपनी मां के नाम से लगाया
एसपी झाबुआ ने कहा कि इनकी देखरेख पुलिस विभाग करेगा

 

11:30 AM

ICAI CA Result 2024: CA फाइनल और इंटर का रिजल्ट जारी
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जारी किया  CA फाइनल और इंटर का रिजल्ट
ऑफिशियल साइट icai.org या icai.nic.in पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

11:05 AM

Bhopal News:  एक पेड़ मां के नाम अभियान जारी
- अभियान के तहत प्रदेश भर में किया जा रहा है बड़े पैमाने पर पौधरोपण
- सीएम डॉक्टर मोहन यादव कुछ देर में करेंगे 25वी बटालियन STF कैंपस में पौधारोपण
- अब से कुछ देर बाद सीएम पहुचेंगे 25वी बटालियन STF कैंपस
- पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ सीएम यादव करेंगे पौधरोपण
- पुलिस विभाग के जवानों का परिवार भी कार्यक्रम में मौजूद
- 25वी बटालियन STF कैंपस में करीब 500 से ज्यादा लगाए जाएंगे पौधे

10:32 AM

Maihar News: 
घर के बाहर खड़े वाहन में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग , वाहन जलकर हुआ खाक
मैहर में असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर ने वाहन में लगाई आग, सवारी वाहन पूरी तरह से जलकर हुआ खाक
मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरंग अखाड़ा का मामला
आग लगने का कारण अज्ञात, मामले की जांच में जुटी पुलिस

 

10:26 AM

Ashoknagar News:
निर्दयी पिता ने अपने ही बच्चों को उल्टा लटकाकर पीटा
- पारिवारिक विवाद के चलते की बच्चों की पिटाई
- 4 और 5 साल के बच्चों को उल्टा लटकाकर पीटा
- बच्चों की पिटाई का वीडियो बनाकर मां को भेजा, ललितपुर मैं रहती थी मां
- वीडियो देखकर मां पहुंची चंदेरी थाने, वीडियो के साथ की शिकायत
- पुलिस ने निर्दयी पिता पर किया मामला दर्ज
- चंदेरी थाना क्षेत्र का है मामला

 

10:18 AM

Balrampur News: कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने प्रदेश के डिप्टी सीएम व PWD मंत्री अरुण साव को लिखा पत्र
पत्र के माध्यम से  7 अलग-अलग निर्माण कार्यों के लिए करीब 12 सौ करोड़ से अधिक की राशि को बजट में शामिल करने की रखी मांग
जिले के अलग-अलग स्थानों के लिए सडक और पुल-पुलिया निर्माण को बजट मे शामिल करने को लेकर लिखा पत्र
रामानुजगंज विधानसभा से निर्वाचित विधायक हैं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम

09:55 AM

Gwalior Big News: कब्रिस्तान में खुले पड़े गड्ढे में डूब कर सगे भाई-बहन की मौत
मोहना थाना के क्षेत्र के डांडा कालोनी निवासी सोनू खां के दो बच्चों की गढ्डों में डुबने से हुई मौत
खेलते-खेलते बच्चे गड्ढों में चले गए और डूबने से घटनास्थल पर ही भाई-बहन की मौत
परिजनों का आरोप- ठेकेदार ने कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के काम के चलते खोदे थे गड्डे
ठेकेदार की लापरवाही
कब्रिस्तान के बाउंड्री का काम बंद पड़ा है और गढ्ढे खोदकर ठेकेदार कई दिनों से गयाब है

09:49 AM

Maihar News: मां शारदा के दर्शन करने मैहर पहुंचे उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल
कार्यकर्ताओं के साथ किया वृक्षारोपण
आज एक दिवसीय दौरे पर मैहर पहुंचे उपमुख्यमंत्री
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर किया जोरदार स्वागत
डिप्टी सीएम ने मां शारदा मंदिर पहुंच कर शारदा माता के दर्शन कर की पूजा-अर्चना, टेका माथा
डिप्टी CM ने देश और प्रदेश की खुशहाली की माता से कामना की
इसके साथ ही प्रदेश भर में चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत उपमुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण किया

09:15 AM

Narmadapuram News:
जिला अस्पताल की इमरजेंसी कक्ष में युवकों के बीच हुआ विवाद
सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
एक रिसोर्ट में मारपीट के बाद जिला अस्पताल पहुंचे थे एमएलसी कराने
अस्पताल में हुई मारपीट और हंगामे में करीब 6 लोग हुए घायल
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
पुलिस कर रही मामले की जांच और कार्रवाई

08:49 AM

Chhattisgarh Weather Update:
मौसम विभाग ने आज से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ने का जताया पूर्वानुमान
आज प्रदेश के कई हिस्से में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान
कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग ने रायपुर में भी बारिश का अनुमान जताया है 

08:31 AM

Bhopal News: 
भोपाल की सिटी बस में दो बदमाशो की गुंडागर्दी CCTV में कैद
बस में घुसे दो बदमाशों ने की ड्राइवर-कंडक्टर से मारपीट
डक्टर ने किया पलटवार
बुधवार शाम 5 बजे भोपाल के सुरजनगर क्षेत्र में चलती सिटी बस क्रमांक MP04 PA 4319 को बाइक सवार दो बदमाशों ने रास्ते में रोका 
बस में चढ़ कर ड्राइवर व कंडक्टर से मारपीट करने लगे 
कंडक्टर ने भी पलटवार किया और बराबर बदमाशों को जवाब दिया 
इस दौरान ड्राइवर कृष्णपाल व कंडक्टर मुनि मेहश दोनों चोटिल हो गए
बस में सवार महिला व अन्य यात्री भी विवाद देख दशहत में आ गए 
एक यात्री महिला के चेहरे पर बदमाश का हाथ लगा
पूरी वारदात CCTV मैं कैद
सूत्रों के अनुसार बस में आरक्षित सीट से उठाने पर एक युवक नाराज हुआ था
उसके बाद कुछ दूरी पर दो बदमाशों ने बस रुकवाकर वारदात को कर अंजाम दिया
जांच में जुटी पुलिस

08:01 AM

Raipur News:
एक पेड़ मां के नाम महा वृक्षारोपण अभियान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दोपहर 3 बजे नवा रायपुर के जैव विविधता पार्क में होने वाले महावृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लेंगे
कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री केदार कश्यप करेंगे
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा सहित अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे

07:52 AM

Bhopal News:
- एक्शन में एमपी के सीएम मोहन यादव
- कहा- भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए जनता के बीच एक्टिव रहें
- BJP विधायकों को CM यादव की दो टूक
- पांच साल में विधानसभा में करने वाले विकास कार्य का खाका करें पेश
- भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर रखें विधायक पैनी नजर
- CM मोहन यादव संभागवार कर रहे विधायकों के साथ बैठक
- बुधवार को उज्जैन और जबलपुर संभाग के विधायकों के साथ की थी बैठक
- जनता से सीधे जुड़े रहने की भी सीएम ने विधायकों को दी सलाह
- सीएम मोहन यादव ने सरकार की योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा करने की भी कही बात
- सीएम ने विधायकों से कहा कर्मचारी-अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएं

 

07:30 AM

MP Weather Update: एमपी में आज भारी बारिश का अलर्ट
- रीवा - सीधी में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरने की संभावना
- भोपाल - इंदौर में भी होगी हल्की बारिश
- 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के चलते बना सिस्टम
- मऊगंज, शिवपुरी, मुरैना, सतना, मैहर, निवाड़ी, सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट

07:14 AM

MP News:
भोपाल से उज्जैन महाकाल की नगरी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे
- भोपाल से उज्जैन का रेलवे सफर होगा आसान
- 11 जुलाई से 1 सितंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
- भोपाल में रात 2:10 पर चलेगी रोजाना,सुबह 7.30 बजे करीब पहुंचेगी उज्जैन
- उज्जैन से वापसी रात में 9:00 बजे होगी ट्रेन की
- श्रावण मास में भारी तादाद में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए जाते हैं

06:47 AM

Chhattisgarh News: आज नहीं होगा मुख्यमंत्री का जनदर्शन
अपरिहार्य कारणों से स्थगित है आज का जनदर्शन
मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को होता है जनदर्शन
जनदर्शन में बड़ी तादाद में मुख्यमंत्री निवास समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचते हैं लोग

06:31 AM

Raipur News:
केंद्रीय वित्त आयोग की मैराथन बैठक आज
 10 बजे से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मंत्रालय में बैठक
राज्य की वित्तीय आवश्यकताओं पर चर्चा, आर्थिक प्रगति सहित अनेक मुद्दों पर होगा विचार-विमर्श
बैठक में राज्य की वित्तीय स्थिति का प्रस्तुतिकरण भी होगा
दोपहर 2.30 बजे से पंचायत राज, नगरीय संस्थाओं और राजनीतिक दलों के साथ चर्चा
कल उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा
13 जुलाई को जगदलपुर में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक

06:12 AM

MP Weather Report: MP के 12 जिलो में भारी बारिश का अलर्ट
- मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
- इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
- नर्मदापुरम, बैतूल, रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, मैहर, पांढुर्ना में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया
- एमपी के कई जिले अब भी प्यासे, 10 प्रतिशत कम बारिश
- पिछले कई सालों की तुलना इस समय कम बारिश

06:09 AM

MP Congress: एमपी कांग्रेस के नेताओं का दिल्ली में डेरा
- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और एमपी कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र आज दिल्ली में
- कांग्रेस के बड़े नेताओं से एमपी कांग्रेस के नेता कर सकते हैं मुलाकात
- एमपी कांग्रेस के हालातों से दिल्ली को कराएंगे अवगत

 

06:06 AM

CM Mohan Yadav: CM डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में होंगे शामिल 
- सुबह 10.30 बजे 23 वीं एवं 25 वीं वाहिनी,विशेष सशस्त्र बल के साथ करेंगे वृक्षारोपण
- सुबह 10:55 बजे पहुंचेगे मंत्रालय
- सुबह 11:00 बजे सीएम राईज स्कूल के संचालन की करेंगे समीक्षा बैठक
- दोपहर 12:30 बजे स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की करेंगे बैठक

Trending news