Live News Update: छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म! बीजेपी के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने दिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1673990

Live News Update: छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म! बीजेपी के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने दिया इस्तीफा

Live MP News Today 30 April 2023: आज यानी 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live News Update: छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म! बीजेपी के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने दिया इस्तीफा
LIVE Blog

Live MP News Today 30 April 2023: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

30 April 2023
23:21 PM

विधायक जालम सिंह के बेटे मणि नागेंद्र सिंह पटेल का निधन
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह के बेटे मणि नागेंद्र सिंह पटेल उर्फ मोनू पटेल का अचानक निधन हो गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है. इस घटना की जानकारी लगते ही विधायक जालम सिंह गोटेगांव पहुंच चुके हैं. विधायक के घर पर समर्थकों और रिश्तेदारों का जमावड़ा है.

 

22:57 PM

 MP News:  दमोह में दो बच्चों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत 
मध्यप्रदेश के दमोह से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है.बता दें कि यहां दो मासूमों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है. हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. मामला दमोह देहात थाना के मराहार इलाके का है.

21:35 PM

 Raipur News: नंदकुमार साय के इस्तीफे के बाद  मोहन मरक़ाम ने कहा- नंदकुमार साय अगर कांग्रेस में आते हैं तो उनका स्वागत है. बता दें कि मोहन मरकाम कोंडागांव से रायपुर के लिए रवाना होग  गए हैं.

 

20:43 PM

प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय भाजपा हाईकमान को दी नंदकुमार साय के इस्तीफे की जानकारी. इस्तीफे के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि,नंदकुमार साय जी का इस्तीफा मिला है, कोई गलतफहमी होगी तो हम बात करेंगे, उनकी गलतफहमी दूर करेंगे.

 

20:13 PM

Raipur News: चुनावी साल में भाजपा को बहुत बड़ा झटका लगा है. भाजपा के बड़े आदिवासी नेता और पूर्व सांसद नंदकुमार साय ने दिया बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. साय के इस्तीफे का पत्र आया सामने. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भेजा इस्तीफे का पत्र. अपनी ही पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर छवि धूमिल करने का लगाया आरोप. नंदकुमार साय का फोन बंद, भाजपा के नेताओं ने भी साधी चुप्पी.

 

20:08 PM

इंदौर में दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर की हत्या
इंदौर के हीरानगर इलाके में एक युवक की दिनदहाडे चाकू गोंदकर बदमाशों ने हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक हमला करने वाले दोनों आरोपी बदमाश हैं. बताया जा रहा है कि, मृतक रितेश ने पूर्व में एक बदमाश को थप्पड़ मार दिया था.

 

19:30 PM

Jagdalpur Latest News: जगदलपुर में किन्नरों से मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कारवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

 

18:40 PM

Sagar Latest News: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री  के समक्ष करीब 95 लोगों की घर वापसी हुई.

 

18:05 PM

Indore Latest News: इस बारिश से इंदौर के सुदामा नगर ई सेक्टर में खुले पड़े गड्ढे में कार धस गयी.

 

17:53 PM

रतलाम के आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में कोंग्रेस भाजपा आमने सामने
चुनाव की सरगर्मी अब बढ़ती जा रही है. बयानों के तीखे प्रहार राजनीतिक दल कर रहे हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर भी कोंग्रेस बीजेपी थानों पर आमने सामने आने लगे हैं. रतलाम में आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप कोंग्रेस कार्यकर्ता पर लगाते हुए बीजेपी युवा मोर्चा व अन्य पदाधिकारी थाने पहुंचे. यहां नारेबाजी और कांग्रेस के द्वारा की गई टिप्पणी का विरोध कर FIR की मांग की गई.

 

17:36 PM

Pendra Accident News: पिकअप की चपेट में आने से महिला की मौत
पेंड्रा में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही महिला को रौंद दिया और उसके बाद बाइक से मरहीमाता मंदिर जा रहे मामा भांजे को भी अपनी चपेट मे ले लिया. हादसे में महिला और बाइक सवार मामा की मौके पर ही मौत हो गई.

 

17:04 PM

Surajpur Latest News: गर्मी के मौसम में एक बार फिर बारिश जैसा नजारा देखने को मिल रहा है.लगातार तीन दिनों से मौसम ने करवट बदली जिससे लगातार बारिश हो रही है.

 

15:09 PM

मन की बात पर तंज
मध्यप्रदेश के मंदसौर दौरे पर आए दिग्विजय सिंह ने मन की ने मन की बात पर तंज कसा है उन्होंने आरोप लगाया की मन की बात के लिए कर्मचारियों को जबरन इकठ्ठा किया जा रहा है.उन्होंने कहा की हर चीज को धर्म से जोड़ने से क्या होगा.

14:05 PM

ग्वालियर के माधौगंज आंग्रे साहब के पास आज सुबह निर्वस्त्र हालत में महिला का शव मिला. महिला का सिर और मुंह बुरी तरह कुचलकर उसकी हत्या की गई थी. घटना देर रात की बताई जा रही है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

14:02 PM

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी जीतेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को 100वीं मन की बात कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कार्यक्रम सुनने जिले के बड़नगर तहसील क्षेत्र पहुंचे. जहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने पीएम मोदी को बधाई दी. जिसके बाद बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लिए और कर्नाटक चुनाव में जीत का दावा किया व नीतीश कुमार द्वारा विपक्ष की सभी पार्टियों को एकजुट करने को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. कहा जो पार्टियां एकजुट हो रही सब भ्रष्टाचारी है. वहीं केजरीवाल की कथनी और करनी में भी फर्क बताया.

13:29 PM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने योजना के हितग्राहियों को राशि अंतरित की. हितग्राहियों को 25 सौ रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है. आज 66 हजार 265 पात्र हितग्राहियों को राशि अंतरित की गई. मुख्यमंत्री निवास में योजना के हितग्राहियों को राशि का अंतरण किया गया.

12:52 PM

इंदौर में झमाझम बारिश
इंदौर में रविवार को सुबह से ही झमाझम बादल बरसे यहां सुबह 6:00 बजे से घने बादल छाये व 7 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. जो दोपहर बाद तक रुक रक कर चलता रहा. पिछले 24 घंटे में इंदौर शहर में आधा इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई. एक ओर अप्रैल माह मे गर्मी की तपन से लोग परेशान होते थे. वहीं इस साल लोग बारिश से बचने के उपाय ढूंढ रहे हैं. अप्रैल माह में पारा 40 डिग्री पार हो जाता था. परंतु अब शनिवार को 9 डिग्री नीचे गिरा है.  इसके अलावा इस बेमौसम बारिश से कई बीमारियां बढ़ने की संभावनाएं भी जताई जा रही है.

12:30 PM

सीएम शिवराज ने सुनी मन की बात
मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मोदी के मन के बाद में भी 100वें एपिसोड को सुना..मन की बात कार्यक्रम के बाद लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं अपने इस कार्यक्रम से कुछ न कुछ नया सीखा और सराहना भी की..

12:29 PM

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सुनी मन की बात
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात एपिसोड कार्यक्रम को तहसील बड़नगर में सुना. मंत्री तोमर ने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता रही है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन मे परिवर्तन आए. नरेंद्र सिंह तोमर अब बाबा महाकाल के 01:30 बजे दर्शन करेंगे. उसके बाद वे धार जिले में आयोजित कश्यप विद्यापीठ के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे और इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

12:00 PM

'मन की बात' की बड़ी बातें; पढ़ें PM Modi ने क्या-क्या कहा
- 100वें एपिसोड पर सच्चे दिल से कहता हूं कि बधाई आपने दी, पात्र आप सभी श्रोता हैं
- जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मन की बात की तो इसकी चर्चा दुनिया में हुई
- यह कार्यक्रम दूसरों से सीखने की प्रेरणा बन गया है. इसने मुझे आपसे कभी दूर नहीं होने दिया
- मन की बात ने मुझे मौका दिया. पदभार और प्रोटोकॉल व्यवस्था तक सीमित रहा
- मैंने बेटी बचाओ अभियान हरियाणा से शुरू किया. इनके कैंपेन सेल्फी विद डॉटर का असर मुझ पर पड़ा

11:19 AM

छतरपुर न्यूज: विचाराधीन कैदी ने लगाई फांसी
- विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
- मजिस्ट्रेट की मौजुदगी में हो रहा घटना का निरीक्षण
- एसडीएम सहित टीआई, डॉक्टर पहुंचे जेल
- बेरिक नं. 1 के गेट पर कैदी ने लगाई फांसी
- बेटे की हत्या के आरोप मे उपजेल मे बंद था

10:45 AM

Dewas News: 11 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग
- औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग
- 11 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू
- लगातार कोशिश में लगी है फायर ब्रिगेड की टीम
- फैक्ट्री में बनाई जाती थीं पॉलिथीन की बोरी

09:52 AM

MP News: चुनावी साल में अतिथि विद्ववानों का मोर्चा
- अतिथि विद्ववानों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा
- नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन
- सीहोर से पैदल यात्रा लेकर आज भोपाल पहुचेंगे
- सरकार से लगाएंगे नियमितीकरण की गुहार
- राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में करेंगे प्रर्दशन

09:24 AM

Bhopal News: आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाडा
- आयुष्मान भारत योजना में निजी अस्पताल का फर्जीवाडा
- भोपाल के सिटी अस्पताल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- सिटी अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड के लगाए फर्जी बिल
- 6 मरीजों के फर्जी तरीके से 2 लाख 40 हजार से रुपये
- किसी का इलाज किए बिना ही पैसा स्वीकृत

08:59 AM

Berojgari Bhatta: आज खाते में आएगा बेरोजगारी भत्ता

- आज बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 17.50 करोड़ रूपए का बेरोजगारी भत्ता
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 70 हजार युवाओं के बैंक खाते में अंतरण करेंगे भत्ते की राशि
- बेरोजगारी भत्ता पोर्टल पर अब तक 1.27 लाख से अधिक आवेदन
- 1 अप्रैल से युवाओं को प्रतिमाह 2500 रूपए बेरोजगारी भत्ता की हुई है शुरुआत

08:43 AM

Chhatarpur News: छतरपुर में अज्ञात बंदूक धारी ने चलाई गोली
- भैंस खोज रहे युवक पर अज्ञात बंदूक धारी ने चलाई गोली
- छतरपुर के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के मलपुरा का मामला
- रात साढ़े दस बजे भैंस खोजने निकला था नरेंद्र सिंह
- बड़ामलहरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

08:23 AM

बोरे बासी खाकर मनाएं श्रमिक दिवस: मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोरे बासी खाकर श्रमिक दिवस मनाने का किया आग्रह
- अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस पर श्रमिक सम्मेलन का किया जाएगा आयोजन
- सभी श्रमिकों का किया जाएगा सम्मान, सीएम बघेल होंगे शामिल
- साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 12 बजे से होगा सम्मेलन का आगाज

08:08 AM

सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे सीएम शिवराज
- सीहोर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल होंगे
- 415 से अधिक कन्याओं का होगा विवाह
- भैरूंदा के ग्राम पिपलानी में होगा सामूहिक विवाह समारोह

07:42 AM

Weather News: मौसन विभाग का अलर्ट जारी
- मध्य प्रदेश में अप्रैल में मानसून जैसे हालात, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश लगातार जारी
- छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश के सभी संभागों के लिए येलो अलर्ट जारी

07:38 AM

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में महिलाओं के पास आज आखिरी मौका

- लाडली बहना योजना के आवेदन का अंतिम दिन आज
- अवकाश के बावजूद खुले रहेंगे केंद्र
- सभी कर्मचारियों को सामान्य दिनों की  तरह ही करनी होगी ड्यूटी
- 1 मई को  अंतिम सूची का होगा प्रकाशन
- अब तक 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन हो चुके हैं जमा 

07:12 AM

Gold Silver Price Today: आज का सराफा बाजार भाव
आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड (Sone Ki Keemat) कल के मुकाबले 100 रुपये ज्यादा हो गए हैं. ऐसे में इसकी कीमत 59,510 रुपये हो गई है. वहीं चांदी के बात करें तो प्योर सिल्वर के दाम (Chandi Ki Keemat) 400 बढ़कर 80,400 रुपये हो गए हैं.

06:40 AM

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री?
आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल रायपुर में रहेंगे. दोनों नेता राजधानियों के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

06:20 AM

पीएम मोदी के मन की बात का प्रसारण आज (PM Modi Man Ki Bat)
पीएम मोदी के मन की बात का मेगा शो आज, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटी बीजेपी, मुख्यमंत्री शिवराज भोपाल में गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ क्रमांक 3 पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Trending news