MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन बोले- 2028 तक MP बनेगा ऊर्जा उत्पादक राज्य, चक्रधर महोत्सव में शामिल हुए CG के राज्यपाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2431830

MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन बोले- 2028 तक MP बनेगा ऊर्जा उत्पादक राज्य, चक्रधर महोत्सव में शामिल हुए CG के राज्यपाल

MP News Live Updates: आज 16  सितंबर दिन सोमवार है. आज सीएम मोहन यादव गुजरात दौरे पर रहेंगे.  यहां पर सीएम चौथे ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एवं एक्सपो (री-इंवेस्ट-24) में हिस्सा लेंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन बोले- 2028 तक MP बनेगा ऊर्जा उत्पादक राज्य, चक्रधर महोत्सव में शामिल हुए CG के राज्यपाल
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 16 September 2024 LIVE: आज 16  सितंबर दिन सोमवार है. आज सीएम मोहन यादव गुजरात दौरे पर रहेंगे.  यहां पर सीएम चौथे ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एवं एक्सपो (री-इंवेस्ट-24) में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दुर्ग से होकर रायपुर के रास्ते विशाखपट्टणम जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. बता दें कि 20 सितंबर 2024 से दुर्ग-विशाखपट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

16 September 2024
22:08 PM

CG News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कवर्धा की रेंगाखार और सुकमा जिले की हुई घटनाओं पर बनाई समिति. कवर्धा की घटना के लिए दलेश्वर साहू की अध्यक्षता में बनी समिति. सुकमा में जादू टोना के शक में हत्या के लिए बनाई लखेश्वर बघेल की अध्यक्षता में समिति. दोनों समितियां करेंगी घटनास्थल का दौरा. पीसीसी को देंगी अपनी रिपोर्ट.

21:30 PM
Sheopur News: श्योपुर में ईद मिलादुन्नबी पर सर तन से जुदा नारे लगाते वक़्त ड्यूटी पर तैनात रहे 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड. एक एएसआई एक दीवान और दो आरक्षक ससपेंड.
20:55 PM

CG News: रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव में दिनदहाड़े युवक ने युवती को चाकू मार दिया. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गयी है.

20:45 PM
Sheopur News: श्योपुर में धार्मिक जुलूस में उन्माद फैलाने और नारे लगाने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार. दो अलग-अलग शिकायतों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
20:30 PM

MP News: गुजरात दौरे के दौरान चौथे वैश्विक री-इन्वेस्ट शिखर सम्मेलन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के लिए प्रधानमंत्री का जो दृष्टिकोण है, उस दृष्टिकोण के आधार पर हम तीनों प्रारूपों पर काम करेंगे. मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है जो न केवल राज्य के लिए बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी ऊर्जा का उत्पादन करता है.हमारे राज्य में उत्पादित ऊर्जा 7 क्षेत्रों में जा रही है.हम हमारा टारगेट 2030 नहीं 2028 तक ही पूरा करेंगे.

20:15 PM

CG News: कबीरधाम जिले के लोहारीडीह गांव में आगजनी की घटना के दूसरे दिन बाद सन्नाटा पसरा है. घरों के दरवाजे बंद और उस पर ताला लटक रहा है. आगजनी की घटना के दूसरे दिन भी गांव में कोई नजर नहीं आ रहा है.

20:00 PM

MP News: राजगढ़ में ईद मिलाद उन नबी के मौके पर निकाले जुलूस में लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे. पुलिस दो नाबालिग से कर रही पुछताछ.

 

19:32 PM

Korba News: पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर का अलग अंदाज
गणेश विसर्जन के दौरान पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर दिखे अलग अंदाज में
कोरबा विकासखंड के ग्राम तिलकेजा में गणेश विसर्जन के दौरान कर्मा नर्तक दल के साथ मांदर पर थाप देते नजर आए 81 वर्षीय ननकीराम कंवर
सिर पर पगड़ी बांधे मांदर पर थाप देते मस्त मगन झूमते दिखे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर

19:15 PM

Bhopal News: भोपाल में भी मुस्लिम समाज ने मनाया *ईद मिलादुन्नबी पर्व
जुलूस में शामिल हुए मुस्लिम समाज के कई लोग
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर शहर भर में समाज जनों ने जुलूस निकाला
समाज जनों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी
जुलूस के दौरान पुलिस के कड़े बंदोबस्त नजर आए

18:53 PM

Gwalior News: 23 सितंबर से मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं 
प्रदेश भर के 12000 से ज्यादा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं
यह सभी अपनी प्रमुख मांगों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करेंगे
साथ ही स्वास्थ्य मंत्री को अपना मांग पत्र सौंपेंगे

18:28 PM

MP News: 
स्कूल प्रभारी प्राचार्य ने सोफे पर बैठकर महिला कर्मचारी से करवाई मालिश
मालिश कराने वाली प्राचर्य बोली- मालिश से पैर अच्छे हो जाते हैं इसलिए दो दिनों तक मालिश करवाई
विदिशा जिले के लटेरी में शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मामला
पैरों की मालिश करने का वीडियो वायरल 

 

17:59 PM

Barwani News: किसानों ने सौपा ज्ञापन
बड़वानी में विभिन्न मांगों को लेकर बैल गाड़ी, बाइक व ट्रेक्टर के साथ बड़ी संख्या में किसान पहुंचे कलेक्टर कार्यालय
भारतीय किसान संघ के बैनर तले आज बड़ी संख्या में किसान कलेक्टर कार्यालय पंहुचे
तहसीलदार बड़वानी को पीएम व सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा 
इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली 
साथ ही बाइक व बैल गाड़ी से भी किसानों ने रैली निकाली 

17:26 PM

Bhopal News:
SCRB के आंकड़ों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस ने कहा- भाजपा सरकार कागजों में सभी चीजें अच्छा ही दिखती है 
लेकिन जिस तरह से मध्य प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है वो किसी से छिपा नहीं है 
प्रदेश में हर जगह अपराध हो रहे हैं 
आंकड़ों में भले ही अपराध छिपा ले लेकिन प्रदेश में हर जगह गांव से लेकर शहर तक अपराध से किसी को भी मुक्ति नहीं मिली है

16:53 PM

राजनादगांव न्यूज: 
DJ साउंड सिस्टम यूनियन ने निकाली आक्रोश रैली
राजनांदगांव शहर पूरे देश में गणेश विसर्जन की झांकी के लिए जाना जाता है 
पूरा शहर कई वर्षों से रात भर गणेश विसर्जन की झांकियों के लिए जागता और नाचता है 
इस बार सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के चलते डीजे की धुन नहीं बजने से विसर्जन झांकी के लिए संशय की स्थिति बनी हुई है 

16:26 PM

Janjgir Champa News:
हसदेव नदी में मिली एक व्यक्ति की लाश
चाम्पा थाना क्षेत्र के हसदेव नदी मे अज्ञात व्यक्ति की तैरती मिली लाश 
गेमन पुल के नीचे शव को देख कर राहगीरों ने चाम्पा पुलिस को सूचना दी 
पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पहचान कार्रवाई की
मृतक की पहचान बाबा डेरा क्षेत्र के रहने वाले मनोज कुमार साहू के रूप में हुई
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा 
मृतक की हालत देख कर मौत के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है
हादसा है या हत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट हो पाएगा

15:51 PM

Mandla News:माहौल खराब करने की कोशिश
 MP के मंडला जिले में माहौल खराब करने की कोशिश
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लहराए गए फिलिस्तीन के झंडे
मुस्लिम समाज के कुछ युवाओं ने जुलूस के दौरान लहराए फिलिस्तीनी झंडे
पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच स्थिति को किया नियंत्रित

15:42 PM

Alirajpur News: नदी में खेलते-खेलते डूबा 11 साल का बच्चा 
नदी में डूबा बच्चा, तलाश में जुटी SDRF की टीम
मौके पर एसडीएम, एसडीओपी, टीआई मौजूद
नदी पर कपड़े धोने गई काकी के साथ आया था बालक
पैर फिसलने से हुआ हादसा
जोबट के डोही नदी की एक घंटे पहले की घटना
बालक का नाम विक्रम बताया जा रहा है

15:35 PM

Mandsaur News: 
जुलूस में शामिल लोगों द्वारा पथराव का आरोप 
एक घायल , माहौल तनाव पूर्ण, 
पुलिस स्थिति संभालने में जुटी 
आगजनी में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त

 

15:29 PM

Bhopal News: पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे
मिसरोद से मंडीदीप के बीच मालगाड़ी के तीन वैगन उतारे
भोपाल से इटारसी जा रही थी मालगाड़ी
सूचना पर भोपाल डिवीजन से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हुई रेलवे की टीम
भोपाल से इटारसी आने जाने वाली कुछ ट्रेन हो सकती है प्रभावित
रेलवे के अधिकारियों की तीसरे ट्रैक से ट्रेनों को निकालने की कोशिश

14:25 PM

Jashpur News
बाइक सवार युवक की सड़क पर गिरकर हुई मौत. 
सड़क पर बने गड्ढे के कारण हुआ हादसा. 
मौके पर पहुंची पुलिस, शव को पीएम के लिए भेजकर जांच में जुटी. 
फरसाबहार थानाक्षेत्र के पंडरीपानी स्टेट हाइवे की घटना. 

14:00 PM

Dhamtari News
धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में बाजार कुर्रीडीह की रहने वाली एक नाबालिग आग से बुरी तरह झुलस गई है.
बताया गया है नाबालिग चूल्हा पर खाना बना रही थी,इसी दौरान जलता हुआ चूल्हा गिर गया.
मिट्टीतेल चूल्हे के सम्पर्क मे आने से नाबालिग को अपनी चपेट में ले लिया.

 

13:39 PM

Gwalior News
पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों के साथ बेरहमी से मारपीट. 
शराब के लिए पैसे न देने और रंगदारी में 5 से 6 युवकों ने की डंडों और बेल्ट से मारपीट. 
किराने की दुकान पर सामग्री लेने के दौरान बुलाकर देर रात की गई मारपीट. 
भितरवार रोड पर स्तिथ अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप के कर्मचारी हैं तीनो युवक. 
कमल चौहान,सोनू बाल्मिक, दीपू चौहान से की गई बेहरमी से मारपीट. 

12:20 PM

Bilaspur News
बिलासपुर में एक और ठगी का मामला आया सामने.
मनी लांड्रिंग और मानव तस्करी के मामले में सीबीआई जांच करा कर फंसाने के नाम 16 लाख 50 हजार की ठगी.
बीमा कंपनी के सर्वेयर को साइबर ठग ने लगाया लाखों का चूना.
पीड़ित नीरज सिंह की थाने में की शिकायत, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है. 

11:37 AM

UP News
यूपी के सोनभद्र में पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन.

लैंडस्लाइड से पहाड़ का मलबा रेलवे ट्रैक पर गिरा. 

मलबा गिरने से कई ट्रेनें हुई प्रभावित. 

11:00 AM

Janjgir Champa News

जांजगीर चांपा के बिर्रा थाना क्षेत्र मे महानदी के पास मिली बोरे के अंदर सर कटी लाश. 
बिर्रा पुलिस ने शव का पहचान कराई. 
शव का पहचान सलखन निवासी संतोष कश्यप के रूप में हुई. 
13 सितम्बर से लापता था संतोष कश्यप. 

10:07 AM

Chhattisgarh News
छत्तीसगढ़ में उफान पर नदी 
बलरामपुर में उफान पर नदी 
कन्हर नदी का बढ़ा जलस्तर
झारखण्ड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर है नदी

 

10:06 AM

Bhopal News

एमपी के सीएम की राजस्थान के सीएम से मुलाकात
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल से मुलाकात.
होटल लीला पैलेस गाँधीनगर,गुजरात मिले दोनों राज्यो के सीएम.
दोनों राज्यो के बीच साइन MOU प्रोजेक्ट के प्रोग्रेस पर बातचीत.

09:42 AM

Bhopal News
राजधानी के 15 इलाकों में 40 दुकान और चार फैक्ट्री कुर्क.
110 बैंक खाते सीज, बकाया वसूली के लिए बिजली कंपनी की कार्रवाई.
इसके अलावा 120 लोगों को शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने के नोटिस थमाए गए.
भानपुर इलाके में निजी अस्पताल भी कुर्क किया गया.
नगर निगम सहित अन्य कई सरकारी एजेंसी से डाटा भी निकलवाया.
इन बकायादारो पर करीब 55 लाख रुपए बकाया थे 7 दिन में 1900 कनेक्शन काटे

09:19 AM

PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

आज मुस्लिमों का त्योहार मिलाद उन नबी है, इस मौके जुलूस निकाला जा रहा है.

 

09:05 AM

Bhopal News
भोपाल में कल से शुरू होगा विशेष स्वच्छता अभियान.
16 दिन तक निगम चलाएगा विशेष अभियान.
स्वछता आंदोलन में जुड़ेंगे शहर के 50 हजार लोग.
अभियान के तहत सभी 85 वार्डों में आयोजित होंगे कार्यक्रम.
इनमें 200 कॉलोनी स्वयंसहायता समूह, 90 स्वच्छता एंबेसडर समूह, 150 से ज्यादा स्कूल और कॉलेज से जुड़े 50 हजार लोग शामिल होंगे. 

08:35 AM

Raigarh News

राज्यपाल रमेन डेका आज चक्रधर समारोह के समापन में होंगे शामिल. 
आज शाम पहुंचेंगे रायगढ़
दो दिवसीय रायगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, राज्यपाल
चक्रधर समारोह में शामिल होने के बाद रायगढ़ में करेंगे रात्रि विश्राम
राज्यपाल रमेन डेका कल सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों की लेंगे बैठक
बैठक के बाद रायपुर के लिए होंगे

08:11 AM

Bhopal News
भोपाल निवेश लाने के लिए 20 सितंबर को कोलकाता जाएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव.
कोलकाता में उद्योगपतियों के साथ होगा संवाद.
मध्यप्रदेश में निवेश के लिये लगातार अलग-अलग राज्यों के दौरे कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री देश-विदेश से आने वाले उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम.
2025 के प्रारंभ में ही 7-8 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जाएगी.
मुंबई, कोयम्बटूर और बेंगलुरु में उद्योगपतियों के साथ हुए इन्टरएक्टिव सत्रों में हुई चर्चा से उद्योगपति मध्यप्रदेश में निवेश के लिये आकर्षित हुए हैं.

07:40 AM

Raipur News
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन. 
12 बजे से राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे बैठक. 
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति. 
संगठन में बदलाव को लेकर भी वरिष्ठ नेताओं के साथ होगी चर्चा. 
आज शाम ही दिल्ली रवाना होंगे पायलट.

07:14 AM

Raipur News

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन. 
गुजरात के गांधीनगर में मुख्यमंत्री री-इन्वेस्ट 2024 कार्यक्रम में होंगे शामिल. 
महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित है री-इन्वेस्ट कार्यक्रम. 
आज शाम करीब 5:30 बजे रायपुर लौटेंगे मुख्यमंत्री.

06:52 AM

Bhopal News
चौथे ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एवं एक्सपो (री-इंवेस्ट-24) का शुभारंभ आज.
सीएम मोहन यादव भी लेंगे हिस्सा. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में करेंगे शुभारंभ. 
एक्सपो में यूपी, एमपी, राजस्थान, कर्नाटक जैसे राज्य लेंगे हिस्सा.  
ये अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक निवेशों, डेवलपरों, निर्माताओं और नवोन्मेषकों (इनोवेटर्स) को एक साथ लाने का मंच है. 
इस चौथी री-इन्वेस्ट समिट में 40 से अधिक सत्र होंगे. 
RE-INVEST 2024 की थीम 'मिशन 500 GW'होगी. 
पहली बार यह कार्यक्रम राजधानी दिल्ली से बाहर हो रहा है. 

 

Trending news