MP News Live Update: कांग्रेस से आए मंत्री रावत को मिला वन एवं पर्यावरण विभाग; दुर्ग में फिर आए डायरिया के मामले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2345416

MP News Live Update: कांग्रेस से आए मंत्री रावत को मिला वन एवं पर्यावरण विभाग; दुर्ग में फिर आए डायरिया के मामले

MP News Live Update 21 July 2024: आज 21 जुलाई 2024 को  MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

mp cg live update
LIVE Blog

MP News Live Update 21 July 2024: आज 21 जुलाई 2024 और दिन रविवार है. आज देश भर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. MP के सभी स्कूल और कॉलेजों में गुरु पूर्णिमा पर आयोजन होंगे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस दल की आज बैठक होगी. विमेंस एशिया कप के लिए आज दो मैच खेले जाएंगे. इन सबके अलावा MP- छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

21 July 2024
23:30 PM

Raisen News: रायसेन में तालाब में डूबे तीन बच्चे
Raisen News: रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील में खेत पर बने तालाब में तीन आदिवासी बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

21:42 PM

MP News:रीवा मामले में सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान. सीएम मोहन ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ' सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो से रीवा जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला संज्ञान में आया, जिसमें मैंने जिला प्रशासन एवं पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. '

 

21:41 PM

CG News:
कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के नेतृत्व में बैठक. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद. बैठक में विधायकों के साथ पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता भी मौजूद.

 

21:00 PM

Dhar Breaking News:
धार भोजशाला पर कल अहम सुनवाई.
इंदौर हाईकोर्ट में एएसआई रिपोर्ट पर कल सुनवाई.
एएसआई ने 15 जुलाई को अपनी रिपोर्ट पेश की थी.
एएसआई ने भोजशाला में 98 दिनों तक सर्वे किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई रिपोर्ट पर फैसले पर रोक लगा दी है.

 

19:57 PM

MP News: रीवा में जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की खबर का असर. महिलाओं को जिंदा दबाने मामले में पुलिस ने एक आरोपियों किया गिरफ्तार.

19:40 PM

CG News: 4 नक्सली गिरफ्तार
CG News: सुकमा में थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में दिनांक 23.06.2024 को पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल 04 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता.

18:06 PM

Weather News: मध्य प्रदेश में बारिश के तीन अलर्ट, रेड-ऑरेंज और येलो

- मौसम विभाग ने 5 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट 10 जिलों में जारी किया साथ ही भारी बारिश का येलो अलर्ट 17 जिलों में...
- आगमी 24 घण्टे में मूसराधार बारिश सीहोर खरगोन बड़वानी अलीराजपुर सिवनी जिला में मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया...
- अति भारी बारिश रायसेन नर्मदा पुरम झाबुआ धार रतलाम उज्जैन शाजापुर छिंदवाड़ा बालाघाट पांढुर्णा..
- भारी बारिश का येलो अलर्ट विदिशा राजगढ़ बैतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा इंदौर देवास आगर मालवा मंदसौर नीमच डिंडोरी जबलपुर नरसिंहपुर मंडल दमोह और सागर जिले में...

17:49 PM

MP Politics: कांग्रेस से आए रावत को मिला वन एवं पर्यावरण विभाग 

- केबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को दिया गया वन एवं पर्यावरण विभाग...
- ZEE MPCG ने बताया था कि राम निवास रावत को वन एवं पर्यावरण विकास विभाग मिलेगा...
- नागर सिंह चौहान से विभाग लेकर रामनिवास रावत को दिया गया...
- नोटिफिकेशन जारी ...
- बांकी मंत्रियों के विभाग यथावत रहेंगे...

14:37 PM

Indore News
 

14:07 PM

MP News
आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका. 
टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

14:05 PM

कोलकाता में सपा प्रमुख
 

13:35 PM

Ratlam News
रतलाम मे जिला प्रशासन ने एक दूध फैक्ट्री पर छापामार कारवाई की.
यहां फिलहाल प्रशासन दूध के लाने और गए ले जाने के दस्तावेज चेक कर रहे हैं.
वही सेम्पल भी लिए जा रहे है, कलेक्टर भी इस कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे है जांच जारी है. 

 

12:50 PM

Raipur News: पंचायत सचिवों के शासकीयकरण हेतु समिति का हुआ गठन
CM विष्णु देव साय की घोषणा के अनुसार पंचायत सचिवों के शासकीयकरण हेतु समिति का हुआ गठन
विभाग के सचिव राजेश सिंह राणा की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का गठन
समिति 30 दिन के भीतर अपना प्रतिवेदन शासन को करेगी प्रस्तुत
पंचायत सचिव दिवस के अवसर पर सीएम साय ने की थी घोषणा

12:48 PM

Guru Purnima 2024: CM डॉ. यादव ने गुरु पूर्णिमा पर दीं शुभकामनाएं एवं बधाई                                                                                                                                                
CM ने कहा- मेरी ओर से प्रदेशवासियों और सभी देशवासियों को बधाई
हमारी सरकार ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों का नाम बदलकर कुलगुरु किया है क्योंकि गुरु परंपरा हमारी आदिकाल से चली आ रही है.
हमारी संस्कृति, शिक्षा और जीवन शैली के बलबूते पर भारत दुनिया का सदैव नेतृत्व करता रहा है.
ऐसा माना जाता है कि अपने गुरुकुल की स्थापना के बलबूते पर मानव संस्कृति के लिए जानी जाती है.
आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मेरी अपनी ओर से सभी आध्यात्मिक संतो, शिक्षको, प्राध्यापक, कुलगुरु और और पूरे प्रदेशवासियों को बधाई

12:33 PM

Sehore News
सीहोर के इछावर क्षेत्र में भारी बारिश से लोगों का हाल- बेहाल.
बारिश से लोगों का हुआ जीवन अस्तव्यस्त
इछावर शहर सहित ग्रामीण अंचलों में हुई जोरदार और मूसलाधार बारिश से कई घरों एवं दुकानों के अंदर पानी घुसा. 
इछावर के ग्रामीण क्षेत्र में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर कई ग्रामों का सड़क संपर्क टूटा. 
भारी बारिश से इछावर नगर की दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों का लाखों का नुकसान हुआ

 

12:09 PM

Kawardha News
कवर्धा में तीन बैगा आदिवासियों की मौत का मामला. 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जांच रिपोर्ट में सामने आए तथ्य. 
उल्टी-दस्त/ डायरिया से नहीं हुई बैगा आदिवासियों की मौत. 
जांच रिपोर्ट के मुताबिक मृत बैगा आदिवासी अलग-अलग बीमारियों से थे ग्रसित.

 

11:28 AM

CM मोहन ने की गौ पूजा
 

10:57 AM

Rewa News

रीवा में दबंग सरपंच से परेशान किसान आज करेगा आत्मदाह. 
नीम की पेड़ पर चढ़ हाथों में पेट्रोल लिए किसान ने दी चेतावनी. 
पिछले पांच दिनों से ग्राम पंचायत भवन के सामने बैठा था आमरण अनशन पर. 

10:55 AM

Betul News: भोपाल-नागपुर फोरलेन पर जाम
बारिश की वजह से भोपाल-नागपुर फोरलेन सड़क पर लगा जाम
बागदेव नदी के ऊपर आया बाढ़ का पानी
सुबह हुई तेज बारिश से बागदेव नदी पर आया बाढ़ का पानी
नागपुर-भोपाल फोरलेन हाइवे बाग देव के पास हुआ बंद
बागदेव नदी में उफान आने से सड़क के ऊपर आया बाढ़ का पानी
सुबह हुई बारिश ने नदी के दोनों ओर लगा दिया था वाहनों का लंबा जाम
लगभग दो घंटे बंद रहा फोरलेन सड़क मार्ग
दस वर्षों में पूर्ण नहीं हुआ बैतूल से इटारसी तक फोरलेन का निर्माण

 

10:44 AM

Gwalior News: नकाबपोश युवकों के साथ भागी 17 साल की नाबालिग किशोरी
छह नकाबपोश युवक वन स्टॉप सेंटर के अंदर दीवार पार कर हुए थे दाखिल
दो महिला सहित तीन गार्ड थे मौजूद
गार्ड रूम में सोते रहे पांचों लोग
ताला खोलकर ले गए नकाबपोश युवक
थाटीपुर थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में लड़की को किया था बरामद
जिसके बाद भेजा गया था वन स्टॉप सेंटर
सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद
पुलिस ने किया छह लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज
कंपू थाना क्षेत्र का मामला

 

10:00 AM

मनेंद्रगढ़ न्यूज: भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आज
विमल श्री टॉकीज में आयोजित होगी बैठक
बैठक में शामिल होने एक साथ आएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव , मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल , रामविचार नेताम , विधायक रेणुका सिंह , भैयालाल राजवाड़े और उधेश्वरी पैकरा 

09:59 AM

MP News:एमपी में स्वास्थ्य विभाग में भर्ती 
अब अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, ओटी टेक्नीशियन, हॉस्पिटल असिस्टेंट के खाली पदों पर होगी सीधी भर्ती
प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट के 21, काउंसलर के आठ, ओटी टेक्नीशियन के 143 और हॉस्पिटल असिस्टेंट के 524 पद खाली
लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग में सेवा भर्ती नियमों में किया है संशोधन

09:58 AM

Sagar News: मेला ग्राउंड में पिस्टल लहराते धरा गया बदमाश
पिस्टल लेकर मेला ग्राउंड में दहशत फैला रहा था बदमाश, पुलिस ने धर दबोचा
सागर जिले की गढ़ाकोटा पुलिस ने किया दहशतगर्द को गिरफ्तार 
समीर अली नाम का बदमाश इलाके में दहशत फैलाना चाह रहा था

09:38 AM

Raipur News: आयुष्मान कार्ड का गलत उपयोग करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई जारी
इस साल अब तक 48 अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई
11 अस्पतालों के विरूद्ध लगाया गया है जुर्माना
वहीं एक अस्पताल का पंजीयन किया निरस्त
33 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस

09:17 AM

राजनांदगांव न्यूज: बारिश में बही निर्माणाधीन सड़क और पुल 
पहली बारिश में बही निर्माणाधीन सड़क और पुल।
मोहला मानपुर जिले से दल्लीराझहरा और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली को जोड़ने वाले नेशलन हाइवे के मध्य नव निर्मित सड़क और पुल के बारिश में बहने से 70 गांवों का संपर्क टूटा
दल्लीराझहरा से मोहला मानपुर के लिए एक मात्र सड़क होने से आवागमन भी हुआ ठप्प

08:53 AM

MP Congress: MP कांग्रेस में बागियों की एंट्री बैन
पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं की नो एंट्री
पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को नहीं लिया जाएगा वापस
बड़ा नेता या छोटा नेता किसी को नहीं लिया जाएगा वापस
कल 8 घंटे चली कांग्रेस की बैठक में बड़ा फैसला
कांग्रेस में RSS की तर्ज पर संगठन मंत्री नियुक्त करने की तैयारी
बैठक में हुई संगठन मंत्री की नियुक्ति को लेकर चर्चा
संगठन मंत्री नियुक्त करने से पहले नेताओं की ट्रेनिंग होगी
ट्रेनिंग में पास हुए नेताओं को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी जाएगी
संगठन मंत्री होटल नहीं कार्यकर्ता के घर पर रुकेंगे
खाना भी संगठन मंत्री कांग्रेस कार्यकर्ता के घर खाएंगे
इंदौर कांग्रेस कार्यालय में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत भाजपा नेताओं के स्वागत का बैठक में उठा मुद्दा
मामले को लेकर इंदौर शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा पर हो सकती है कार्रवाई
प्रदेश कार्यकारिणी छोटी होगी, 60 से 70 नेताओं की होगी कार्यकारिणी
महिलाओं की संगठन में हिस्सेदारी बढ़ाई जाएगी
कांग्रेस के सभी संगठनों से महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाएगा

 

08:37 AM

Raipur News: रायपुर जिला पुलिस में बड़ा फेरबदल
SI से लेकर सिपाही स्तर के हुए तबादले
2 SI, 05 ASI, 03 हवलदार, 21आरक्षक और 06 महिला आरक्षक समेत 37 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले
SSP रायपुर ने जारी किए आदेश

08:16 AM

Narmadapuram News: नर्मदापुरम में तड़के शुरू हुई तेज बारिश
नर्मदापुरम में तड़के 4 बजे से शुरू हुई जोरदार बारिश 
सड़कें हुईं जलमग्न, घरों में भरा बारिश का पानी
तेज हवा, बिजली की गरज चमक के साथ जोरदार बारिश
जिले के कई इलाकों में जलभराव
निचले इलाकों सहित कई कॉलोनियों की सड़कों पर भरा 2 फ़ीट से ज्यादा पानी

08:12 AM

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी
बस्तर और रायपुर में 24 घंटो में 40.4 मिमी बारिश
बस्तर में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर
बस्तर और रायपुर संभाग में सुबह से हो रही बारिश
प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश की संभावना
मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ मे भारी बारिश का अलर्ट

07:59 AM

Sehore News: पूरे प्रदेश में सीहोर फिर अव्वल
CM हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में सीहोर जिला प्रदेश में फिर अव्वल
सीएम हेल्पलाइन की 5710 शिकायतों का 79.63 वेटेज स्कोर के साथ किया गया निराकरण
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में सीहोर जिला करीब 2 साल से लगातार प्रदेश में पहले नंबर पर

07:51 AM

Morena News: रील ने ली 11 साल के बच्चे की जान
मुरैना में रील ने ली 11 साल के बच्चे की जान
शनिवार के दिन अंबाह इलाके में 11 साल का बच्चा बना रहा था रील 
शीशम के पेड़ पर रस्सी डालकर रील बना रहा था बच्चा
बाउंड्री से पैर फिसलने से गले में लग गया रस्सी का फंदा 
जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन
सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत किया घोषित

 

07:48 AM

Raipur News: पूर्व CM भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र
बैगा जनजाति के लोगों की प्रदेश में हो रही मौतों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र
प्रदेश में मलेरिया और डायरिया जैसी बीमारियों से बैगा जनजाति के अब तक 5 लोगों की चुकी है मौत
पत्र के माध्यम से बैगा जनजाति पर प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान दिए जाने व उनके लिए उपयुक्त स्वस्थ व्यवस्था की जाए इसको लेकर लिखा पत्र
साथ ही इस पूरे मामले में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हस्तक्षेप करने की बात भी पत्र के माध्यम से कही

07:41 AM

Bhopal News: CM डॉ. मोहन यादव के आज कार्यक्रम
सुबह 10 बजे भोपाल से इंदौर रवाना होंगे
डॉ. यादव सुबह 10.45 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर पहुंचेंगे
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे
इसके बाद स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे
मुख्यमंत्री का दोपहर 1 बजे इंदौर से भोपाल पहुंचेंगे

 

07:04 AM

Bhopal Weather News: राजधानी में सुबह से ही तेज बारिश
31 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट 
3 दिन तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
बंगाल और अरब सागर की खाड़ी से नमी के चलते स्ट्रांग एक्टिविटी के चलते भारी बारिश
मौसम विभाग की चेतावनी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका

06:57 AM

Women's Asia Cup: आज खेले जाएंगे दो मैच
विमेंस एशिया कप में भारत और यूएई के बीच दिन का पहला मैच होगा
दूसरा मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा

 

06:55 AM

Raipur News:
आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत की अध्यक्षता में होगी बैठक
बैठक में आगामी सत्र में किन-किन मुद्दों को लेकर कांग्रेस उठाएगी विधानसभा में आवाज उस पर की जाएगी चर्चा
बैठक देर शाम 7:00 बजे राजधानी रायपुर के होटल सेलिब्रेशन में होगी
प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायक होंगे बैठक में शामिल
बैठक में सरकार को विधानसभा में घेरने के लिए बनाई जाएगी रणनीति, हर विधायक से की जाएगी एक एक कर चर्चा

 

06:36 AM

Mandla News: मंडला में डायरिया का प्रकोप
डिंडौरी जिले के बाद अब मंडला में डायरिया का प्रकोप
घुघरी विकासखंड के देवहरा पंचायत के सरई टोला में दो की मौत
5 से 10 लोग बीमार जिनकी स्थिति गंभीर, जिला और ब्लाक स्तरीय अमला जांच में जुटा
PHE का प्रशासनिक अमला एवं स्वास्थ्य अमला मौके में मौजूद
स्थानीय विधायक नारायण पट्टा अव्यवस्था से नाराज
कहा -2 बैगा महिलाओं की मौत
CMHO कह रहे स्थिति नियंत्रण में

06:25 AM

Raipur News: आज बालोद और रायगढ़ दौरे पर CM साय
CM विष्णु देव साय आज रहेंगे बालोद ओर रायगढ़ जिले के दौरे पर
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुबह 10:35 बजे रायपुर से बालोद के लिए होंगे रवाना
बालोद के जामडी पाटेश्वर आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल
कार्यक्रम पश्चात 12:15 पर बालोद से रायगढ़ के लिए होंगे रवाना
रायगढ़ में दोपहर 1:35 पर ग्राम बनोरा में गुरु दर्शनम कार्यक्रम में होंगे शामिल
कार्यक्रम समाप्ति के बाद शाम 4:10 पर रायगढ़ से रायपुर के लिए होंगे रवाना

06:23 AM

Guru Purnima 2024 Celebration: MP के स्कूलों और कॉलेजों में मनाई जाएगी गुरुपूर्णिमा
स्कूलों में आज 21 जुलाई को वीणा वादिनी मां सरस्वती वंदना, गुरु वंदना और दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण
गुरुजनों और शिक्षकों का सम्मान होगा
कॉलेजों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी को राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विश्वविद्यालयों के 'कुलपति' पद नाम को परिवर्तित कर 'कुल गुरु' किए जाने के निर्णय से अवगत कराया जाएगा
प्रदेश के सभी शासकीय/अशासकीय विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा उनके सेवानिवृत्त और कार्यरत कुलगुरू/प्राचार्य/गुरूजन/शिक्षाविद् को समारोह में सम्मानित किया जाएगा

06:18 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस दल की बैठक 
छत्तीसगढ़ कांग्रेस दल की बैठक आज
कई मुद्दों पर होगी चर्चा 
विधानसभा मानसून सत्र को लेकर तैयार होगी रणनीति 

06:16 AM

MP Weather News: MP में अतिभारी बारिश और भारी बारिश का अलर्ट
MP में आज ऑरेंज और यलो अलर्ट
MP में स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम एक्टिव ,प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर
प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और अति भारी बारिश का जारी रहेगा दौर

06:06 AM

Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा आज
देश भर में आज मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा 
MP के स्कूल-कॉलेजों में होंगे विभिन्न आयोजन

06:06 AM

Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा आज
देश भर में आज मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा 
MP के स्कूल-कॉलेजों में होंगे विभिन्न आयोजन

Trending news