MP News Live Update:कोयंबटूर में CM मोहन यादव ने किया 'इंटरेक्टिव सेशन' का शुभारंभ, तेज बारिश से उफान पर नदी-नाले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2351851

MP News Live Update:कोयंबटूर में CM मोहन यादव ने किया 'इंटरेक्टिव सेशन' का शुभारंभ, तेज बारिश से उफान पर नदी-नाले

MP News Live Update 25 July 2024: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भी झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही होगी. इनके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP Latest News Live Update
LIVE Blog

MP News Live Update 25 July 2024: आज  की तारीख 25 जुलाई 2024 और दिन गुरुवार है. CM डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में आज कोयंबटूर में 'इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्य प्रदेश' का शुभारंभ होगा. वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही होगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

25 July 2024
21:40 PM

MP News: नीमच में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बेवजह वाहन चालकों को रोकते देख खुद सड़क पर उतर आए विधायक.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जमकर लिया आड़े हाथों.
एसपी को तत्काल फोन लगाकर बताई यातायात पुलिस की कारस्तानी.

 

21:24 PM

Raipur Breaking News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा कल. कल शाम को दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय. दिल्ली में 27 जुलाई को आयोजित नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी नीति आयोग की बैठक.

 

21:19 PM

CG News: रायपुर- विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.

20:53 PM

Harda News: फरहत सराय जामा मस्जिद का वित्तीय प्रभार जिला प्रशासन की टीम पहुंची.

20:19 PM

CG News: रायपुर- विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.

19:49 PM

MP News: शाजापुर में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने जिले के मोहन बड़ोदिया में सौर परियोजना का किया निरीक्षण.

 

19:30 PM

MP News: मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र में ट्रेलर और कार में आमने-सामने भीषण टक्कर.
ट्रेलर और कार में भीषण टक्कर, कार चालक की मौके पर ही मौत.

 

19:14 PM

MP News: सूअर का दांत घिसकर पिला दो लव जिहाद का भूत उतर जायेगा.
बढ़ते लव जिहाद से निपटने के लिए कालीचरण महाराज ने बताया उपाय.
लव जिहाद में तांत्रिक मामले होते हैं. जो लड़की लव जिहाद में पड़ गयी है. उसको सुआर का दांत घिसकर पिला दे लव जिहाद का भूत उतर जाएगा.

 

19:02 PM

Katni News: जहरीली गैस के रिसाव से 4 लोगों की कुएं में मौत आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई 
कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से 4 लोग कुएं में मौत आधिकारिक नही हुई पुष्टि
कटनी जिले के एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम जुहली में खेत में बने कुएं में समर्सियल मोटर पंप निकलने के लिए उतरे थे 
जिन्हें निकालने के लिए तीन अन्य लोग भी कुएं में गए और वो भी रिसाव का शिकार हो गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई
मौके पर कटनी विधायक संदीप जयसवाल पुलिस अधीक्षक

 

18:55 PM

MP News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को पत्र
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को पत्र
9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की माँग की
कमलनाथ सरकार ने 9 अगस्त विश्व आदि दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी
सरकार बदलने के बाद विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश समाप्त कर दिया था

 

18:20 PM

Narsinghpur News: बड़ा हादसा
नरसिंहपुर सागर Nh.44 पर थाना सुआतला के सगरी के पास बड़ा हादसा हो गया
नरसिंहपुर से सागर जा रही बृजदीप ट्रेवल्स की यात्री बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी 
जिससे बस पटरी से नीचे जा पहुंची
बस में सवार कई यात्रियों को मामूली चोट आई है
घटना से गुस्साए यात्रियों ने ट्रक चालक की पिटाई भी कर दी

 

17:11 PM

Raipur News: कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2024 पास
कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2024 पास
विधानसभा में चर्चा के बाद बहुमत से पास हुआ विधेयक
विपक्ष ने मांगा था मत विभाजन
विधेयक के पक्ष में 47 मत और विपक्ष में पड़ा 27 मत

 

16:55 PM

Kanker News: बस्तर फाइटर जवान की मलेरिया से मौत
बस्तर फाइटर जवान की मलेरिया से मौत
मलेरिया मुक्त बस्तर का नारा फेल
भानुप्रपतापुर के कराठी गांव का रहने वाला था
कोड़ेखूर्से कैंप में तैनात था जवान
छुट्टी पर 11 जुलाई को अपने गांव गया था जवान
तबीयत खराब होने के बाद उच्च चिकित्सा के लिए रायपुर रेफर किया गया था 

 

16:42 PM

Gwalior News: बिजली कंपनी के गार्ड से विवाद
बिजली कंपनी के गार्ड से विवाद
विवाद के दौरान मारपीट वर्दी भी फाड़ी
बिजली चोरी की शिकायत पर आवड़पुरा पहुंची थी टीम
गार्ड सुनील तोमर से की मारपीट
गार्ड की पिस्टल छिनने की भी कोशिश
मारपीट का वीडियो आया सामने
कंपू थाना पुलिस मौके पर  पहुंची

 

15:40 PM

Mandla News: यात्री बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर 
यात्री बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर 
हादसे में 12 घायल 2 की हालत गंभीर 
घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से भेजा गया अस्पताल 
घायलों का बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज 
एन एच 30 मोतीनाला ( मंगली ) की घटना 

 

14:37 PM

Alirajpur News: आदिवासियों की जमीन ग्रेफाइट खनन के लिए नीलाम
अलीराजपुर जिले के छोटी खट्टाली में आदिवासियों की जमीन ग्रेफाइट खनन के लिए नीलाम
छोटी खट्टानी में 600 हेक्टेयर जमीन ग्रेफाइट के लिए कोल इंडिया कंपनी को देने को लेकर जोबट में आज बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

13:45 PM

Indore News: अवैध कॉलोनी पर चला इंदौर प्रशासन का बुलडोजर
इंदौर के पास सनावदिया में अवैध रूप से निर्मित की जा रही कॉलोनी पर हुई कार्रवाई
1 एकड़ की कॉलोनी पर SDM की अगुवाई में राजस्व एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के दल द्वारा की गई कार्रवाई
अवैध रूप से निर्मित सड़क, बाउंड्रीवॉल को तोड़ा गया
उक्त निर्माण की नहीं थी सक्षम अनुमति, न ही TNCP, न ही विकास अनुमति और न ही RERA अनुमति प्राप्त थी

13:40 PM

Ujjain News: मंत्री रामनिवास रावत पहुंचे उज्जैन
मध्य प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत पहुंचे उज्जैन
मंत्री बनने के बाद पहली बार लिया बाबा महाकालेश्वर का आशीर्वाद
नंदी हॉल से श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए

13:39 PM

Katni Breaking News: कटनी में बारिश का रेड अलर्ट
लगातार बारिश के कारण कटनी में रेड अलर्ट घोषित 

13:37 PM

Chhatarpur News: बीच सड़क पर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
छतरपुर के कोतवाली थाने के महोबा रोड पर एक युवक मोबाइल चोरी करके भागा
तीन-चार लोगों ने पकड़कर उसे बीच सड़क पीटा
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 
युवक नशे की हालत में था 
युवक ने बताया कि वह सरानी का रहने वाला है

13:04 PM

Balrampur News:
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोगो ने कलेक्टर के काफिले को रोका
किया हंगामा
एसडीएम रामानुजगंज व तहसीलदार रामानुजगंज रहे मौके पर मौजूद
अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग
काफी समझाइश के बाद माने लोग
बलरामपुर से वाड्रफनगर के दौरे पर जा रहे जा रहे थे कलेक्टर
कल सरकारी अस्पताल रामानुजगंज के पास सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाया था स्थानीय प्रशासन ने

12:30 PM

Bhopal News: नर्सिंग फर्जीवाड़े से जुड़ी बड़ी खबर
30 डिफिशिएंट नर्सिंग महाविद्यालय के संचालकों को भोपाल बुलाया गया
डिफिशिएंट कॉलेज के भविष्य पर होगा फैसला
30 और 31 जुलाई को सुबह 10 होगी बैठक
डिफिशिएंट कॉलेज को कमियां दूर करने के दिए गए थे निर्देश
हाईकोर्ट के निर्देश पर बनाई गई थी एक कमेटी
कमेटी डिफिशिएंट कॉलेजों की सौपी गई डिफिशिएंस रिपोर्ट पर फैसला लेगी
1 जून तक नर्सिंग काउंसिल को देनी थी डिफिशिएंट कॉलेज को अपनी रिपोर्ट
सीबीआई की रिपोर्ट में 73 कॉलेज पाए गए थे डिफिशिएंट
डिफिशिएंसी दूर करने के लिए संबंधित संस्थाओं को पत्र जारी किया गया था
30 जुलाई 15 कॉलेज,और 31 जुलाई को भी 15 कॉलेजों को बुलाया
बचे हुए 43 कॉलेज को बाद में बुलाया जाएगा
ये वो कॉलेज जिनमें पाई गई थी कुछ खामियां

12:04 PM

कोयंबटूर में इंटरेक्टिव सेशन का शुभारंभ
CM मोहन यादव ने किया शुभारंभ
कोयंबटूर में CM मोहन यादव 
मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर होगी विशेष चर्चा

12:03 PM

Surajpur News: प्रधान आरक्षक निलंबित
गुम इंसान के प्रकरण में लापरवाही करने पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक एम आर अहीरे ने निलंबित कर रक्षित केंद्र किया संबद्ध
कोतवाली थाने में पदस्थ था प्रधान आरक्षक

 

12:02 PM

Chhattisgarh News: CM साय ने कहा- पहले एमओयू के नाते काफी समिट अटेंड किया
पहली बार मुख्यमंत्री के नाते समिट में शामिल हुआ
सीआईआई को बधाई
समिट के लिए छत्तीसगढ को चुना
छत्तीसगढ़, भारत के प्रमुख स्टील निर्माता राज्यों में से है
हमारे यहां भिलाई स्टील प्लांट और नगरनार स्टील प्लांट जैसे बड़ी इकाइयां संचालित हैं
इसके साथ-साथ निजी क्षेत्र में छोटे-बड़े अनेक इस्पात इंडस्ट्रीज संचालित है
भिलाई स्टील प्लांट देश के सबसे बड़े स्टील प्लांट में से एक है
एशिया का सबसे बड़ा लोहे का भंडार छत्तीसगढ़ में है
इस समय देश में कुल उत्पादित स्टील में छत्तीसगढ़ की भागीदारी 15 से 20% है
राज्य की अर्थव्यवस्था में यहां के उद्योग की भागीदारी 53.5% है
वहीं, देश की अर्थव्यवस्था में भी छत्तीसगढ़ के उद्योगों की भागीदारी है

11:39 AM

MP Big News: नया जिला बन सकता है जुन्नारदेव
छिंदवाड़ा को तोड़कर एक और नया जिला बनाने की तैयारी
राजस्व विभाग ने कलेक्टर छिंदवाड़ा को पत्र लिखकर प्रस्ताव मंगाया
छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव विधानसभा को जिला बनाने की कवायद
विधानसभा चुनाव के पहले  पांढुर्णा-सौंसर को मिलाकर बनाया जा चुका है पांढुर्णा जिला
फिलहाल नए तीन जिले को मिलाकर एमपी में वर्तमान में कुल 55 जिले हैं

 

11:15 AM

Raipur News: ग्रीन स्टील समिट कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
नया रायपुर के निजी होटल में हो रहा कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में विदेश और देशभर के स्टील कारोबारी मौजूद
समिट के बाद CM विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने होंगे रवाना

10:55 AM

Chhatarpur News: धसान नदी में आई बाढ़
छतरपुर जिले में धसान नदी में आई बाढ़
बान - सुजारा बांध के 12 गेट खुलने से आई बाढ़
रात 12 बजे से बंधा -टीकमगढ सड़क मार्ग पूरी तरह बंद
सागर -दमोह जिले में अधिक बारिश होने से खोलने पड़े बान सुजारा डैम के गेट
दोनों तरफ वाहनों का लगा जाम
प्रशासन ने बेरिकेट लगाकर रोका यातायात

 

10:43 AM

Morena News: मुरैना में बारिश होने के चलते नदियों का बढ़ रहा जल स्तर
मुरैना की कुंवारी नदी में एकदम से बढ़ा जलस्तर
नदी में जल स्तर बढ़ने से नदी के ऊपर बनी कई पुलिया पानी में डूबी
लोग जान हथेली पर रख नदी में डूबी पुलिया को कर रहे पार
कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
जलस्तर बढ़ने की सूचना पर प्रशासन ने मौके पर पहुंच बेरीकेडिंग लगा लोगों की आवाजाही रोकी

10:40 AM

Korba News:
लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर
नदी के उफान में कल फंसा एक किसान
नदी किनारे खेत में कर रहा था काम
लबालब भरे खेत में आया नदी का तेज बहाव
तेज बहाव में बह गया किसान
करीब 5 किलोमीटर नदी में बहने के बाद नाले में फंसा मिला किसान, हुई मौत
चैतमा पुलिस चौकी अंतर्गत धौराभांठा गांव का रहने वाला है मृतक
सूचना पर मौकस्थल पहुंची चैतमा पुलिस
शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया 

10:37 AM

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून का दौर जारी
आगामी 3 दिनों तक पूरे प्रदेश में रहेगा सक्रिय
आज सरगुजा संभाग में अच्छी बारिश के अनुमान
मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट
प्रदेश के कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर,  गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लिए येलो अलर्ट
इन जिलों में अगले 24 घंटे के लिए जारी हुआ अलर्ट
रायपुर में भी मूसलाधार हो रही बारिश

10:22 AM

NIA Raid in Durg: भिलाई में एनआईए की दबिश
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के श्रमिक नेता के घर पहुंची एनआईए
दस्तावेज खंगालने की खबर

09:53 AM

Ratlam News: रात 9 बजे आदिवासी छात्रावास अधीक्षिका को किया निलंबित
दिन में छात्राओं ने छात्रावास में अनियमिताओं की की थी शिकायत
रतलाम में शासकीय छात्रावास अधीक्षिका को कलेक्टर ने निलंबित किया
बुधवार दिन में छात्रावास की छात्राओं के द्वारा लापरवाही व अनियमितता की शिकायत के बाद कलेक्टर ने करवाई थी जांच

09:23 AM

Sehore News: बुधनी में टोल प्लाजा के पास हुआ भीषण सड़क हादसा
अज्ञात वाहन से टकराई कार
कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत
एक अन्य व्यक्ति हुआ गंभीर घायल
सूचना पर 1033 गाड़ी से पहुंचाया सिविल अस्पताल बुधनी
पुलिस करवा रही शव का पोस्ट मॉर्टम के लिए
मृतक इटारसी का रहने बाला 38 वर्षीय पुलकित
फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
घायल का उपचार जारी
बुधनी बाय पास टोल प्लाजा के पास की घटना

09:00 AM

Raipur News: कांग्रेस के विधानसभा घेराव का वीडियो BJP ने सोशल मीडिया में किया जारी 
महापौर एजाज ढेबर का जारी किया वीडियो
वीडियो जारी कर महापौर पर पुलिस के साथ बदसलुखी करने का लगाया आरोप
कहा - यह है कांग्रेस का चाल, चेहरा और चरित्र..

08:42 AM

Damoh News: जान जोखिम में डाल रहे हैं लोग
मड़ियादो इलाके में बहने वाले बमनी नाला को पार करते लोग और स्कूली छात्र-छात्राएं केमरे में कैद 
तेज और लगातार बारिश के बाद बमनी नाला उफान पर है 
यहां बने पुल पर करीब तीन फिट तक पानी 
बहाव काफी तेज होने के बाद भी बेखौफ लोग नाला पार कर रहे 

08:40 AM

Gwalior News: GST स्टेट के असिस्टेंट कमिश्नर की हार्ट अटैक से मौत
SP ऑफिस के ठीक सामने कार से ऑफिस जाते हुए आया अटैक
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी ने सीपीआर देने की कोशिश भी बेअसर हुई
सूचना मिलने पर स्टेट GST डिपार्टमेंट के अधिकारी और परिवारजन मौके पर पहुंचे
ग्वालियर सर्कल-01 में पदस्थ थे रोहित ग्रेवाल, डायल 100 से हॉस्पिटल किया गया रवाना
हॉस्पिटल जाते हुए रास्ते में हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया
डिप्टी कमिश्नर की मौत की जांच में जुटी पुलिस
यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र की‌ घटना

08:15 AM

Chhattisagrh News: RTE में प्रवेश के लिए कल से दूसरे चरण की लॉटरी
दूसरे चरण के लिए लगभग 11 हजार ऑनलाइन आवेदन आए
अब तक 10 हजार 592 आवेदनों का हुआ दस्तावेज सत्यापन 
इस बार बहुत कम आवेदन हुए निरस्त
पहले चरण में 37 हजार 370 बच्चों का हुआ प्रवेश
निर्धारित सीटो की तुलना में 17 हजार सीटें खाली

07:53 AM

Raipur News:ग्रीन स्टील अंतरराष्ट्रीय समिट 2024
CM विष्णुदेव साय नवा रायपुर में स्थित निजी होटल में ग्रीन स्टील अंतरराष्ट्रीय समिट 2024 कार्यक्रम में होंगे शामिल
इसके बाद 11 बजे विधानसभा जाएंगे सीएम

07:35 AM

Raipur News: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान कार्यक्रम आज 
विधानसभा आवासीय परिसर में होगा कार्यक्रम
दोपहर 1.30 बजे होगा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे कार्यक्रम में शामिल
मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित विधायक भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद

07:20 AM

Raipur News:CM जनदर्शन कार्यक्रम इस सप्ताह स्थगित
आज आयोजित होने वाला जनदर्शन स्थगित
विधानसभा सत्र में CM की व्यस्तता की वजह से स्थगित

06:59 AM

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज दो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया 
15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट के चलते अति भारी वर्षा की चेतावनी
23 जिलों में येलो अलर्ट 

06:47 AM

Chhattisgarh Assembly Session:
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन
प्रश्नकाल में मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार नेताम के विभागों के सवाल
विभिन्न पत्रों और प्रतिवेदन को पटल पर रखा जाएगा
ध्यानाकर्षण में गूंजेगा CGMSC की दवा खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा
BJP विधायक धरमलाल कौशिक उठाएंगे मुद्दा
भुइंया प्रोग्राम के क्रियान्वयन में त्रुटि को लेकर ध्यानाकर्षण 
बांगो प्रोजेक्ट में नहर निर्माण न होने पर भी ध्यानाकर्षण

 

06:43 AM

CM Dr. Mohan Yadav: आज कोयंबटूर में CM डॉ. मोहन यादव
CM डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में आज कोयंबटूर में 'इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्य प्रदेश' का शुभारंभ
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मुख्यमंत्री दक्षिण भारत की प्रमुख औद्योगिक हस्तियों से मध्य प्रदेश में निवेश के लिए चर्चा करेंगे
'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश' को लेकर मुख्यमंत्री का रोड शो भी
अब तक 700 से अधिक निवेशकों और उद्यमियों ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए पंजीयन कराया 
फरवरी 2025 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव, देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में रोड शो एवं इंटरेक्टिव सेशन से माना जा रहा है एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण होगा

Trending news