MP-Chhattisgarh News LIVE: बैतूल में बेटे ने किया रिश्तों का कत्ल; झाबुआ के हॅाट बाजार में हुई जमकर मारपीट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2494089

MP-Chhattisgarh News LIVE: बैतूल में बेटे ने किया रिश्तों का कत्ल; झाबुआ के हॅाट बाजार में हुई जमकर मारपीट

MP News Live Updates: आज 30 अक्टूबर दिन बुधवार है. देशभर में आज छोटी दिवाली मनाई जा रही है. आज भी खरीददारी का अच्छा योग बना हुआ है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की खबरें
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 30 October 2024 LIVE: छोटी दिवाली के मौके पर भी देशभर में खरीदी का योग है. ऐसे में आज भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देशभर के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ेगी. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

30 October 2024
18:40 PM

Sakthi News: 
सक्ती में 52 घण्टे बाद चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने तोड़ा आमरण अनशन.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन.
पीएम आवास योजना में हितग्राहियों को फ्री में रेत देने कर रहे थे अनशन.
दीपावली पर्व त्यौहार को देखते हुए तोड़ा गया अनशन. 

17:51 PM

Satna News: दिवाली की रौनक 
भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपदान मेले का शुभारंभ हो गया.
मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासनिक तौर पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
सतना कलेक्टर व एसपी ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालु भगवान श्रीराम की तप स्थली रही चित्रकूट तीर्थ में पहुंचने लगे हैं. 

 

11:55 AM

MP News: एमपी कांग्रेस में दिख रही कलह  खुलकर कलह 

एमपी कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर कांग्रेस ही नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है. सचिव बनाये गये अमन बजाज ने इस्तीफा दिया है. अमन बजाज ने पद लेने से इंकार कर दिया है. बता दें कि कांग्रेस ने कार्यकारिणी की दूसरी लिस्ट जारी की है, इसमें भी नाराजगी दिख रही है. 

10:23 AM

Raipur News: रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. रायपुर में एक बार फिर धारदार चाकू से वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि बिरगांव के शुक्रवारी बाजार के पास पुरानी रंजिश को लेकर नाबालिक ने एक युवक की हत्या कर दी. नाबालिक ने 19 साल के नारायण देवांगन को मौत के घाट उतार दिाय. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. 

09:53 AM

MP By Election: एमपी उपचुनाव में आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन

मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटें बुधनी और विजयपुर में हो रहे उपचुनाव में आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है. फिलहाल बुधनी में 23 तो विजयपुर में 12 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किए हैं. लेकिन माना जा रहा है कि आज कई प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. जिसके बाद बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव की स्थिति क्लीयर हो जाएगी. दोनों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है. 

09:46 AM

MP News: मध्य प्रदेश में आज से होगी एमपी स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत 

मध्य प्रदेश में आज से 'मध्य प्रदेश स्थापना दिवस' समारोह की शुरुआत होगी. सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी से मध्यप्रदेश स्थापना के 69वें वर्ष को उत्साहपूर्वक मनाने की बात कही है. आज से सुबह 9:45 बजे लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ध्वजारोहण से होगी. इसके बाद राष्ट्रगान होगा समारोह में आर्मी उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा. समारोह में मध्यप्रदेश राज्य गान और मध्यप्रदेश के राज्यीय खेल मल्लखंब का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन के साथ बैंड की प्रस्तुति भी दी जाएगी. 

09:23 AM

Bastar News: जगदलपुर रायपुर रूट में पुनः फ्लाइट शुरू करने की मांग ने पकड़ा जोर

जगदलपुर से रायपुर के बीच इंडिगो के द्वारा फ्लाइट सेवा बंद किए जाने के बाद अब बस्तर सांसद महेश कश्यप ने नागरिक विमानन मंत्री को पत्र लिख कर इस रूट में पुनः फ्लाइट सेवा शुरू करने की मांग की है. घाटे की बात कहते हुए इंडिगो ने विंटर सेशन में जगदलपुर से रायपुर के बीच चलने वाली एक मात्र फ्लाइट को बंद कर दिया, जिसके वजह से बस्तर के लोगों को सीधा नुकसान झेलना पड़ रहा है. बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा इस रूट पर फ्लाइट सेवा जल्द से जल्द शुरू हो इसके लिए उनके द्वारा नागरिक विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू से फोन पर बातचीत भी की गई है. 

 

08:19 AM

Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन पर हत्या 

रायपुर रेलवे स्टेशन से हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि  प्लेटफार्म नंबर 01 के बाहर युवक की चाकू मारकर और गला रेतकर हत्या कर दी गई. दो नाबालिकों पर हत्या का आरोप लगा है मृतक युवक का नाम सलमान बताया जा रहा है जो मूल रूप से मुंगेली का रहने वाला है. आरोपी नाबालिग के सौतेले बेटा-बेटी बताए जा रहें. पैसे नहीं देने का पुराना विवाद हत्या की वजह बताई जा रही है. 

08:18 AM

MP News: मंदसौर में होगी अगली इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

मध्य प्रदेश में अगली इंडस्ट्री कॉन्क्लेव नीमच और मंदसौर जिले में होगी. यह कॉन्क्लेव औषधि उद्योग पर फोकस करेगी. सीएम मोहन यादव ने कहा मंदसौर नीमच जिले औषधि की खेती के लिए जाने जाते हैं, यहां की जरूरत के हिसाब से औषधि उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, मंदसौर नीमच क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे. 

07:37 AM

Raipur South Assembly by-election: रायपुर में 3 नामांकन वापस 

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है. जिसके बाद अब कुल 31 प्रत्याशी मैदान में दिख रहे हैं. नामांकन वापसी की आज आखिरी तारीख है. ऐसे में अगर और भी प्रत्याशी नाम वापस लेते हैं तो यह संख्या और कम हो सकती है. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को नतीजें आएंगे.  

06:27 AM

Gwalior News: ग्वालियर पहुंचे सरसंघचालक मोहन भागवत

सरसंघचालक मोहन भागवत ग्वालियर पहुंच गए हैं, जहां 31 आनुषंगिक संगठनों के 554 प्रचारकों का वर्ग कल से शुरू होने वाला है. वे पूरे प्रशिक्षण वर्ग में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी सह-सरकार्यवाह समेत दूसरे सभी बड़े पदाधिकारी भी इस आयोजन में शामिल होंगे. 

06:26 AM

Choti Diwali: छोटी दिवाली पर खरीददारी का योग

देशभर में छोटी दिवाली की भी धूम देखी जा रही है. छोटी दिवाली पर भी खरीददारी का उत्तम योग बना हुआ है. ऐसे में आज भी बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की पूरी उम्मीद की जा रही है. आज भी दुकानों पर अच्छी खरीददारी होगी. 

06:25 AM

MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी की दूसरी लिस्ट जारी

मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी की दूसरी लिस्ट जारी हुई है, जिसमें कुछ सीनियर नेताओं के नाम भी शामिल हैं. कार्यकारिणी में पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और पूर्व सांसद नकुलनाथ का नाम भी पीएसी की लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा 84 सेक्रेटरी, 36 संयुक्त सचिव बनाए गए है. जिससे कुल मिलाकर कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्यों की संख्या 335 हो गई है. 

Trending news