MP-Chhattisgarh News LIVE: ग्वालियर में बैंक मैनेजर और पत्नी को किया डिजिटल अरेस्ट, सड़क पर नवजात का शव कई वाहनों ने रौंदा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2547427

MP-Chhattisgarh News LIVE: ग्वालियर में बैंक मैनेजर और पत्नी को किया डिजिटल अरेस्ट, सड़क पर नवजात का शव कई वाहनों ने रौंदा

MP News Live Updates: आज 7 दिसंबर दिन शनिवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: ग्वालियर में बैंक मैनेजर और पत्नी को किया डिजिटल अरेस्ट, सड़क पर नवजात का शव कई वाहनों ने रौंदा
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 7 December 2024 LIVE: आज 7 दिसंबर दिन शनिवार है. मध्य प्रदेश को औद्योगिक विकास और रोजगार का केंद्र बनाने के उद्देश्य से आज नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव होने जा रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया. सम्मेलन में शामिल होने के लिए चार हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

07 December 2024
18:36 PM

Chhattisgarh News: धान खरीदी पर सियासी बयानबाजी जारी

धान खरीदी पर सियासी बयानबाजी जारी है. कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री बताएं कि ऑनलाइन टोकन के लिए कब अप्लाई किया? ऑफलाइन टोकन के लिए किस समिति में गए? ये सार्वजनिक करें. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के तीन नेता धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे तो टीएस सिंहदेव कह रहे कि सब व्यस्था ठीक हो गई. कांग्रेस नेताओ के बयानों में ही विराधाभास है. 

18:06 PM

Crime News: ग्वालियर में डिजिटल अरेस्ट की घटना

ग्वालियर में रिटायर्ड बैंक मैनेजर और उनकी पत्नी को ठगों ने डिजिटल अरेस्ट किया हैं. उनसे CBI ऑफिसर बनकर बात की और कहा कि आपके आधार कार्ड से सिम इश्यू कराने के बाद जेट एयरवेज के नरेश गोयल को 538 करोड़ रुपए का लेनदेन किया गया है. ठगों ने शुक्रवार सुबह 9 बजे कॉल किया. इसके बाद दंपत्ति घबरा गया. CBI ऑफिसर ने कहा कि आप बुजुर्ग हैं. इसलिए पुलिस नहीं भेज रहे हैं, लेकिन मिश्रा जी आप डिजिटल अरेस्ट हो. इसके बाद उनको इतना दहशत में रखा कि वह किसी से कुछ नहीं कह पाए. शनिवार सुबह 11.30 बजे पुलिस ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर के रिश्तेदार की सूचना पर उनके घर पहुंचकर उनको मुक्त कराया है.

16:51 PM

Khargone news-सियाराम बाबा की तबीयत में सुधार 

खरगोन जिले के देश और निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा के स्वास्थ्य को लेकर अफवाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट, CMHO स्वास्थ्य विभाग डॉ MS सिसौदिया ने स्वास्थ्य में लगातार सुधार की बात कही,सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बेस्ट स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रहे है, बाबा के स्वास्थ्य में लगातार सुधार है.

15:15 PM

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव का किया शुभारंभ.

14:16 PM

Bhopal News: प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर पति का किया अपहरण

भोपाल के सर्व धर्म इलाके में शुक्रवार पर को नकाबपोश बदमाशों ने फिल्में स्टाइल में हेमराज परते का अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपी उसे अर्टिगा वहां में लेकर राजगढ़ पहुंच गए. जिसकी बात पुलिस अब अपहरण कर्ता और अपहरण हुए युवक की तलाश में राजगढ़ जिले के ब्यावरा पहुंची. जहां पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पुलिस की माने तो अपहरण हो गई वक्त हेमराज की पत्नी पिंकी ब्यावरा निवासी गोलू पुरवइया से इंस्टाग्राम पर बात करती थी. जब इस बारे में हेमराज को पता चला तो उसने पत्नी को गोलू से बात करने के लिए मना कर दिया. इसके बाद गोलू ने साथियों के साथ मिलकर हेमराज का अपहरण कर लिया. अब पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है.

13:15 PM

CG News: छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 और 16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. 5 दिसंबर की शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पहुंच जाएंगे यहां गृह मंत्री अमित शाह एंटी एक्सल ऑपरेशन में साहस का परिचय देने वाले सुरक्षाबल के जाबाज जवानों से मुलाकात कर जवानों के साथ डिनर करेंगे, अगले दिन सुबह शहीद जवानों के दो परिवारों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुलाकात करेंगे.

12:52 PM

Breaing News: यात्रियों से भरी बस पलटी

मंडला में यात्रियों से भरी बस पलट गई है. बस पलटने से 1 यात्री की मौत हो गई है. वहीं, करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हैं. बस विकास ट्रेवल् की बताई जा रही है.  

 
12:16 PM

MP News: विधानसभा घेराव की रणनीति

विधानसभा घेराव की रणनीति को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक शुरू हो गई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बैठक ले रहे हैं. बैठक में 16 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले विधानसभा का घेराव की रणनीति बनाई जा रही है.

12:00 PM

Niwari News: फॉर्चूनर कार ने 7 लोगों को रौंदा

निवाड़ी जिले के ओरछा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जहां तेज रफ्तार फॉर्चूनर कार ने 7 लोगों को रौंद दिया. सभी घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है. 

11:49 AM

MP News: CM मोहन यादव पहुंचे माखननगर 

नर्मदापुरम- माखननगर के मुहासा औद्योगिक क्षेत्र में सीएम मोहन यादव पहुंच गए हैं. यहां वे 700 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान विद्युत एवं नवकरणीय ऊर्जा उपकरण निर्माण पार्क में नवीन इकाइयों का भूमि पूजन करेंगे. कार्यक्रम समापन के बाद रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होंगे.

11:47 AM

MP News: मादा बाघ की मौत से हड़कंप

01 उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघिन की मौत हो गई है. जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन में हड़कंप की स्थित निर्मित है. घटना पार्क के कल्लवाह कोर परिक्षेत्र की है, जहां के पूर्वी मैंनवाह बीट के जंगल में शुक्रवार की शाम बाघिन का शव मिला है. जानकारी के बाद पार्क अमला मौके पर पहुंचा है, फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद से बाघिन के मौत के कारणों की जांच शुरू की गई है.

11:15 AM

Raipur News: राजधानी में बड़ा सड़क हादसा
​राजधानी में बड़ा सड़क हादसा. तेज रफ्तार क्रेटा ने बुजुर्ग को मारी टक्कर. पचपेड़ी नाका ओवरब्रिज में डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार. कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, बुज़ुर्ग गंभीर रूप से घायल, कार चालक को भी आई चोटें. टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला.

10:19 AM

Chhattisgarh News: सरकारी कर्मचारियों को धमकाना पड़ा भरी
​सरकारी कर्मचारियों को धमकाना पड़ा भरी, धमकाने वाले व्यवसायियों के ठिकानों पर GST की दबिश. व्यवसायियों ने मंत्री की पहुंच को बताते हुए Gst की महिला इंस्पेक्टर को धमकाया था. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दिए थे कार्रवाई के निर्देश. धमकाने का ऑडियो भी हुआ था वायरल.

09:40 AM

Bhopal News: नगर पालिका और परिषद अध्यक्षों के चुनाव में बदलाव की तैयारी
​नगर पालिका और परिषद अध्यक्षों के चुनाव में बदलाव की तैयारी. 5 साल में चौथी बार बदलाव, प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव. नगर पालिका एक्ट में फिर है बदलाव की तैयारी. नगरीय विकास एवं विकास विभाग ड्राफ्ट तैयार कर कैबिनेट में करेगा पेश. जिला जनपद पंचायत चुनाव भी हो सकते हैं डायरेक्ट.

09:21 AM

Tikamgarh News: दो गुट आपस में भिड़े
​टीकमगढ़ शहर में मामूली कहां सनी को लेकर दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चले लात और घूसे, मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. हालांकि मारपीट की घटना किस बात को लेकर हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. कोतवाली थाना क्षेत्र के सैल सागर चौराहे की घटना.

08:24 AM

Satna News: कार जलकर खाक
सतना से चित्रकूट जा रही एक CG नंबर की कार रात लगभग 12 बजे झूरी नदी के समीप धू-धू कर जलने लगी. घटना के समय कार में कोई नहीं था. घटना चित्रकूट थाना क्षेत्र में हुई. आग की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 
07:47 AM

Bhopal News: प्रदेश के 12 हजार मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों का उन्नयन
​प्रदेश के 12 हजार मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों का उन्नयन. कार्यकर्ता और सहायिका के पद भी स्वीकृत. प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्‍त पदों पर नियुक्ति भी की जाएगी. प्रदेश में नौकरियों के अवसर और बढ़ेंगे.आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की जाएगी. सहायिका के भी नए पर सृजित किए जाएंगे.

07:45 AM

Raipur News: जंगल सफारी में सफेद बाघिन ने जन्मे 3 शावक
​जंगल सफारी में सफेद बाघिन ने जन्मे 3 शावक. तीनों अपनी मां के साथ पिंजरे में. 3 महीने बाद निकल जाएंगे पिंजरे से. प्रदेश में अब 16 सफेद बाघ. मध्य भारत में ही मिलते हैं सफेद बाघ.

07:14 AM

Chhattisgarh News: सीएम साय का कार्यक्रम
​मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज एम्स के निक्षय निरामय कार्यक्रम में होंगे शामिल. शाम को सर्व आदिवासी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में रहेंगे मौजूद.

06:56 AM

MP News: आज नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
नर्मदापुरम में होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 4000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में नर्मदा पुरम हरदा और बैतूल जिले में औद्योगिक निवेश आने की बड़ी संभावना है. कॉन्क्लेव में भारत के अलावा कनाडा, मलेशिया, वियतनाम, मेक्सिको, नीदरलैंड समेत अन्य देशों के इन्वेस्टर भी आएंगे.विदेश के इन्वेस्टर नर्मदापुरम संभाग में उद्योग स्थापित करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे.

Trending news