उज्‍जैन के महाकाल मंदिर के बाहर खूनी व‍िवाद, लाइव वीड‍ियो आया सामने
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1264990

उज्‍जैन के महाकाल मंदिर के बाहर खूनी व‍िवाद, लाइव वीड‍ियो आया सामने

Live video ujjain: उज्‍जैन में महाकाल मंद‍िर पर‍िसर के बाहर दो पक्षों में खूनी व‍िवाद का लाइव वीड‍ियो सामने आया है. फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाले व्यापारि‍यों में झगड़ा हुआ था.

उज्‍जैन में हुआ खूनी व‍िवाद.

राहुल राठौड़/उज्‍जैन: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के बाहर मंगलवार देर शाम उस वक़्त हंगामा खड़ा हो गया जब हार और फूल प्रसादी बेचने वाले दो व्यापारी पक्ष किसी बात को लेकर आपस मे भि‍ड़ गए. दोनों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला.
 
खून में लथपथ द‍िखा था शख्‍स 
खून में लथपथ होने के बावजूद एक शख्‍स दो व्यक्तियों पर भारी पड़ता दिखाई दिया और उन्हें मारता रहा. हालांकि उसको कुछ देर में मौके पर मौजूद लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है.
 
पुल‍िस का ये है कहना 
महाकाल थाना पुलिस के एसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी अस्पताल से सूचना मिली है कि महाकाल मंदिर के बाहर विवाद में एक युवक घायल हुआ है जिसका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है. जांच जारी है. जल्द कायमी कर मामले को विवेचना में लिया जाएगा. 

मामूली व‍िवाद में खूनी भि‍ड़ंंत 
दरअसल, देर शाम महाकालेश्वर मंदिर के बाहर बड़ा गणेश मंदिर के समीप गली में उस वक़्त हंगामा खड़ा हो गया जब प्रसादी व अन्य सामान बेचने वाले दो व्यापारी किसी बात को लेकर आपस में भ‍िड़ गए और बड़ा विवाद हो गया. खून में लथपथ होने के बाद भी काफी देर लड़ते रहे.

 

पुल‍िस की लापरवाही पर उठ रहे सवाल 
ऐसे में मौके से 100 मीटर दूरी पर बने पुलिस थाना और मंदिर के आस पास 24 घंंटे सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं क‍ि इतने बड़े विवाद के बाद भी पुलिस के संज्ञान में ये विवाद क्यों नहीं आया. ऐसे में किसी श्रद्धालु के साथ कोई घटना घटित होती तो उसका जिम्मेवार कौन होता और श्रद्धालुओ की सुरक्षा के ध्यान रखने में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे बरती गई. 

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं  
बता दें क‍ि महाकालेश्वर मंदिर के बाहर यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी कई ऐसे विवाद सामने आ चुके हैं जिसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. आज से 4 से 5 वर्ष पहले एक व्यापारी द्वारा श्रद्धालु के हाथ से तस्वीर गिरने पर बड़ा विवाद हुआ था और उसमें हत्या तक कर दी गई थी. हालांकि उसके बाद कई सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. बावजूद उसके आज भी छोटी मोटी घटनाएं सामने आती रहती है लेकिन सवाल यही है श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखने के दावे करने वाले जिम्मेवार ऐसी घटना के समय कहां गायब हो जाते हैं. 

भतीजे ने चाची की सब्‍बल से कर दी हत्‍या, पागल कहकर च‍िड़ाती थी मह‍िला

Trending news