MP Lok Sabha Election: चौथे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. वहीं 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
Trending Photos
MP Lok Sabha Chunav: मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में चुनाव होंगे, जिसके लिए गुरुवार यानी 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. चौथे चरण के चुनाव की सीटों पर अब तक कुल 58 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. आपको बता दें कि 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 29 को नाम वापस लिए जाएंगे. आखिरी चरण में मालवा-निमाड़ अंचल की सभी सीटें शामिल हैं, जिनमें से कई सीटों पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है.
एमपी की इन 8 सीटों पर 13 को होगा मतदान
चौथे चरण में इंदौर, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगौन और खंडवा लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. इन आठों सीटों पर नामांकन का आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. शुक्रवार यानि 26 अप्रैल को नाम निर्देशन-पत्रों की समीक्षा की जाएगी उसके बाद 29 अप्रैल को नाम वापसी की आखिरी तारीख रहेगी. वहीं चौथे चरण के लिए सोमवार 13 मई को मतदान होगा. मध्य प्रदेश में इस बार चार चरणों में ही लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं.
चौथे चरण में कहां-कहां होगा चुनाव
देश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हुआ. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 7 मई को, चौथे चरण का मतदान 13 मई को, पांचवें चरण का मतदान 20 मई को, छठे चरण का मतदान 26 मई को और सातवें चरण का मतदान 1 जून को कराया जाएगा. इसके साथ ही देशभर में वोटों की गिनती 4 जून को पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Damoh Lok Sabha Chunav Result: दमोह लोकसभा चुनाव के रिजल्ट, जानिए 2024 में कौन है आमने-सामने?
चौथे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें आंध्र प्रदेश से 25, बिहार से 05, झारखंड से 04, मध्य प्रदेश से 08, महाराष्ट्र से 11, ओडिशा से 04, तेलंगाना से 17, उत्तर प्रदेश से 13, पश्चिम बंगाल से 08 और जम्मू से 01 लोकसभा सीटें शामिल हैं