LPG Price Hike Today: 1 फरवरी 2024 को सुबह-सुबह कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 14 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जानिए क्या आपके घरेलू LPG सिलेंडर की क्या कीमत है-
Trending Photos
Commercial LPG Price Hike Today: 1 फरवरी 2024 को देश का बजट जारी होने से पहले जनता को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को तेल और गैस कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस की कीमत बढ़ा दी है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आज 14 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. राहत की बात ये है कि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. जानिए नई कीमत लागू होने के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कितनी हो गई है.
जानिए क्या है नई कीमत
नई कीमत लागू होने के बाद अब राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर कीमत 1755.50 रुपए से बढ़कर 1769.50 रुपए हो गई है. वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत 1869 रुपए से बढ़कर 1887 रुपए, मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर का रेट 1708.50 से बढ़कर 1723. 50 रुपए और चेन्नई में 1924.50 रुपए से बढ़कर 1937 रुपए हो गया है. ये नए रेट आज से ही लागू हो गए हैं.
नहीं बदले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
राहत की खबर ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी आपके शहर में घर में यूज होने वाला 14 किलो का सिलेंडर अब तक जिस कीमत में मिल रहा था अभी भी उसी कीमत में मिलेगा. 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में अगस्त से कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में करीब 200 रुपए की कटौती हुई थी.
ये भी पढ़ें- जनहित में जारी: गैस सिलेंडर बुक करने में नहीं होगी परेशानी, घर बैठे ऑनलाइन बुक करें LPG
1 जनवरी को घटे थे कमर्शियल सिलेंडर के दाम
1 जनवरी 2024 को तेल कंपनियों द्वारा 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में मामूली गिरावट की गई थी. नए साल पर कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 1.50 रुपए की कटौती हुई थी. नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1757 रुपए से घटकर 1755.50 रुपए हो गई थी. हालांकि, उस समय भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था.