Madhya Pradesh Daily Current Affairs 21 July 2022: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 21 जुलाई 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
MP Daily Current Affairs 21 July 2022: आज के कंपटीशन वाले जमाने में सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. गवर्नमेंट जॉब्स उसी को मिलती है जो दिन रात पढ़ाई करता है. आजकल बहुत ज्यादा पढ़ाई करना जरूरी हो गया है क्योंकि अब जो एग्जाम का लेवल है वो पहले से बहुत ज्यादा टफ हो गया है और अब एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू है. आप डेली के करंट अफेयर्स तो बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते. इसलिए हम आपको डेली लेटेस्ट करंट अफेयर्स बताते हैं. जिससे आपका सरकारी नौकरी पाने का जो सपना है वह पूरा हो सके.
1.मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की भविष्य निधि संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कौनसी अदालत आयोजित की जा रही है?
उत्तर: GPF अदालत
2.बंजर नदी परियोजना कहां पर है?
उत्तर: मंडला
3.मध्य प्रदेश के रहने वाले किस व्यक्ति ने अफ्रीकन महाद्वीप के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट किलिमंजारो पर भारत का तिरंगा लहराया है?
उत्तर: हिमांशु राय
MP Daily Current Affairs 20 July 2022: यहां पढ़ें 20 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
4.सिंधिया वंश के संस्थापक कौन है?
उत्तर: राणो जी सिंधिया
5.अफ्रीकन महाद्वीप के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा लहराने वालेहिमांशु राय किस जिले के हैं?
उत्तर: इंदौर
6.हाल ही में विश्व शतरंज दिवस कब मनाया गया?
उत्तर: 20 जुलाई
7.2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी कौन करेगा?
उत्तर: लॉस एंजिल्स
8.किसने "द रेजिलिएंट एंटरप्रेन्योर: स्ट्रैटेजीज टू सेट अप फॉर सक्सेस" नामक पुस्तक लिखी है?
उत्तर: धृति शाह
MP Daily Current Affairs 19 July 2022: यहां पढ़ें 19 जुलाई के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
9.हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग का नया सदस्य कौन बना है?
उत्तर: राज शुक्ला
10.सेबी के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसने पदभार संभाला है?
उत्तर: प्रमोद राव