निर्वाचन आयोग ने अपडेट की MP की मतदाता सूची, प्रदेश में बढ़ गए इतने वोटर्स
Advertisement

निर्वाचन आयोग ने अपडेट की MP की मतदाता सूची, प्रदेश में बढ़ गए इतने वोटर्स

मध्य प्रदेश में मतदाता सूची को अपडेट किया गया है. जिसके बाद प्रदेश में मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है. 

मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग

भोपालः मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में मतदाता सूची अपडेट करने का काम शुरू किया था. जिसमें 1 जनवरी 2022 को 18 साल के चुके नागरिकों को भी मतदाता सूची में जोड़ा गया है. निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है, जिसके बाद प्रदेश में मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है. 

5 लाख से ज्यादा मतदाता बढ़ गए  
निर्वाचन आयोग की तरफ से बताया कि नई मतदाता सूची में मध्य प्रदेश में 5 लाख 23 हजार मतदाता बढ़ गए हैं. इस साल 11 लाख 30 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं. जिसमें 6 लाख 30 हजार मतदाताओं के नाम स्थान परिवर्तन और दोहरे रजिस्ट्रेशन के बाद हटा दिए गए हैं. इस मतदाता सूची का प्रकाशन 1 जनवरी 2022 के आधार पर किया गया है. इसके अलावा पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं. 

अब ऐसी ही प्रदेश में मतदाताओं स्थिति 
नई मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अब प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 36 लाख 17 हजार 266 हो गई है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 70 लाख 89 हजार 621 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 58 लाख 26 हजार 293 हो गई है. इसके अलावा प्रदेश में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1352 है. जबकि सर्विस मतदाताओं की संख्या 76229 है हो गई है. प्रदेश में अब 64634 मतदान केंद्र होंगे. 

दरअसल, मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त हो चुके हैं. फिलहाल चुनाव को लेकर अभी कोई आहट नहीं दिख रही. ऐसे में चुनाव निरस्त करने के बाद निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अपटेड करने का काम शुरू कर दिया था. जिसके बाद अब मतदाता सूची तैयार हो चुकी है. 

ये भी पढ़ेंः PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर नरोत्तम मिश्रा को आई साजिश की बू, जानिए क्या बोले?

WATCH LIVE TV

Trending news