MP पंचायत चुनाव: BJP ने चला बड़ा दांव, इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1190146

MP पंचायत चुनाव: BJP ने चला बड़ा दांव, इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

भाजपा ने पंचायत चुनाव की तैयारी करते हुए कुछ नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल: राज्य में निकाय चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश की दोनों मुख्‍य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. अब भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव संचालन समिति बनाई है. पार्टी ने पंचायत चुनाव संचालन समिति की कमान प्रदेश भाजपा महासचिव कविता पाटीदार को दी है. 

अरुण यादव को लेकर MP कांग्रेस का बड़ा फैसला, संगठन में हुआ ये बदलाव

इन नेताओं को मिली जिम्‍मेदारी
पंचायत चुनाव (Madhya Pradesh Panchayat Elections) संचालन समिति में कविता पाटीदार (संयोजक), रणवीर सिंह रावत, हरिशंकर खटीक, भगवानदास सबनानी, शरदेन्दू तिवारी, मुकेश सिंह चतुर्वेदी, कांतदेव सिंह, जीतू जिराती, महेन्द्र सिंह सिसौदिया, कमल पटेल, अरविन्द भदौरिया, गोविन्द सिंह राजपूत, भारत सिंह कुशवाहा, रामखेलावन पटेल, बंशीलाल गुर्जर, आशीष दुबे, ललिता यादव, उदय प्रताप सिंह, संपतिया उइके, ज्ञानेश्वर पाटील, रामपाल सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, जालम सिंह पटेल, संजय पाठक, पारस जैन, यशपाल सिसौदिया, रामेश्वर शर्मा, विजयपाल सिंह, नागरसिंह चौहान, पर्वतलाल अहिरवार, दर्शन सिंह चौधरी, तोरण सिंह दांगी, मालती मोहन पटेल, हमीर पटेल, मिथलेश प्यासी, नरेन्द्रसिंह राजपूत, संतोष सिंह ठाकुर, विवेक पालीवाल, रामकरण भावर एवं शंभू सिंह भाटी शामिल हैं.

बता दें कि  राज्य चुनाव आयोग ने तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने का ऐलान किया है. आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए कलेक्टरों से चुनाव के लिए सुझाव मांगे हैं. बता दें कि राज्य चुनाव आयोग ने सभी कलेक्टरों से 20 मई तक जानकारी मांगी है. राज्य चुनाव आयोग ने कलेक्टरों को एक दिन में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव कराने को कहा है. आयोग का कहना है कि नए परिसीमन 2020 के अनुसार यदि जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन क्षेत्र एक से अधिक विकास खंड में आता है तो जिले में चुनाव चरणबद्ध तरीके से होंगे, ऐसे में ये सुनिश्चित किया जाए कि जिला पंचायत का चुनाव एक ही तारीख को हो, ताकि कोई भ्रम न हो.

Trending news