march monthly horoscope 2023: अब से कुछ देर बाद मार्च महीने की शुरुआत होने वाली है. मार्च का महीना मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है. आइए जानते हैं मासिक राशिफल...
Trending Photos
march monthly horoscope for aries taurus and gemini: अब से कुछ घंटे बाद अंग्रजी कैलेंडर के तीसरे महीने की शुरुआत होने वाली है. मार्च महीने में होली, चैत्र नवरात्रि, राम नवमी समेत कई प्रमुख त्यौहार पड़ रहे हैं. इसके अलावा इस महीने कई प्रमुख ग्रह नक्षत्र अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं. जिसका असर हमारी राशियों पर पड़ेगा. ऐसे में यदि आपका आपके परिवरा में किसी का मेष, वृष अथवा मिथुन राशि किसी का है तो आइए जानते हैं इन राशि वालों के मार्च का महीना कैसा रहने वाला है. पढ़िए (monthly rashifal) मासिक राशिफल...
मेषः मेष राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना मध्य रूप से लाभदायी रहने वाला है. इस माह आप धीरे-धीरे अपनी पुरानी समस्याओं से निजात पा सकते हैं. यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी में है तो फैसला आपके पश्र में आएगा. वहीं इस राशि के विद्यार्थी वर्ग को महीने के मध्य तक कोई खुशखभरी सुनने को मिल सकती है. लवपार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेगी. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. कुल मिलाकर यह महीना आपके लिए बहुत लाभदायक रहने वाला है.
वृषः वृष राशि के जातकों को इस माह बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वाणी पर संयम बरतें. नौकरीपेशा लोग ऑफिस के कार्यों को लेकर परेशान रहेंगे. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. मार्च माह के मध्य में आप मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को करियर पर फोकस करने की आवश्यकता है. माह के मध्य में व्यवसाय को लेकर किया गया निवेश लाभदायक होगा.
मिथुनः मिथुन राशि को मार्च महीने के शुरुआत में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में अधिकारियों के सहयोग से प्रमोशन हो सकता है. भूमि-भवन संबंधित लेनदेन के लिए यह महीना शुभ है. महीने के अंत तक परिवार में धार्मिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है. पिता के सहयोग से कारोबार में लाभ होगा. इस माह इस राशि के अवैवाहिक लोगों के शादी का प्रस्ताव आ सकता है. लंबे समय अधूरा पड़ा हुआ कार्य माह के अंत तक पूरा होगा.
ये भी पढ़ेंः Lal Kitab Upay: जिंदगी से हो गए हैं परेशान, अपनाएं लाल किताब के ये सिद्ध उपाय, तुरंत मिलेगा राहत
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)