मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कुल 5 विधानसभा सीट हैं. यहां फिलहाल 4 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. 2018 से पहले पांचों सीटों पर भाजपा का कब्जा था, लेकिन कांग्रेस ने भाजपा को चारों खाने जित करते हुए 4 सीटों पर कब्जा कर लिया.
Trending Photos
MP Assembly Election 2023 Betul Seats: महाराष्ट्र की सीमा से लगा बैतूल जिला वैसे तो राजनीति नजरिए से काफी संतुलित है, लेकिन यहां 2018 में कांग्रेस ने भाजपा की कब्जे वाली पांचों विधानसभा सीटों पर कब्जा कर लिया. अब जिले की 5 में से 4 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. यहां भाजपा सिर्फ 1 सीट पर ही सिमट कर रह गई है. वर्तमान में मुलताई से कांग्रेस के सुखदेव पांसे, आमला से भाजपा डॉ योगेश पंडाग्रे, बैतूल से कांग्रेस के निलय विनोद डागा, घोड़ाडोंगरी से कांग्रेस की ब्रम्हा भलावी और भैंसदेही से कांग्रेस के धरमू सिंह सिरसाम विधायक हैं.
मुलताई में कुल वोटरों की संख्या 212979, महिला वोटरों की संख्या 102324 और पुरुष वोटरों की संख्या 110647 है, आमला में कुल वोटरों की संख्या 207589, महिला वोटरों की संख्या 100178 और पुरुष वोटरों की संख्या 107405 है, बैतूल में कुल वोटरों की संख्या 233506 महिला वोटरों की संख्या 113098 पुरुष वोटरों की संख्या 120390 है, घोड़ाडोंगरी में कुल वोटरों की संख्या 232410 महिला वोटरों की संख्या 114085 पुरुष वोटरों की संख्या 118320 है और भैंसदेही में कुल वोटरों की संख्या 237263 महिला वोटरों की संख्या 116095 और पुरुष वोटरों की संख्या 121158 है.