MP Assembly Election 2023: अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा सीट पिछले कुछ सालों में काफी चर्चाओं में रही है. वर्तमान में यहां से बृजेन्द्र यादव विधायक हैं. बृजेन्द्र लगातार तीन चुनाव जीत चुके हैं. वजह है कि इस सीट पर 2013 से करीब 4 बार चुनाव हो चुके हैं.
Trending Photos
MP Assembly Election: अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा सीट पिछले कुछ सालों में काफी चर्चाओं में रही है. वर्तमान में यहां से बृजेन्द्र यादव विधायक हैं. बृजेन्द्र लगातार तीन चुनाव जीत चुके हैं. वजह है कि इस सीट पर 2013 से करीब 4 बार चुनाव हो चुके हैं. फिर फरवरी 2018 में उपचुनाव, 2018 चुनाव और 2020 में फिर उपचुनाव. मजेदार बात यह है कि आखिरी तीन चुनाव में बृजेन्द्र यादव को जीत मिली. हालांकि, इस दौरान पार्टी जरूर बदली.
मुंगावती विधानसभा सीट 2020 में उस वक्त काफी चर्चा में रही, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ विधायक बृजेन्द्र यादव ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उपचुनाव में बृजेन्द्र सिंह यादव को 83 हजार 153 मत मिले, जबकि कांग्रेस के कन्हईराम लोधी को 61 हजार 684 मत मिले. भाजपा के बृजेन्द्र सिंह ने यह सीट 21 हजार 469 मतों से जीत ली थी. आखिरी चुनाव में 55.20% वोटिंग हुई थी.
वोटर्स और जातिगत आंकड़े
2020 के आंकड़ों के मुताबिक, मुंगावली में कुल 2.02 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं. इसमें करीब एक लाख पुरुष और 0.95 लाख के करीब महिला वोटर्स हैं. मुंगावली विधानसभा क्षेत्र यादव मतदाता बाहुल्य क्षेत्र हैं. इसके अलावा 47 हजार से ज्यादा एससी-एसटी वोट, 18 हजार से ज्यादा लोधी, 9 हजार से ज्यादा कुशवाह, 12 हजार से ज्यादा दांगी, 6 हजार से ज्यादा गुर्जर, 7 हजार से ज्यादा मुस्लिम और 5 हजार से ज्यादा ब्राह्मण वोटर्स भी निर्णायक स्थिति में हैं. इसके अलावा अन्य समाजों के वोट भी 1 से 3 हजार के बीच में हैं जो इस चुनाव के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं.
विधानसभा सीट का इतिहास
1957 में अस्तित्व में आई ग्वालियर संभाग की मुंगावली विधानसभा सीट के कुछ आखिरी चुनावों पर नजर डालें तो हिंदू महासभा ने जीत की शुरुआत की, जन संघ का भी 1972 में कब्जा, उसके बाद 7 बार कांग्रेस, 4 बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां अब तक 15 बार चुनाव हो चुके हैं. साल 2013 के चुनाव में कांग्रेस के महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा ने 20,765 वोटों से जीत दर्ज की. साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह यादव ने 2136 वोटों से जीत दर्ज की. 2020 के उपचुनाव में बृजेन्द्र सिंह बीजेपी के टिकट से जीते.