BJP के राष्ट्रीय महासचिव कोरोना पॉजिटिव, इन लोगों को भी हुआ कोविड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1078549

BJP के राष्ट्रीय महासचिव कोरोना पॉजिटिव, इन लोगों को भी हुआ कोविड

रविवार देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11,253 नए मामले आए हैं. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा और मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल भी संक्रमित हो गए हैं.

BJP के राष्ट्रीय महासचिव कोरोना पॉजिटिव, इन लोगों को भी हुआ कोविड

भोपाल: रविवार देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11,253 नए मामले आए हैं. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा और मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल भी संक्रमित हो गए हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने खुद की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी ट्वीट कर दी है.

ग्वालियर में 488 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है. इनमें सिंधिया समर्थक व बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, JAH की HOD यशोधरा गौर और जिला पंचायत CEO आशीष तिवारी की पत्नी शामिल हैं. 

भोपाल में कोरोना संक्रमण के 1910 नए मामले मिले. इनमें 103 बच्चे और 21 डॉक्टर शामिल हैं. पूर्व मुख्य सचिव आर परशुराम की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

वीडियो देखें: 'मामा' की ताल पर जमकर थिरकीं महिलाएं, देखिए CM शिवराज का Viral Video

प्रदेश में हुआ 8 मौतें
52 जिलों में रविवार को कुल 11,253 नए कोरोना संक्रमित मिले. दुखद बात ये है कि बीते 24 घंटों में 8 लोगों की जान महामारी के कारण चली गई. इसमें इंदौर-भोपाल के 2-2, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और खरगोन के 1-1 मरीज शामिल हैं. रविवार को प्रदेश में कुल 5497 रिकवर हुए, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 67,136 पहुंच गई है.

बड़े जिलों में नए संक्रमित
भोपाल में 1910, इंदौर में 3372, जबलपुर में 910, ग्वालियर में 488, उज्जैन में 196,  सागर में 264, छिंदवाड़ा में 85 नए मामले सामने आए हैं. वहीं रीवा में 118, दतिया में 158, खंडवा में 179, रतलाम में 137 और शहडोल में 209 लोगों में संक्रमण की पुष्टी हुई है.

WATCH LIVE TV

Trending news